Lovlina boragohen ko sarakaar ne kya inaam diya hai!
लवलीना बोरगोहेन को सरकार ने क्या पुरस्कार दिया /मिला है!
लवलीना के ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अब देश में उनको अनेकों शुभकामनाएं व पुरस्कार मिल रहे है! इनमें से असम सरकार ने लवलीना बोरगोहेन के भारत अपने गांव लौटने से पहले उनके गांव तक जाने वाली कच्ची सड़क को सड़क जल्दी से पूरा बनाने का निर्णय लिया है,इस गांव के सभी लोग लवलीना बोरगोहेन के पदक का पक्का होने के कारण खुश हैं! और लवलीना से आशा करते हैं, कि वह भारत अपने देश स्वर्ण पदक जीतकर लौटे!
यानी असम सरकार का यह पुरस्कार लवलीना के पूरे गांव को मिलने वाला है!गोलाघाट के पास उनके गांव बारामुखिया में बहुत समय से इस सड़क को बनाने की मांग की जाती रही है, परंतु अब तक यहां पर यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है,इस कच्चे मार्ग की लंबाई लगभग
3.5 कीलोमीटर बताई जा रही है, जिसको पूरा करना आज असम सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है! जिसका काम अब बहुत जोर शोर से चल रहा है, यहां तक कि औवरटाइम लगाकर भी इस कार्य को तेजी से जारी रखा है!
इस कच्ची सड़क के कारण बहुत बार ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है, खासकर जब किसी बीमार मरीज को अस्पताल तक ले जाना हो तो इसमें देरी हो जाती है, इस कच्ची सड़क पर पानी भर जाने के कारण तो अधिक परेशानी होती है, इस सड़क को बनाने हेतु पहले भी प्रयास किए गए हैं, लेकिन Lovlina के Tokyo Olympic medal जीतने के बाद अब यह कार्य प्राथमिकताओं से जल्दी सरकार पूरा करना चाहती है!
लवलीना बोरगोहेन के गांव के लोग बताते हैं, कि हमारे गांव में मुख्य समस्याओं में रोड का ना होना महत्वपूर्ण समस्या है! इसके अलावा इस काम में अच्छा अस्पताल नहीं है, इसलिए मरीज को जिला अस्पताल या शहर के किसी अस्पताल में ले जाना पड़ता है, इसके अलावा भी गांव में पीने के पानी की यहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं है! तो अब गांवके लोग आशा करते हैं, कि सरकार उनके गांवपर ध्यान देगी और Lovlina के ओलंपिक में 1 पदक पक्का हो जाने पर बहुत ही खुशी और हर्षोल्लास का माहौल है! गांव के लोग Lovlina के इस प्रदर्शन पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस करते हैं, और गांवकी बेटी लवलीना बोरगोहेन के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं!
Comments
Post a Comment