दुनिया भर के बिजनेस, शेयर बाजार , crude oil पर कोरोना के Omicron variant का effect क्या होगा!
शेयर बाजार और क्रूड ऑयल के साथ दुनिया की अर्थव्यवस्था पर Omicron वेरिएंट का क्या असर होगा. कोरोना के नए वेरिएंट Omicron वायरस की खबरें के पश्चात भारी बिकवाली देखी गई, सोमवार को बाजार खुलने के बाद यह लगने लगा यह बिकवाली थम जाएगी, लेकिन बाजार में डर बना हुआ है,जिसके बाद हांगकांग ग्लोबल स्टॉक एवं crude की price लगातार गिर रही हैं जिसका असर अन्य संस्थानों में देखा गया जिनमें से एशिया पेसिफिक एवं यूरोप के stock market में भी जो गिरावट आई है, वह भी शामिल है, 1% की गिरावट Dow futures में एवं तेल की प्राइस में 2% की गिरावट देखी गई थी, इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक देशों ने नए वेरिएंट के विषय में जानकारी दी! एवं यात्राओं पर संशोधित नियमों को लागू करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए हैं, फिलहाल अमेरिका की नामी-गिरामी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मोर्डेना ने इसमें और अधिक निराशा लोगों में व्याप्त कर दी, क्योंकि इस company के सीईओ स्टीफन बंसेल की वार्निंग के बाद बहुत सारे महत्वपूर्ण लोगों का मूड खराब हो गया,क्योंकि इस कंपनी के सीईओ के द्वारा यह स्टेटमेंट आया है कि, वर्तमान स्थिति ...