मोबाइल से अपना खाता नकल कैसे देखें। Apna khata per nakal kaise dekhen.

Jameen ka record apna khata per kaise dekhen. Mobile se jamabandi kaise nikaalen. Apna khata per mobile se a record kaise dekhen. Jameen ke kagaj online kaise dekhen.


सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र में अपना खाता https://apnakhata.raj.nic.in/ वेबसाइट पर जाइए,


यहां पर आप नीचे की तरफ मोबाइल की स्क्रीन को स्क्रोल कीजिए, नीचे की तरफ आपको राज्य के सभी जिलों का नक्शा देखने को मिलेगा!


यहां इस नक्शे में दिए गए अलग-अलग जिलों मैं जिस जिले पर आप अपने जमीन का रिकॉर्ड या नकल देखना चाहते हैं, उस पर आप क्लिक करें या ,ऊपर जो जिला चुने का ऑप्शन दिया गया है, उसमें अपने जिले को सेलेक्ट करें।

यहां पर आप अपनी तहसील का चुनाव के लिए जिस तहसील में आप की जमीन है, उस पर आप क्लिक करें!



आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग हलकों के नाम आपको दिखाई दे रहे होंगे, इनमें से जिस हल्के में आप की जमीन है ,उसका आप चयन करें इसके लिए आप अपने गांव तहसील का सही प्रकार से चुनाव करें।

अब आपकी स्क्रीन पर आपको आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक का पता, आवेदक का पिन कोड,इत्यादि ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे, इसमें आपको निचे की तरफ -खाता से ,खसरा से, नाम से और Grn  से इत्यादि ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे, इसमें आप जिस नाम से जमीन का रिकॉर्ड देखना चाहते हैं, वह नाम डाल सकते हैं, या आप अपने खेत का खसरा नंबर भी यहां पर डालकर ,आगे दिया गया ऑप्शन चयन करें, पर क्लिक करें तो आपको आगे का रिकॉर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा!

खसरा नंबर डालने के लिए आप खसरा चुने पर जब भी क्लिक करेंगे, तब आपको यहां पर अलग-अलग खसरे के नंबर दिखाई देंगे, जिस खसरे में आप की जमीन एवं आपका खेत है, उस पर आप क्लिक करें।
यहां पर अब आपको अपने खेत और जमीन की संक्षिप्त जानकारी दर्शाई गई है, एवम् जमीन का प्रकार की आप की जमीन बरानी है या सिंचित है, यह भी आपको यहां पर दिखाया गया है,इसके नीचे आपको जो ऑप्शन मिल रहा है- नकल सूचनार्थ -व- दूसरा ऑप्शन है!  खसरा मैप सहित- नकल इनमें जो भी ऑप्शन आपको उचित लगता है, उस पर आप क्लिक कर कर अपनी जमीन के रिकॉर्ड के कागज की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं!




 

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।