केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म नहीं इमोशनल है, क्यों ये खास बातें जानते हैं आप। KGF chapter 2 movie ki khas baatein.
![]() |
Image credit to Hombale Films |
KGF chapter 2 movie ki khas baatein.
पिछले कुछ हफ्तों से जिस एक फिल्म की चर्चा हो रही है,पूरी दुनिया में उस फिल्म का नाम है, KGF chapter 2 लॉकडाउन के काफी इंतजार के बाद जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो पूरा देश और केजीएफ के दीवाने इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में जुट गए और भीड़ का आलम ऐसा कि हर कोई भौचक्का रह गया कि ऐसी दीवानगी भी क्या हो सकती है, केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म ने अब तक 1000 करोड रुपए से अधिक की कमाई कर ली है और यह फिल्म लगभग 1500 से 2000 हजार करोड़ कमाने वाली एक बड़ी भारतीय फिल्म साबित होगी।
केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म के बेस्ट सीन कौन से हैं।
इस फिल्म में बहुत सारे ऐसे दृश्य फिल्माए गए हैं जो अपने आप में यूनिक और जबरदस्त हैं जिससे कि ऑडियंस कनेक्ट करती है, हर एक इंसान फिल्म के नायक से प्रेरित होता है, और उससे कनेक्ट कर पाता है। वह उसको पसंद करता है,क्योंकि फिल्म को इस प्रकार से दर्शाया गया है, जिसमें हीरो को बहुत ही बेहतरीन अंदाज से प्रस्तुत किया गया है। वही बात करें इस फिल्म में खलनायक की तो संजय दत्त का लुक बहुत ही जबरदस्त दिखाया गया है, इसके साथ नेगेटिव किरदार में उनकी एंट्री इस फिल्म को बहुत ही खास बनाती है, बॉलीवुड से संजय दत्त को नेगेटिव किरदार के लिए सेलेक्ट करना एक सोची समझी रणनीति है। क्योंकि संजय दत्त भारतीय सिनेमा का ऐसा चेहरा है। जिसे पूरी दुनिया के लोग जानते हैं और खलनायक के रूप में उनकी उपस्थिति इस फिल्म को अपने आप में और अधिक विशेष बनाती है, इसके साथ ही फिल्म में रवीना टंडन का रोल भी बेहद ही शानदार दर्शाया गया है, दो बॉलीवुड सितारों के साथ सुपरस्टार- रॉकस्टार रॉकी भाई की फिल्म दिन-ब-दिन रिकॉर्ड के झंडे गाड़ रही है।
केजीएफ चैप्टर 2 की सिनेमैटोग्राफी बेहद ही खास है।
KGF chapter 2 फिल्म एक डार्क विजुअल के साथ दर्शाई गई कहानी है, इस फिल्म में बहुत ही उम्दा किस्म की cinematography प्रस्तुत की गई है,इस फिल्म को देखने के बाद आप वाकई खुद कह उठेंगे कि यह फिल्म हॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों को टक्कर देने वाली फिल्म है.
केजीएफ चैप्टर 2 में हर सेक्शन में काम किया गया है.
आप इस फिल्म को देखेंगे तो शुरुआत से ही आप देखेंगे कि, कहानी में बिल्कुल निरंतरता रखी गई है. इसके साथ फिल्म का जो बैकग्राउंड स्कोर है- म्यूजिक है !वह बहुत ही बेहतरीन और इंटरनेशनल लेवल का है. बात करें फिल्म के एडिटिंग की तो वह भी बेहद ही शानदार तरीके से की गई है. कैमरामैन और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है. फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी सोच से कहानी को निकाल कर जिस बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया है. उसे आज पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है .
केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील की फिल्में एसएस राजामौली की तरह देखी जाएगी।
बहुत ही कम ऐसी फिल्में होती हैं, जिनको उनके निर्देशक के कारण देखा जाता है, जिसमें कि पहला नाम है, साउथ के निर्देशक एसएस राजामौली जिन्होंने बाहुबली 1 और बाहुबली 2 में फिल्म की कहानी को जिस बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया गया है, उसने पूरी दुनिया में अपनी सफलता के नए आयाम रचे हैं, और आज उनकी फिल्मों को उनके नाम से जाना जाता है. और जो भी सिनेमा में रुचि रखते हैं, एसएस राजामौली की फिल्मों को वह निर्देशक के तौर पर बनाई गई फिल्म को बेहतरीन फिल्म मानकर देखते हैं, ऐसा दूसरा निर्देशक प्रशांत नील है, जिसने KGF chapter 1 और KGF chapter 2 दोनों ऐसी जबरदस्त फिल्में बनाई है. कि आने वाले समय में भी इस निर्देशक के नाम से फिल्में देखने जाएंगी और हाल ही में उनकी जो नई फिल्म आ रही है ,वह प्रभास के साथ सालार है ,प्रशांत नील का एक्शन फिल्मों पर काफी अच्छा अनुभव है। और वह ऐसे दृश्य रच सकते हैं जो, एक्शन को बेहतरीन तरीके से दर्शकों पहुंचाते हैं।
प्रशांत नील ने इस फिल्म में हर एक दृश्य को बेहतरीन अंदाज से प्रस्तुत किया गया है, फिल्म की कहानी जब से शुरू होती है ,और जहां तक खत्म होती है ,वहां तक हर एक दृश्य हर एक सिनेमा प्रेमी को अपने से जोड़ता है ,जब फिल्म का हीरो लोगों के लिए लड़ता है,अपनी कमजोरी को हराता है और कमजोर लोगों का सहारा बनता है, ऐसे कहानी को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है, क्योंकि समाज में हर एक इंसान किसी ने किसी तरह से समस्याओं से दबा कुचला होता है, प्रताड़ित किया होता है, और ऐसे में उनको ऐसे हीरो उम्मीद देते हैं, हिम्मत देते हैं ,जिन्हें प्रशांत नील ने बखूबी बेहद अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया है।
Comments
Post a Comment