क्या है Indian Oil का सौर चूल्हा Surya Nutan, कैसा है. घर पर सौर ऊर्जा से खाना कैसे बनाएं?

 


 Indian Oil का सौर चूल्हा Surya Nutan, कैसे काम करता है. सौर उर्जा से घर पर सौर ऊर्जा, the से खाना कैसे बनाएं?

 Solar Cooking Stove by IOC : सर्य नूतन सौर चुल्हे में एक केबल लगाई जाती है। जिसको छत पर लगी हुई सोलर प्लेट से जोड़ा जाता है। सोलर प्लेट के द्वारा जो ऊर्जा (Energy) उत्पन्न होती है, वह केबल के माध्यम से चूल्हे तक पहुंच जाती है। इस ऊर्जा कै द्वारा ही सूर्य नूतन सौर स्टोव चलता है। सोलर प्लेट से सौर ऊर्जा (Solar Power) को पहले थर्मल बैटरी (Thermal Battery) में स्टोर किया जा ता है। उस ऊर्जा से रात्रि में भी खाना बनाया जा सकता है।


 देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बुधवार को घर में इस्तेमाल किया जाने वाला सौर चूल्हा (Solar Cooking Stove) प्रस्तुत किया, जिसे रिचार्ज भी किया जा सकेगा है। सूर्य ऊर्जा पर काम करने वाले इस चूल्हे को रसोई घर में रखकर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इस चूल्हे को एकबार खरीदने की लागत के अलावा रख-रखाव पर किसी तरह का कोई खर्च नहीं है, एवं इसे जीवाश्म ईंधन  के विकल्प के रूप में देखा जा सकेगा। यानी कि इस सौर चूल्हे के लिए न तो ईंधन की जरूरत होगी और ना ही लकड़ी की। इस पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह जी पुरी ने अपने आधिकारिक आवास स्थान पर एक कार्यक्रम की मेजबानी की, यहां इस चूल्हे पर पकाया हुआ खाना परोसा गया। इस सौर चूल्हे को सूर्य नूतन (Surya Nutan) का नाम दिया गया है।


IOCL ने कौनसा सौर चूल्हा लॉन्च किया है ।


इस मौके पर आईओसी के निदेशक  एस एस वी रामकुमार ने बताया कि यह चूल्हा सौर कुकर (Solar Cooker) से  बिल्कुल ही अलग है, क्योंकि इसको धूप में नहीं रखना होता है। सूर्य नूतन सौर चुल्हा फरीदाबाद में IOC के अनुसंधान और विकास विभाग (research and development Wing) ने विकसित किया है, जो कि छत पर रखे हुए पीवी पैनल के द्वारा प्राप्त सौर ऊर्जा से कार्य करता है। इस चूल्हे से ना सिर्फ पैस की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण की परेशानी से भी निजात मिलेगी।


सर्य नूतन से एक छोटे परिवार के लिए कितने दिनों का खाना बन सकेगा ?


सर्य नूतन में एक केबल लगी होती है। यह केबल छत पर लगी हुई सोलर प्लेट से जुड़ी होती है। सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है, जो कि केबल के माध्यम से चूल्हे तक पहुंचती है। इस ऊर्जा से सौर सूर्य नूतन स्टोव चलता है। सोलर प्लेट सौर ऊर्जा को पहले थर्मल बैटरी में स्टोर करती है। इस ऊर्जा से रात में भी खाना बनाया जा सकता है। इस सूर्य नूतन से चार लोगों वाले परिवार के लिए तीन टाइम का खाना आसानी से बनाया जा सकता है।


सूर्य नूतन सौर ऊर्जा चुल्हे की क्या कीमत होगी ?


अभी यह सूर्य नूतन का सिर्फ एक प्रोटोटाइप लॉन्च किया गया है। इसे प्रथम चरण में देशभर में 60 स्थानों पर उपयोग में लाया गया है। आने वाले वक्त में इस चूल्हे की कमर्शियल लॉन्चिंग भी की जाएगी। अभी पुख्ता नहीं है परन्तु कुछ चर्चा में बताया जा रहा है कि सूर्य नूतन की कीमत 18,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के मध्य होगी। सरकारी मदद के पश्चात इसकी कीमत कम होकर 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच क्या खरीदने को सकता है। इस चूल्हे की वर्किंग कैपेसिटी  10 साल है। अर्थात आपको एक बार कुछ रुपए खर्च करना है, और फिर रात को इसमें कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा।

 FAQ

Q.surya nutan solar cooker को क्या धुप में रखना पड़ता है?

Ans. surya nutan solar cooker को नहीं होती है धूप में रखने की जरूरत।


Q.surya nutan solar cooker रात के समय खाना कैसे बनाता है?

Ans. इसमें लगी थर्मल बैटरी में दिन में चार्जिंग के द्वारा ऊर्जा संचित होती है, जिसको रात्रि के समय में काम में लाया जा सकता है।


Q. सुर्य नुतन सौर ऊर्जा चुल्हे की क्या किमत होती है?

Ans.18000 से लेकर 30000 बतायी गई है।




Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।