इंसान को पाप व कर्म दंड कैसे मिलता है ! Jivan mein dukh kyon hai.


जीवन में दुख क्यों आते हैं, पाप कर्म क्या होते हैं, किसी के साथ जीवन में गलत व्यवहार क्या होता है! अंतर मन और आत्मा की पीड़ा क्या होती है और उसका प्रभाव क्या है!


हर व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों कर्म करता है और उसे जीवन में कर्म करना ही पड़ते हैं, लेकिन किसी कर्म में पाप क्या है, और पुण्य क्या है- इसके बारे में अलग-अलग धारणाएं हो सकती है,लेकिन अधिकतर लोगों को अपने ऐसे कर्मों का दंड भुगतना ही होता है! जब वह किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाए ! आज के इस लेख के माध्यम से हम इस विचार पर अपने व्यक्तिगत विचार आपके साथ साझा करना चाहते हैं!

कोई भी कर्म पाप कर्म कब होता है!


जब किसी व्यक्ति या किसी जीव को आप इतना नुकसान पहुंचाते हैं कि, उसके अंतर्मन को ठेस पहुंचती हो, व उसका असर उसको हर क्षण और लंबे समय तक रहता हो, उसकी अंतर्मन में उसकी आत्मा में हर क्षण उसे परेशानी कष्ट एवं दुख महसूस होता हो, आपके द्वारा किसी के साथ भी किया गया व्यवहार हमेशा दया और सहानुभूति से भरा होना चाहिए!

कैसे तय करें पाप क्या है, हम क्या कर रहे हैं!


आप अपने दैनिक जीवन में जितने भी काम करते हैं, उसमें आप हर पल हर क्षण यह तय नहीं कर सकते कि क्या आप कर रहे हैं, व पाप है या पुण्य है-जीवन के हर करम में पाप छुपा हुआ है, परंतु आपने जो कर्म किया है! वह कैसा है, तो इसका आंकलन करने का कोई विशेष पैमाना नहीं होता है! इसके लिए आप इस का निर्णय ईश्वर ने हर एक व्यक्ति के मन में अपना अंश दिया है, जब भी आप कोई भी कर्म करते हैं तो, आपका अंतर्मन जानता है कि, आप जो कर रहे हैं, वह कर्म कैसा है, उसका प्रभाव कैसा है, इसलिए हमेशा अपने अंतर्मन से ही तय करें कि, आप जो कर रहे हैं! क्या वह सही हैं, एवं इसका किसी अन्य व्यक्ति के जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि अपने हित के साथ दूसरे का हित भी देखना आवश्यक होता है!

आत्मा की पीड़ा और आत्मानुभूति का प्रभाव कैसा होता है!


जब भी आप किसी के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं! किसी का दिल जीत लेते हैं, एवं किसी के लिए ऐसा कर्म करते हैं, जिससे कि उसके जीवन में विशेष प्रभाव पड़ता हो ,तो उसका अंतर्मन उसकी आत्मानुभूति आपको आशीर्वाद और शुभकामनाएं देती है, जिससे कि आपके जीवन में मंगलमय प्रभाव उत्पन्न होते हैं! आपको आपके कर्मों के अच्छे फल प्राप्त होते हैं, लेकिन वही जब भी आप किसी के साथ बुरा व्यवहार करते हैं, एवं उस व्यवहार के कारण या आपके द्वारा किए गए कर्म के कारण किसी के जिंदगी में हर पल का दुख उत्पन्न होता हो पीड़ा उत्पन्न होती हो, व  उसके लिए हर पल अपनी आत्मा से आपको उसका जिम्मेदार मानता हो एवम् अपनी आत्मा से आपको गाली देता हो आप के प्रति नकारात्मक सोच रखता हो, तो याद रखें उसका प्रभाव भी आपके जीवन में कष्टदायक प्रभाव उत्पन्न करता है! एवं आपने कोई ऐसा करम कर दिया है, जिससे कि वह हर पल भयभीत रहता है और दुखी रहता है, तो उसका प्रभाव अधिक कारगर रूप से जीवन में प्रभाव डालता है!

किसी के जीवन में भी अन्याय पूर्ण कर्म करके दुख के भाव उत्पन्न करना, धन को पाने की लालसा में इंसानियत को नजरअंदाज करना, कभी भी फलदाई नहीं होता है! अगर आपने ऐसा कोई पाप कर्म किया है, जिससे उस व्यक्ति की जिंदगी पूरी तरीके से तबाह हो चुकी है या उसकी सोच में आपने ऐसा दुख उत्पन्न कर दिया है, जिससे कि उसे बहुत गहरा धक्का लगा हो एवं इसका अंदाजा आप इस प्रकार से लगा सकते हैं कि, जो आपने कर्म किया है, वह आपसे गलत हो गया है, और आपके जीवन में हो रहे बुरे प्रभाव और दुख का कारण आपके द्वारा किए गए कर्म ही है तो आपको अपने कर्मों पर विचार करना चाहिए! और इसके लिए किसी व्यक्ति का गरीब होना या अमीर होना आवश्यक नहीं है, क्योंकि आत्मा हर एक इंसान के अंदर है!

अपने पाप बुरे कर्मों का प्रायश्चित कैसे करें!


आप अगर सही मायने में यह समझने लग जाते हैं कि, आपके द्वारा किया गया कर्म बहुत बड़ी गलती है और आपको ऐसा नहीं करना चाहिए तो, आपने जिस व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया है, उससे अपने कर्म के लिए क्षमा मांगीये एवं अपनी सोच और जीवन में यह पूर्ण रूप से निश्चित कीजिए और यह प्रण कीजिए कि अपने जीवन में आप दोबारा ऐसा कर्म नहीं करेंगे,जिससे कि किसी के जीवन में भय और दुख व्यापक होता हो एवं किसी की जिंदगी का नाश होता हो। तो इस विचार को आप गंभीरता से लीजिएगा।

अगर आपको लगता है कि, यह विचार लोगों तक पहुंचना चाहिए ताकि लोग अपने जीवन में सत्कर्म कर सकें ,तो इसे जरूर आप व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सभी जानने वाले लोगों तक शेयर कीजिए!

यह एक प्रयास है, अब तक इस विचार को पहुंचाने का आप भी अगर इस संबंध में कोई विचार रखते हैं तो हमारे साथ साझा कर सकते हैं, आपको प्रस्तुत विचार कैसा लगा यह भी आपको जरूर हमें बताइएगा!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।