3 उपाय करें,घर से बाहर जाते समय, किसी शुभ कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए !


घर से बाहर किसी शुभ कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए !

कई बार हमारे जीवन में कुछ ऐसे जरूरी व शुभ कार्य होते हैं, जिनमें हम यह चाहते हैं,कि हमें उन में सफलता प्राप्त हो. ऐसे ही शुभ कार्यों को पूर्ण करने के लिए, किसी भी कार्य पर जाने से पहले और किसी शुभ कार्य में आप सफल हो,इसके लिए आप यह तीन काम 3 उपाय जरूर करें !


(1)गणेश जी का सुमिरन करें. घर से बाहर निकलने से पहले श्री गणेशाय नमः का जाप करें एवम घर से बाहर निकलने तक इसे जारी रखें, घर से बाहर निकलकर गणेश जी को हाथ जोड़कर प्रणाम करें! अपने शुभ कार्य में आप सफल हो इसके लिए मन ही मन प्रार्थना करें!



(2)घर से बाहर निकलने के पश्चात सबसे पहले या शुभ कार्य को शुरू करने से पहले,आप किसी भी गाय या बैल को खाने के लिए कुछ दें, जैसे कि हरा चारा,रोटी या गुड और आप कहीं ऐसी जगह है! जहां आपको यह वस्तुएं उपलब्ध नहीं है, तो आप किसी प्रकार का फल या अन्य कोई अच्छी वस्तु भी दे सकते हैं, खाने के लिए!



(3)खुद को प्रसन्न रखे क्रोध और खिन्नता को खुद पर हावी न होने दें!


जब भी आप किसी कार्य के लिए जा रहे हैं, तो आप उस कार्य में असफलता के लिए आपके मन में भय की मंशा रह सकती है ,या ऐसा भी हो सकता है,कि आपके मन में किसी प्रकार का कोई अन्य भाव भी आए, इसके साथ घर वालों के साथ किसी कारण परेशानी व गुस्सा भी हो सकती है,तो आप हमेशा याद रखें ,कि आपके जीवन में जो कोई कुछ हो रहा है, उस कार्य को आप अपनी जिद एवं अपने तरीके से नहीं करवा सकते, अतः इससे आपकी आत्मशक्ति का प्रभाव कम ना हो, इसलिए चिंताओं के बारे में विचार छोड़कर खुद की सोच को सकारात्मक व अच्छी रखें, साथ ही आप अपने आप को प्रसन्न रखें और अपने कार्य के लिए निकले!



इन तीनों कार्यों करने परआप पाएंगे कि आप जिस भी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं!उसमें अवश्य ही आपको सफलता और अच्छे प्रभाव प्राप्त होंगे!और आपको अविश्वसनीय सफलताएं प्राप्त होगी , इस उपाय को करने से पहले आपको इस पर पूर्ण विश्वास भी रखना चाहिए ,अन्यथा आप संदेह की दृष्टि से इन उपायों को देखेंगे,तो आपको आपके शुभ कार्य में सफलता मिलेगी यह जरूरी नहीं है! क्योंकि विश्वास हमेशा आवश्यक होता है, चाहे आप जो भी कार्य करें!


Comments

Popular posts from this blog

My image collection free

मानव आँखों के इन खोज: वह 50 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे Human Eye: 50 Fascinating Facts You Didn't Know

गटर से निकला 21 लाख का सोना, पुलिस भी हैरान!