ओलंपिक चैम्पियन लवलीना के उत्पीड़न के आरोप के बाद खेल मंत्रालय जागा अब जल्दबाज़ी में एक्शन. CWG 2022 Lovlina Borgohain

CWG 2022 Lovlina Borgohain latest. Today news update. भारत की गोल्ड मेडलिस्ट स्टार और जबरदस्त बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने अपने साथ हो रहे हरासमेंट के बारे में ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा, उसके बाद उनकी शिकायत परेशानी दूर करने के लिए खेल मंत्रालय अब जाकर जागा है. परंतु इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खेल क्षेत्र में खिलाड़ियों की हो रही अनदेखी के बारे में छवि पर नकारात्मक असर पड़ा है. जहां अन्य देशों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए. उनके ट्रेनिंग करने के लिए उनको सभी प्रकार की सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाती है. ताकि वह अपने देश के लिए मैडम ला सके दुनिया में नाम कर सके. लेकिन अपने यहां सारा मामला कुछ अलग ही है. अच्छे-अच्छे खिलाड़ी भारतीय खेल व खिलाड़ी राजनीति के शिकार हो जाते. जिसका ताजा उदाहरण अभी लवलीना ने अपने पोस्ट के माध्यम से देश के सामने रखा है.उनकि कोच को अब जाकर मिला कॉमनवेल्थ गेम्स का एक्रीडिटेशन क्योंकि बॉक्सर लवलीना ने अपनी परेशानी व मानसिक उत्पीड़ने का दावा किया. तब जाके मिला एक्रीडिटेशन. लवलीना ने इस के बारे में सब लोगों को ट्वीटर पर पोस्ट...