1 लाख के शेयर खरिदे थे, सिर्फ 20 महिने में 18 लाख के हो गए हैं, Best NBFC Multibagger stock


जल्दी भाव बढ़ने वाला शेयर कौन सा है, कम समय में किस Share ने पैसों को 18 गुना Return दिया है।


भारतीय शेयर बाजार ने काफी लोगों को उनके सही और लंबे समय के इन्वेस्टमेंट पर अच्छा मुनाफा बना कर दिया है, ऐसे ही एक कंपनी है जिसने पिछले 20 महीनों में, बेहतरीन रिटर्न बनाकर दिखाएं हैं,इस NBFC शेयर में मात्र 20 माह में किया अपने investors को मालामाल, कर दिया है क्योंकि जिन्होंने भी इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया था उनकी कीमत अब 18 लाख रुपये हो चुकी है।


Multibagger share- Poonawalla Fincorp शेयर की स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग पर गौर करें तो इस कंपनी का market cap 20,200 करोड़ रुपए का है। इस शेयर का 52 week high price - 302.90 रुपए है, जबकि इसका 52 week low price 55.60 रुपए है।


Multibagger share-- इस NBFC स्टॉक ने  मात्र 20 माह की छोटी सी अवधि में यह कमाल किया है, जब इसमें लगाए हुए,1 लाख रुपये को इसने बनाया 18 लाख रुपये,


Multibagger Share-- वर्ष 2020 अप्रैल से लेकर अब तक का जो समय बीता है वह भारतीय शेयर बाजार के लिए किसी स्वर्णकाल से कम नहीं है, इस समय अवधि में मार्केट में हमें बहुत से मल्टीबैगर पेनी Stocks देखने को मिले है। जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है,कोविड -महामारी के दूसरी लहर के बाद स्टॉक मार्केट में आई तेजी के दौर में कई panny stocks मल्टीबैगर साबित हो गए है, एवम् इन्होंने अपने investors को मालामाल (multibagger return) बना कर दिया है। अदार पुनावाला की पुणे में स्थित एन.बी.एफ.सी. कंपनी Poonawalla Fincorp भारतीय stock market में लिस्टेड एक ऐसा स्टॉक बन चुका है, जिसमें 20 माह की छोटी सी समय अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर देते हुए अपने इस कम्पनी में निवेश करने वाले लोगों को मालामाल कर दिया है।


Poonawalla Fincorp का शेयर 5 जून 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(nse) पर 16.40 रुपए की Closing price पर बंद हुआ था, जबकि इसके मुकाबले फरवरी 4- 2022 को NSE- पर यह 264.80 रुपए पर क्लोज हुआ था। तो इस का तात्पर्य यह है कि मात्र 20 माह की  कम अवधि में इस nbfc के share में 1700 प्रतिशत का भयंकर उछाल देखने को मिला है।



Poonawalla Fincorp-- Stock प्राइस हिस्ट्री का एनालिसिस करें तो, यह मल्टीबैगर शेयर पिछले इस 1 महिने में 228.40 रुपए से उछल कर 264.80 रुपया के भाव तक पहुंच गया  है। अर्थात इस इस Stock ने अपने निवेशकों को 16 प्रतिशत का रिटर्न छाप कर दिया है। अगर बात करें इसके 6 महीने कि तो इस एनबीएफसी स्टॉक ने 60 प्रतिशत की शानदार रफ्तार दिखाई । इस वर्ष अब तक यह मल्टीबैगर शेयर कि कीमत 220.75 रुपया से बढ़कर 264.80 रुपए के भाव पर आ गयी है, यानी कि 2022 में भी अब तक इस Stock में 20% की तेज स्पीड इसके भाव में देखने को मिली है।



पिछले 1 वर्ष में यह मल्टीबैगर स्टॉक जोकि 60 रुपय के भाव पर हुआ करता था, वह आज बढ़कर 264.80 रुपये के भाव पर पहुंचा है। इस कम समय के दौरान इसने 350 प्रतिशत का रिटर्न बनाकर दिखाया है। बात करें 5 जुन 2020 से  लेकर 4 फरवरी 2022 के बीच समय अवधि के बारे में तो, यह शेयर 14.60 रुपए से बढ़ कर 264.80 रुपए पर आ पहुंचा है। इस 20 महीना के समय में इस Stock में 18X गुना तक की तेजी आ चुकी  है।


अगर कोई निवेशक ने इसमें 1 महीने पुर्व  1 लाख रुपया लगाया होता तो, आज उस के निवेश किए हुए पैसों पर  1.16 लाख रुपया मिल रहा होता। वहीं कोई निवेशक ने 6 महीने पुर्व इस मल्टीबैगर शेयर में 1 लाख रुपये लगा दिए होते तो, आज उसको 1.60 लाख रुपये मिल रहा होता, जबकि किसी निवेश कर्ता ने 1 साल पुर्व इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का अमाउंट लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपया के बदले में उसे 4.50 लाख रुपए मिल रहे होते।


इसी प्रकार अगर कोई निवेशक ने 20 माह ‌पुर्व इस मल्टीबैगर Stock में 14.60 रुपए के भाव पर 1 लाख रुपये लगाकर इसके शेयर खरीद लिया होता तो, आज उसको अपने निवेश की गई रकम की वैल्यू आज 18 लाख रुपए मिल रहे होते।


Stock fundamental analysis


Poonawalla Fincorp Stock की trade history पर गौर करें तो कंपनी का market cap. 20,200 करोड़ रुपयों का है। इस स्टॉक का 52 week high  302.90 रुपय है, एवम्  इस का 52 week low 55.60 रुपए का है। वर्तमान समय में इसकी Book Value 76.4 की है,Dividend Yield- 0 की है,इसका

ROCE-2.56 % का है, नहीं  ROE कि बात करें तो -22.6% है,Face Value इसका 2 रुपया का है।


Disclaimer:-शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंस एडवाइजर से जरूर सलाह कर लें क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम जुड़ा होता है और आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इस लेख को सभी पाठक अपने विवेक वह बुद्धि का उपयोग करते हुए पढ़ें।


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।