बाहुबली फिल्म के ऐसे सीन कौन से हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया! How to make super hit movie.
image credit to Dharma Productions & AA Films |
बाहुबली फिल्म के बेस्ट सीन के बारे में जानकारी! Superhit movie kaise banti hai,
हमारे देश में बॉलीवुड में अनेकों फिल्में बनती रहती है लेकिन पिछले 10 वर्षों में साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया है वह चाहे एक्शन का मामला हो या डायरेक्शन का आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर बॉलीवुड फिल्म के मुकाबले साउथ की फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस और कहानियों को ज्यादा पसंद किया जाता है ऐसे ही फिल्मों में एक फिल्म जो जो पूरी दुनिया में पसंद की गई जिस फिल्म में देश का सर विश्व स्तर पर विचार किया वह फिल्म थी बाहुबली और बाहुबली 2 आज इस पोस्ट के माध्यम से हम यह जानेंगे कि इन दोनों फिल्मों में कौन से वह दृश्य थे जिन्होंने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है और फिल्म को इतनी पसंद की जाने के पीछे क्या कारण थे!
बाहुबली द बिगिनिंग का पहला जबरदस्त सीन,
बाहुबली फिल्म के शुरुआत में राजमाता शिवगामी देवी अपने पोते महेंद्र बाहुबली को बचाते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देती है इस दृश्य को दिखाने के लिए जिस प्रकार से राजमाता शिवगामी देवी ने उस बच्चे को अपने हाथ में उठाते हुए अपने पूरे शरीर को पानी में डुबाया यह एक ऐसा दृश्य था जो फिल्म की शुरुआत से ही दर्शकों के जेहन में गहरा प्रभाव डालता है
महेंद्र बाहुबली द्वारा लोगों को बचाने के लिए मूर्ति की रस्सी को अकेले ही खींचना!
जब महेंद्र बाहुबली महेशमती साम्राज्य के महल में दाखिल होता है तो उस समय भल्लाल देव की मूर्ति स्थापना का दृश्य दिखा जाता है इस दृश्य में जब मजदूरों द्वारा हाथ से रस्सी छूट जाती है तो काफी लोगों के मरने की संभावना मूर्ति के उनके ऊपर गिरने से होती है लेकिन ऐसे में एंट्री होती है फिल्म की हीरो की और वह अपने शरीर ताकत से अकेले ही उस रस्सी को खींचकर मूर्ति को गिरने से बचा लेता है और जिस प्रकार से मजदूर बाहुबली को देखकर बाहुबली बाहुबली शब्द पुकारता है उसके बाद पूरे महल के प्रांगण में जितने भी जनता के लोग उपस्थित होते हैं वह सभी जिस प्रकार से इस शब्द के सुनने के पश्चात रिएक्शन देते हैं वह दृश्य बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है!
तीसरा दृश्य
जब महेंद्र बाहुबली अपने मां को बचाकर महल से रथ पर लेकर रवाना होता है तब सैनिकों द्वारा उसे पकड़ लिया जाता है जिसके पश्चात Bahubali होश में आता है तो वह उसकी मां का अपमान करने वाले का गर्दन काटता है ,और कटप्पा घुटनों पर खड़े होकर बाहुबली का पैर अपने सर पर रखते हैं यह दृश्य बहुत ही शानदार तरीके से दर्शाया गया है जो इस फिल्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीन है
चौथा दृश्य
जब बाहुबली अपनी मां जो उसे पालती है, उसके लिए परेशानी नहीं हो इसलिए, शिवलिंग को उठाकर चलता है, उस समय बैकग्राउंड स्कोर के रूप में " कौन है वो कौन है, कहां से वो आया, चारों दिशाओं में तेज सा वो छाया, जिसकी भुजाएं बदले दिशाएं" इसके साथ ही शिव तांडव स्त्रोत की पंक्तियां भी गाई जाती हैं, जिससे कि यह दृश्य अति सुंदर और बहुत ही शानदार बन जाता है ,जो की आज तक भुलाए नहीं भूला जा सकता!
पांचवां सीन
युद्ध भूमि का है, जब बाहुबली अपने सैनिकों को मोटिवेट करता है, और फिल्म के खलनायक कालकेय को मारता है, युद्ध भूमि का यह संपूर्ण दृश्य जब से शुरू होता है, यह संपूर्ण युद्ध जिस प्रकार से प्रस्तुत किया गया है, वह फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली के दिमाग और क्रिएटिविटी का एक बहुत ही शानदार उदाहरण है, अन्यथा हमने आज तक बहुत सारी ऐसी फिल्में देखी हैं, जिनमें युद्ध का दृश्य दिखाया गया है। लेकिन युद्ध के दृश्य में नयापन और बैकग्राउंड स्कोर के साथ किरदारों का अभिनय इत्यादि सब कुछ मिलकर ही एक शानदार दृश्य बनाते हैं, जो कि लंबे समय तक लोगों के जेहन में अपना प्रभाव छोड़ सके ! इसके लिए आप ऐसा समझ सकते हैं कि, आने वाले समय में युद्ध के दृश्यों के लिए हॉलीवुड की फिल्मों में भी एसएस राजामौली को डिमांड किया जाएगा! यानी कि बुलाया जाएगा।
इस लेख के माध्यम से आपको यह तो मालूम ही हो चुका होगा कि, एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए किस प्रकार के डायरेक्शन और सीन की क्रिएटिविटी होनी चाहिए, एक बहुत ही अच्छा दृश्य प्रस्तुत करने के लिए छोटी से छोटी बारीकी को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए! सिर्फ पैसा लगाने से मुवी नहीं बनती हैं, मुवी बनती है, कहानी के बेहद ही शानदार प्रस्तुतीकरण से, जब तक स्टोरी का पूरी तरीके से प्रस्तुतीकरण नहीं हो पाता तब तक कहानी का भाव लोगों तक नहीं पहुंचता! इसलिए डायरेक्ट एक ऐसा व्यक्ति होता है,जो कहानी को वास्तविकता में जीवंत करता है, ऐसा ही कुछ हुआ एक अन्य फिल्म के साथ जिसका नाम केजीएफ है, इस मूवी ने भी सफलता के झंडे गाड़ दिए थे, खैर वो चर्चा फिर कभी- अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, इस लेख में आपको कुछ भी अच्छी बात लगी हो तो, आप कमेंट सेक्शन में अपने विचार हमारे साथ सदा जरूर करें,आप हमें बताएं कि बाहुबली 2 "द कंक्लूजन" मैं आपको कौन से दृश्य बहुत ही अच्छे लगे, जो कि इस फिल्म को सुपरहिट बनाने में सहायक थे।
Comments
Post a Comment