1000 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार होगी, आई.आई.टी. मद्रास के छात्रों द्वारा बनाए गए हाइपरलूप की! What is Hyperloop made by IIT Madras


आईआईटी मद्रास टीम अविष्कार द्वारा बनाया गया हाइपरलूप क्या है!

हाइपरलूप एक ऐसा भविष्य का प्रोजेक्ट होगा जो परिवहन में लगने वाले समय को बहुत ज्यादा कम कर देगा ! मुख्य रूप से ये अपनी स्पीड के लिए जाना जाता है,और भारत में जो स्पीड अभी बताई जाती है,

इस वैश्विक महामारी के दौर में आईआईटी मद्रास की टीम आविष्कार के 40 छात्रों ने हाइपरलूप टेक्नोलॉजी के विषय में प्राथमिक सफलताएं अर्जित की है उन्होंने एक सफल हाइपरलूप पॉड के प्रोटोटाइप को विकसित कर लिया है। यह एक फ्यूचरिस्टिक हाई स्पीड टेक्नोलॉजी पर आधारित है! जो‌ कि बहुत कम समय में बहुत दूर के परिवहन को कुछ ही मिनटों में पूरा कर देगी! हाइपरलूप पॉड का की इस टेक्नोलॉजी में 1000 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार होगी!अमेरिका की एयरोस्पेस निर्माता कंपनी स्पेसएक्स द्वारा आयोजित एक Global Competition में स्पेसएक्स हाइपरलूप पॉड Competition 2019 के फाइनल के लिए Qualify करने वाली प्रथम फाइनलिस्ट एवम एक मात्र एशियाई टीम बनने के पश्चात से तेजी से प्रोग्रेस की है। इस आयोजन में World level पर भाग लेने वाली 1,600 से ज्यादा टीमों में से श्रेष्ठ 21 टीमों में से एक थी।

प्रतीकात्मक चित्र


किसने बनाया है,भारत में हाइपरलूप पॉड का आविष्कार?

अभी इंडिया में बना हाइपरलूप प्रोजेक्ट कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं! इसे भारत में आईआईटी मद्रास के 40 छात्रों की एक टीम ने जिसका नाम अविष्कार है!उन्होंने इस प्रोटोटाइप हाइपरलूप पॉड का आविष्कार किया है!

यूरोप के स्पेन में होने वाली प्रतियोगिता में आईआईटी मद्रास के छात्रों की टीम आविष्कार का प्रोजेक्ट हाइपरलूप पॉड का सिलेक्शन हो गया है!

स्टूडेंट्स ने कड़ी मेहनत कि है, टीम आविष्कार द्वारा हाइपरलूप पॉड का सिलेक्शन हो सके, इसे सक्षम बनाने हेतु बहुत रिसर्च की है! इनके प्रयास से ही यूरोप में होने वाले हाइपरलूप सप्ताह में इस प्रोजेक्ट में क्वालीफाई किया है! इस सप्ताह की शुरुआत 19 जुलाई से होगी जो कि 25 जुलाई 2021 तक चलेगा इसे वालेंसिया, स्पेन में आयोजित किया गया है!

प्रतीकात्मक चित्र


आईआईटी मद्रास के छात्रों द्वारा इस प्रोजेक्ट पर ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीके से काम किया गया! इसको बेहतर बनाने के लिए इस दौरान इसमें कई प्रकार के सुधार और बदलाव किए गए इन छात्रों द्वारा ऐसा मानना है कि इसमें और सुधार करने पर हम विचार कर रहे हैं जिनमें से महत्वपूर्ण यह है कि इसको कम लागत में संचालित किया जाए इसके लिए सौर ऊर्जा द्वारा इसे संचालित किए जाने पर भी विचार चल रहा है और यह हमारे देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुकूल हो और टिकाऊ हो इस पर भी काम होगा एवम् इसे हम बेहतर बनाएंगे!


इस हाइपरलूप पॉड में किए गए बदलाव पर बताते हुए इस टीम आविष्कार के नील बलार ने बतलाया कि हमारे रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैं कई तकनीकी सफलताएं प्राप्त की गई हैं! जैसे contactless magnetic ब्रेकिंग सिस्टम। हमारी टीम Hyperloop इन्फ्रास्ट्रक्चर के डिजाइन को ध्यान में रखकर काम कर रही  है।


आविष्कार Hyperloop के faculty advisor एस.आर. चक्रवर्ती ने अपने एक वक्तव्य में कहा की यह इस कठिन समय में ये एक रोमांचक परिणाम है, जहां इन छात्रों ने बाधाओं के खिलाफ अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में अपनी योग्यता एवम् उत्साह दिखाया है।

प्रतीकात्मक चित्र 


आईआईटी मद्रास द्वारा भारत में बनाए गए हाइपरलूप की स्पीड क्या होगी/क्या है?

भारत जैसे देश में परिवहन के साधनों में लंबी दूरी में काफी समय लग जाता है!जिसके कारण कई प्रकार के प्रभाव हमें देखने को मिलते हैं! जिनमें आसान भाषा में हम यह मान सकते हैं कि वस्तुओं की डिलीवरी जल्दी होगी और यात्रा में लगने वाला समय बहुत ज्यादा कम हो जाएगा Hyperloop को तैयार करने वाले इन छात्रों ने बताया कि इसकी स्पीड 1000 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने का अनुमान है!


Hyperloop इन पिछले कुछ वर्षों से भारत में उत्साह व चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विषय में  कंपनियों ने  चंडीगढ़-अमृतसर एवम् मुंबई-पुणे जैसे मार्गों पर प्रस्ताव रखा है। शुरुआती अध्ययन के पश्चात टीम आविष्कार भारत में Hyperloop की economic viability का assessment करने के लिए बेंगलूरु और चेन्नई के मध्य एक Hyperloop कॉरिडोर के हेतु ऊर्जा, लागत, मांग और अन्य business aspects के विस्तृत अध्ययन पर काम कर रही है।

प्रतीकात्मक चित्र


हाइपरलूप सप्ताह(Hyperloop week) में भारत india का हाइपरलूप प्रोजेक्ट का प्रदर्शन कैसा रहेगा!


आईआईटी मद्रास के छात्रों के अथक प्रयासों ने यह साबित किया है! कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर बहुत कड़ी मेहनत की है!और उनका यह प्रोजेक्ट यूरोप के स्पेन में Hyperloop के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करेगा!

Comments

Popular posts from this blog

My image collection free

मानव आँखों के इन खोज: वह 50 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे Human Eye: 50 Fascinating Facts You Didn't Know

गटर से निकला 21 लाख का सोना, पुलिस भी हैरान!