जानिए प्रॉफिट करवाने वाले शेयर कौनसे हैं। profit making stock in india

टॉप 10  ऐसी कंपनियां जिन की मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी है,शेयर इन्वेस्टमेंट के लिए टॉप कंपनियां कौन सी है। शेयर बाजार से कमाई,शेयर बाजार से करोड़पति,शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं,शेयर बाजार में कैसे करें निवेश को शुरुआत,शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करें,भारती शेअर मार्केट हिंदी,संपूर्ण शेअर मार्केट ।


शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है, इनमें जो कंपनियां मार्केट लीडर है, और जिनका लगातार मार्केट  केप के बढ़ रहा है,उनमें सबसे अग्रणी है, टीसीएस और एचडीएफसी इन कंपनियों में जबरदस्त ग्रोथ हुई है, इसमें सबसे बड़ी मार्केट कैप के रूप में जो कंपनी भारत में अभी सुर्खियों में है, उसका नाम है टाटा कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड इसकी मार्केट के हाल ही में 

24,635.69 करोड़ रुपए से बढ़कर 13,82,281.01 करोड़ रुपये हो चुकी है, व HDFC Bank की मार्केट capital- 22,555 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,20,164.28 करोड़ रुपये हो चुका है। जोकि थमने का नाम नहीं ले रहा है।


Top 10 most-valued companies in India : पिछले कुछ समय में सबसे अधिक वैल्यु वाली टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल व वैल्युएशन में 1,11,012 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है, इनमें Tata consultancy service (TCS SHARE) और HDFC BANK सबसे बड़ी गेनर्स के रूप में उभरे हैं। इन टॉप 10 में एक केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL SHARE) ऐसी कंपनी है, जिसमें मार्केट वैल्यू में कुछ गिरावट देखी गई है।

---

TCS stock ने अपने मार्केट कैपिटल में जोड़े 24,636 करोड़ रुपये के लगभग!

TATA CONSULTANCY SERVICE COMPANY की MARKET वैल्युएशन 24,635.69 करोड़ रुपए से बढ़कर 13,82,280 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं thank banking sector में एचडीएफसी बैंक की मार्केट लीडर कही जाती है, जिसकी वैल्युएशन 22,554 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,20,164 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. की मार्केट वैल्युएशन 14,391 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,54,444 करोड़ रुपये हो गई है आईटी सेक्टर की एक और महत्वपूर्ण कंपनी इन्फोसिस की market capital 10,934.61 करोड़ रुपय के बढ़ोतरी के साथ 7,94,714 करोड़ रुपये हो चुकी है। मार्केट में तेजी का सबसे अधिक फायदा बड़ी कंपनियों को सबसे अधिक हुआ है।


इसमें बैंकिंग सेक्टर की एक विश्वसनीय बैंक को मार्केट का अच्छा सपोर्ट मिला है, इन्वेस्टर्स लार्ज कैप कंपनीज में निवेश करना पसंद करते हैं, जिससे HDFC का (MARKET CAPITAL ) 9,641.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,68,480 करोड़ रुपये पहुंच गया है, वहीं आईटी सेक्टर की कंपनी जिस पर निवेशकों ने विश्वास जताया है, हम बात कर रहे हैं विप्रो की- इससे विप्रो की वैल्यु 9,614 करोड़ रुपए के बढ़ोतरी के साथ 3,92,021 करोड़ रुपये के स्तर पार करने वाली है। प्राइवेट सेक्टर का एक और दूसरा बैंक आईसीआईसीआई बैंक जिसका मार्केट वैल्यूएशन 8,902 करोड़ रुपए से बढ़ कर उसकी वैल्युएशन 5,13,973 करोड़ रुपए हो चुकी है।


फाइनेंस सेक्टर में निवेशकों को मालामाल कर चुकी बजाज फाइनेंस का वैल्यु 7,575 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 4,21,121 करोड़ रुपये हो चुका है एवम् स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का वैल्युएशन 3,212 करोड़ से बढ़कर 4,10,933 करोड़ रुपय हो गया है।

आरआईएल की वैल्युएशन में क्यों आईं गिरावट!


वैसे तो आ रही है भारत की एक बेहतरीन और विश्वसनीय कंपनी है जिसमें निवेशकों ने हमेशा विश्वास जताया है,मगर इसके लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्युएशन 2,772 करोड़ से कम होकर  16,01.382 करोड़ रुपये हो चुका है।


लेकीन इसमें गिरावट आने के बावजूद फिर भी RIL  मार्केट में सबसे अधिक केपिटल वाली कंपनी बनी हुई है। इसके बाद  ही उपरोक्त कम्पनीज का नम्बर आया है  जो की TCS , HDFC BANK,INFOSYS, HINDUSTAN UNILEVER, ICICI BANK ,BAJAJ FINANCE AND STATE BANK OF INDIA है!


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।