इन 5 म्‍यूचुअल फंड में करें निवेश बड़ा और ज्यादा रिटर्न यानी प्रोफिट वाले निवेश- best investment tips for secure future.

  


थोड़े पैसे निवेश करने के लिए सबसे अच्छा mutual fund कौन सा है, 5 बेस्ट कौनसे mutual fund है जिनका रिटर्न सुरक्षित है सेफ है।


हर एक इंसान को अपने वित्‍तीय लक्ष्‍यों के लिए अनुरूप म्‍यूचुअल फंड पैसे को सही जगह लगाने के ढेरों विकल्‍प उपलब्ध करवाता है. जिससे पहले अपनी जोखिम क्षमता, निवेश की अवधि एवम् कितने पैसों की जरूरत उसे अपने जीवन के महत्वपूर्ण कार्यों के लिए होगी, इसका आकलन करने पर ही सही म्‍यूचुअल फंड का सिलेक्शन किया जा सकता है. कोई भी सही व विश्वसनीय फंडामेंटल वाले फंड में पैसे इन्वेस्टमेंट करें तो बेहद अच्छा रिटर्न  व मुनाफा मिलने की पूरी संभावना  होती है.


म्‍यूचुअल फंड आज के दौर में बहुत से व्यक्तियों की आवश्यकता एवं निवेश का सबसे लोकप्रिय साधन बन गया है. कोई भी इंसान अपने किसी भी जीवन लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए mutual fund में निवेश का सहारा ले सकता है. इसके द्वारा  बच्‍चों की उच्‍च शिक्षा, मकान बनाने, रिटायरमेंट प्‍लानिंग,या अन्‍य किसी भी फाइनेंशियल लक्ष्‍य को सही प्रकार सए पूरा  किया जा सकता है. यहां तक तो ये विषय आसान है, लेकिन सबसे ज्‍यादा परेशान करने वाली बात यह है, कि अपने लिए सही म्‍यूचुअल फंड का सलेक्शन करने में हम उचित फैसला नहीं कर पाते हैं. तो इस बारे में आज हम आपको ऐसे पांच बेहतरीन mutual fund के बारे में जानकारी देंगे, जिन में investment करने के पश्चात काफी लोगों ने अपने financial सपनों को साकार होते देखा है, आप भी इसमें निवेश करके बहुत अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं‌।


केनरा रोबेको ब्‍लूचिप इक्विटी ग्रोथ।

यह एक अच्छा लार्ज कैप फंड है जो कि ब्‍लूचिप कंपनियों में सिस्टेमेटिक निवेश करता है. इसके जरिये लंबी समय में निवेशक बड़ा ऐमाउन्ट अर्जित कर सकते हैं, एवम् इस मे अन्‍य fund की अपेक्षा में  आर्थिक जोखिम भी कुछ कम होता है. यह उन निवेशकों के लिए ज्यादा अच्छा है जो लांग टर्म में निवेश के बारे में सोच रखते हैं. इससे मिलने वाला मुनाफा ही महंगाई को मात दे सकता है.


Parag Parikh flexi Cup growth।


यह flex icap mutual fund एक ही फंड के माध्यम से विभिन्‍न आकार वाली छोटी बड़ी कंपनियों में निवेश करता है. साथ ही इसका तकरीबन 31 प्रतिशत हिस्‍सा फॉरेन इक्विटीज में भी  investment किया जाता है. तो अगर आप 5 साल या उससे अधिक की समयावधि के लिए निवेश के बारे में मन बना रहे हैं,तो यह फंड आपके लिए बेहतरीन विकल्‍प के रूप में आपकी पसंद बन सकता है‌।


Kotak emerging equity growth.


यह एक्सपर्ट का पसंदीदा midcap fund ऐसे निवेशकों की पसंद बन सकता है,जो लोग बाजार के भारी उतार-चढ़ाव से अवगत हैं, एवम् ऐसे झटके झेलने की क्षमता रखते हैं. लांग टर्म में इस फंड से बहुत  ज्यादा मुनाफा हासिल किया जा सकता है, क्‍यों कि यह अपने इस सेग्‍मेंट में सबसे अच्‍छा फंड माना जाता रहा है. अगर आप 7 वर्ष से अधिक समय के investment के बारे में विचार कर रहे हैं तो, यह फंड 10 फीसदी भी अधिक रिटर्न बना के दे सकता है.


-


आईसीआईसीआई प्रू इक्विटी एंड डेट ग्रोथ।


इस फंड के द्वारा निवेशक इक्विटी एवं डेट दोनों ही प्रकार के विकल्‍पों में पैसे निवेश कर सकते हैं.शेयर बाजार या mutual fund में निवेश की शुरुआत करने वालों के लिए यह बहुत अच्छा विकल्‍प है. इस hybrid fund का डेट में किया investment equity में होने वाले जोखिम को कम कर देता है, वहीं दूसरी और इक्विटी वाला निवेश का हिस्सा बाजार में बढ़त के समय ज्‍यादा रिटर्न दिला सकता है.


एचडीएफसी एसएंडटी ग्रोथ।

ऐसे निवेशक जो डेट जैसे विकल्‍पों में कम समय के लिए ही पैसे लगाना चाहते हैं, उनको यह mutual fund जरुर आजमाना चाहिए. इस पर आपको एफडी के बजाय अधिक रिटर्न भी मिल जाएगा एवम् खास जोखिम भी नहीं उठाना होगा. इसमें कोई भी एक से लेकर तीन वर्ष के लिए invest किया जा सकता है. और एक विशेष बात की इसका एक्‍सपेंस रेशियो भी काफी कम होता है।


Disclaimer:- कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर सलाह कर लेना चाहिए, क्योंकि इनमें किया गया इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन होता है, यहां प्रस्तुत जानकारी में सभी पाठक अपने विवेक से काम लेते हुए अपने महत्वपूर्ण निर्णय को पूरा करें।




Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।