Big investor और mutual fund कौन से शेयर बेच रहे हैं,व कौन से शेयर खरीद( investment)रहे हैं।

 


कौनसा शेयर खरीदना चाहिए,होशियार निवेशक कौन से शेयर बेच रहे हैं, एक्सपर्ट लोग कौन से शेयर खरीद रहे हैंं. 


INVESTMENT in MUTUAL FUND - करोना काल और आर्थिक मंदी के बावजूद बीते लगभग 2 वर्षों में शेयर बाजार ने जो जबरदस्त तेजी दिखाई है और हाई पर हाई लगाकर इतिहास बनाया है, किसी ने यह नहीं सोचा था की मार्केट में सन सेक्स 61000 का लेवल पार कर लेगा वहीं निफ्टी ने भी 18000 पॉइंट से ऊपर का दायरा पार कर लिया है, लोग इसका मुख्य कारण देश की जो अर्थव्यवस्था में सुधार आ रहे हैं उसको मानते हैं।


बाजार के नामी Mutual fund विशेषज्ञ लोगों का मानना है की, मार्केट में आगे भी तेजी कायम रहने की पूरी उम्मीद है ,परंतु जो शेयर बहुत महंगे हो चुके हैं, व जिन शेयरों का वैल्यूएशन लोंग टर्म एवरेज से ऊपर चला गया है,क्योंकि बाजार इस वक्त काफी गरम हो चुका है, ऐसे में एक्सपर्ट इन्वेस्टर बाजार से मुनाफा अपनी जेब में डाल कर एग्जिट करना ही उचित समझ रहे हैं,लेकिन जिन लोगों को बाजार में अब भी कीमतों में विश्वास है, वह खरीदारी कर रहे हैं।


आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसे मिड कैप स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिनमें सितंबर माह में बड़े नामी म्यूचुअल फंडों ने बड़ी मात्रा में अपने इन्वेस्टमेंट को शार्ट किया है।


Sun TV Stock  ke bare me jankari


इस मीडिया  क्षेत्र के स्टॉक में बिते एक वर्ष के दौरान सुस्ती का प्रदर्शन देखा गया है। इस समय में इस स्टाक में सिर्फ 29 प्रतिशत की तेजी दिखाई है। सितंबर में इस शैयर में डीएसपी इक्विटी सेविंग्स ,आदित्य बिड़ला एस एल बैलेंस्ड एडवांटेज, कोटक  बैलेंस्ड एडवांटेज, क्वांट क्वांटामेंटल और पीजीआईएम इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है। वहीं, एडलवाइस इक्विटी सेविंग्स, क्वांट ऑब्सोल्यूट और SBI बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।


IRCTC Share  ke bare me jankari


पिछले 1 वर्ष के समय अवधि के दौरान IRCTC में 377 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। अब इस Stock से PGIM India Midcap Opportunities, Aditya Birla SL PSU Equity, Nippon India Focused Equity and Mirae Asset Equity Savings Fund,Motilal Oswal Equity Hybrid,  अपने निवेशकों का लाभ सुरक्षित करने के लिए पैसा निकाला है।


Dr lal pathlabs Stock.ke bare me jankari


मार्च 2020 से ये फार्मा शेयर अपने लो प्राइस से मल्टीबैगर साबित हो चुका है। उस समय के भाव से अब तक इस शेयर में 300 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी इसमें आ चुकी है। सितंबर में इस शेयर से Canara Rob Equity Hybrid, Canara Rob Flexi Cap, DSP Healthcare एवम् UTI Value Opp Fund पूर्ण रूप से  एग्जिट कर चुके हैं। वहीं, इसी अभी भी इस में Tata Quant Fund ने नई खरीदारी की है।


Tata Elxsi Stock  ke bare me jankari


यु तों टाटा एलेक्सी एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो चुका है। इस ने बिते 3 वर्ष में 550 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा छाप कर दिया है। सितंबर महीने में इस शेयर में Taurus Discovery (Midcap) fund, IDBI Small Cap,Taurus Ethical Fund, IDBI Hybrid Equity,  और  Edelweiss Large Cap जैसी फंडस स्कीमों ने अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो से इस शेयर की होल्डिंग में भारी कटौती की है।


Petronet LNG Share ke bare me jankari


पिछले 1 और 3 वर्ष में इस शेयर का प्रदर्शन एक्सपेक्टेशन से काफी कम रहा है। एवं इस अवधि में इस में 4 से 9 प्रतिशत का रिटर्न वह गेन देखने को मिला है। और उसके साथ महत्वपूर्ण बात यह है कि,Petronet LNG उन 5 Stocks में से एक है जिसको सितंबर में माह में Nifty next 50 और Nifty 100 index से हटाया जा चुका है। इसके साथ ही ICICI Pru Multi-Asset, Navi 3 in 1 एवं Nippon India Vision इस शेयर से पूरी तरह से निकल चुके हैं। वहीं Taurus Ethical Fund व Templeton India Equity Income ने इसमें अपनी होल्डिंग को इनक्रीस किया है।


Godrej Properties Share ke bare me jankari


सितंबरमाह में  ही Godrej Properties Share से L&T Large and Midcap, DSP Equity Opportunities, Taurus Ethical एवम् Taurus Tax Shield Fund इसमें से पूरी तरह से एग्जिट कर गए हैं।


नोट:- यहां प्रस्तुत तथ्यों में आवश्यक सावधानी बरती गई है,परंतु उपलब्ध सूचना में किसी प्रकार की त्रुटि होना भी संभव हो सकता है, अतः मूल और सत्य जानकारी ही मान्य होगी, सभी पाठक अपने विवेक से काम लेते हुए इस लेख को पढ़ें।

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।