भारत सरकार की रिजर्व बैंक के क्रिप्टो करेंसी, क्रिप्टो कॉइन कैसा होगा!


रिजर्व बैंक क्रिप्टोकरंसी ,क्रिप्टो कॉइन के बारे में जानकारी!भारत में क्रिप्टो करेंसी बिल क्या है,एवं कानून क्या है!रिजर्व बैंक का क्रिप्टो कॉइन आने वाला है!


क्रिप्टो करेंसी के बारे में भारत में बहुत समय से अनेकों बातें चल रही है, रिजर्व बैंक ने इस बारे में कई बार अपने विचार व्यक्त करते हुए देश की जनता को इस बारे में सतर्क किया हैं, लेकिन अब काफी सोच-विचार के बाद सरकार ने यह तय कर लिया है कि, भारत में cryptocurrency पर एक कानून लाया जाएगा, जिससे कि इसके बारे में पूरी तरह से ऐसे नियम बनाए जाएंगे, जिससे कि, देश की जनता के पैसे को सुरक्षित किया जा सके! लेकिन क्रिप्टो कॉइन या क्रिप्टोकरंसी भारत में कभी भी लीगल टेंडर नहीं होंगे, इस बारे में भी सरकार ने बताया है!


न्यूज़ चैनल पर इस बारे में बताने के बाद भारत के वह सारे युवा निवेशक, जिन्होंने क्रिप्टोकरंसी में अपना निवेश कर रखा है, वह बेहद ही चिंतित है कि, उनके निवेश का क्या होगा! बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने इस न्यूज़ को सुनने के पश्चात अपने सारे Crypto कॉइन cryptocurrency को बेच दिया है,और अपने पैसे वापस नहीं खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं!


भारत में क्रिप्टो करेंसी बिल क्या है,एवं कानून क्या है!


cryptocurrency के विषय में भारत सरकार जो कानून बनाने वाली है, उसे ही बिल कहते हैं, एवं आने वाले शीतकालीन सत्र में संसद में इस बिल को प्रस्तुत किया जाएगा, यह बिल शायद दसवें नंबर पर संसद में पेश किया जाएगा, इस बिल में आज की आवश्यकता के अनुसार क्रिप्टो करेंसी के बारे में विस्तृत नियम कायदे होंगे!जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं हो देश के युवाओं को नुकसान नहीं हो, इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने वक्तव्य में देश के लोगों को कई बार बताया है!


रिजर्व बैंक का क्रिप्टो कॉइन आने वाला है!


आज हर जगह क्रिप्टो करेंसी के प्रति लोगों में बहुत सारा आकर्षण है,ऐसे में इसको नजरअंदाज करना किसी भी सरकार और व्यवस्था के लिए आसान नहीं होगा, ऐसे में वह सरकार ने भी निर्णय किया है कि, वह इस विषय में कुछ खास कदम उठाएंगे इसके लिए अभी तक जो भी न्यूज़ सामने आ रही है या ,सुनने को मिल रही है!उसमें यही बताया जा रहा है कि, रिजर्व बैंक अपने खुद का ऐसा एक क्रिप्टो कॉइन पेश करने वाली है, जोकि अन्य प्राइवेट Crypto कॉइन के मुकाबले सेफ होगा व उसमें  निवेश करना भी सुरक्षित होगा!



ऐसे में देश के सभी लोगों को अपने Crypto कॉइन में किए गए निवेश पर फिर से विचार करना चाहिए , जब तक इस बारे में पूरी तरह से सरकार द्वारा स्पष्ट कानून और नियम नहीं बना दी जाए, तब तक अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए सभी को विचार करना चाहिए। क्योंकि पिछले कुछ समय से हर एक व्यक्ति इंटरनेट एवं सोशल मीडिया पर इस बारे में सुनकर हर तरह के कोईन टोकन में निवेश कर रहा है, यह एक लॉटरी जैसा हो गया है, या आप इसे जुए जैसा भी कह सकते हैं! जिसमें लोग करोड़पति बनने की विचार से बिना कुछ समझे इस में निवेश कर रहे थे, लेकिन आने वाले समय में सरकार क्या नियम  बनाएगी,cryptocurrency पर कैसा कानून सरकार लाने वाली है! यह सोच समझकर ही आप अभी फिर से निवेश कर सकते हैं! 


आपने भी अगर cryptocurrency  में investment कर रखा है, तो अपने विचार हमारे साथ साझा जरूर करें!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।