रोहित शेट्टी का द क्विंट इंटरव्यू, रोहित शेट्टी का धमाकेदार जवाब Rohit Shetty interview the quint

Interview Rohit Shetty or the quint news ka mamla kya hai.


Rohit Shetty interview the quint-द क्विंट की पत्रकार अबीरा धर ने हाल ही में रोहित शेट्टी से हुए अपने इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से अच्छे मुसलमान और बुरे मुसलमान पर सवाल पूछा एवं खलनायक की भूमिका में मुसलमान ही क्यों दिखाया गया, इससे संबंधित सवाल पूछा गया तो रोहित शेट्टी ने इसका जवाब अपने बेहद ही अच्छे तरीके से दिया!


हाल ही में रिलीज हुई रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन सफलता प्राप्त कर रही है, यह पहली फिल्म है, कोविड-19 के बाद आज जिसने इतनी अच्छी ओपनिंग भारतीय सिनेमा को बूस्ट देने का काम किया है, जिन सिनेमाघरों से दर्शक पिछले 2 साल के लगभग समय से दूर रहे हैं, उन्हें बेहद ही मनोरंजक फिल्म देखने को मिली है, लेकिन इस फिल्म के बारे में अनेकों अच्छी बातें आपको सुनने को मिल रही होंगी, लेकिन हाल है कि दोनों में एक न्यूज़ साइट द क्विंट को इंटरव्यू देते हुए, रोहित शेट्टी ने पत्रकार का सवाल इतने बेहतरीन अंदाज से दिया इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है!


क्या है- द क्विंट और रोहित शेट्टी की इंटरव्यू का मामला


द क्विंट के पत्रकार अबीरा धर ने अपने सवाल को पूछते हुए, यह कहा कि आपने इस फिल्म में अच्छे मुसलमान और बुरे मुसलमान के बारे में एक सब्जेक्ट दिखाया है, व इसमें जो आपने नेगेटिव और खलनायक की भूमिका में किरदार दिखाया हैस वह मुस्लिम ही क्यों है,इस पर रोहित शेट्टी ने कहा कि, मैंने इससे पहले भी तीन फिल्में बनाई हैं- इसमें सिंघम फर्स्ट में जो किरदार खलनायक भूमिका में दर्शाया गया, वह जयकांत शिकरे वह एक मराठी हिंदू था, इसके बाद दूसरी फिल्म मैं दर्शाया गया खलनायक भी हिंदू बाबा था, एवम् तीसरी फिल्म में दिखाया गया खलनायक की भूमिका में किरदार दुर्वा रानाडे हिंदू ही था, तब किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं हुई, अब कोई पाकिस्तानी लश्कर आतंकवादी की भूमिका में किसी किरदार को दर्शाया जाना है तो, आप बताइए उसे हम किस प्रकार से दर्शाएगे, लोग बकवास की मानसिकता के शिकार हो चुके हैं, वह चाहे जो विवाद खड़ा करना चाहते हैं, मैंने इस बारे में इस तरीके से कभी नहीं सोचा एवं ना ही मैं हिंदू और मुसलमान के बीच में कोई अंतर रखते हुए मुवी बनाता हूं। 


इससे आगे पुलिस की भूमिका पर भी उन्होंने कहा कि पुलिस के लोग बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं, हर समय ये लोग समाज के लिए बेहतर कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं! एक दिन अगर आप फोन मिलाएं सो नंबर पर एवं सामने से जवाब आपको नहीं मिले या कोई आपका फोन अटेंड नहीं करें, तो सोचिए क्या कुछ हो सकता है!इसलिए यह कहना कि पुलिस अपना काम सही तरीके से नहीं करती यह बिल्कुल गलत है!


पत्रकारों की भूमिका और आज का परिवेश।


आज के समय में पत्रकार अपनी वास्तविक भूमिका को भूल चुके हैं। जब किसी बारे में उन्हें कोई न्यूज़ और इंटरव्यू दिखाना होता है तो, चीजों के बारे में वास्तविक तौर पर दिखाने से ज्यादा उसे सनसनीखेज और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कुछ न कुछ प्रयोग करते रहते हैं, उनकी इस प्रकार के व्यवहार से चाहे सामाजिक सामंजस्य पर कुछ भी प्रभाव पड़ता हो, वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी को नहीं समझते हैं!आज के समय में बहुत सारे पत्रकार अपनी खबरों में हिंदू और मुसलमान को एक दूसरे के सामने विरोधी की तरह दर्शाते हैं, व इस प्रकार की न्यूज़ ज्यादा से ज्यादा दिखाने की कोशिश करते हैं। जिससे कि उनकी न्यूज़ ज्यादा सनसनीखेज हो, लेकिन इससे सामाजिक सामंजस्य  को जो नुकसान हुआ है, वह पूरा समाज एवम् देश के लोग आपस में विचारों में मतभेद के रूप में देखते हैं।

मोदी सरकार और हिंदुत्व पर मीडिया का एक वर्ग बहुत बुरी मानसिकता रखता है!

आज भारत में कुछ एक ऐसे चैनल्स और पत्रकार हो चुके हैं, जिन्हें हिंदू धर्म का विरोध करना और इसके बारे में नकारात्मकता फैलाना मूल प्रोपेगेंडा बन गया है! एवं यह सब करते हुए अपनी जिम्मेदारी और सामाजिक सामंजस्य को वह ताक पर रखे हुए हैं। एवं ऐसा सच दुनिया के सामने रखना चाहते हैं, जिसमें वह केंद्र की सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं, वह ऐसी खबरों को दिखाते हैं की, विश्व भर में हिंदू धर्म के प्रति लोगों का विचार नकारात्मक हो जाए, ऐसे लोगों को ना ही तो देश के प्रति कोई जिम्मेदारी दिखती है! नहीं अपने अंतरात्मा के प्रति, क्योंकि यह लोग बिना कोई सोचे समझे हर प्रकार के सवाल पूछ लेते हैं, चाहे उनका असर समाज पर कैसा ही क्यों ना हो!

 Image credit to the quint and Rohit Shetty

Teg:-

#rohit_shetty_interview #rohit_shetty_movies #interview_interview_with_rohit_shetty
#rohit_shetty_interview_in_hindi
#quint_interview_rohit_shetty
#exclusive_interviews_Rohit

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।