यह स्पेशियलिटी केमिकल का शेयर आपके करोड़पति बनने का सपना साकार कर सकता है। Speciality chemical stock investing

बेस्ट स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर का लम्बे समय पर ज्यादा मुनाफा दिलाने वाला शेयर।


Ami Organics एक मुख्य रिसर्च और डेवलपमेंट besed स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर कि कंपनी है। जो कि रेगुलेटेड एवं जेनेरिक API और NCE के लिए फार्मा इंटरमीडिएट बनानें का कार्य ‌करती है.


Ami Organics Share-Ami Organics, APIs/NCEs के लिए इंटरमीडिएट बनाने वाली एक  मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। वर्तमान टाइम में ये उभरती स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है। Ambit ने अभी हाल ही में इस शेयर पर जारी अपने एक नोट में बताया है कि, company ने अपने बहुत अच्छे बिजनेस मॉडल के माध्यम से बहुत से प्रोडक्ट्स के मार्केट शेयर में काफी शानदार हिस्सेदारी दर्ज कर ली है।


Ambit ने इस स्पेशियलिटी केमिकल शेयर के लिए 1500 रुपये का टारगेट(stock price target) रखते हुए, इस में खरीदारी(buy rating) की एडवाइज दी है। इस ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि, यह टारगेट 2 वर्षों में हासिल हो सकता है।



विशेषज्ञ मानते हैं कि इस शेयर पर जारी अपने रिपोर्टस में बताया है कि, अधिकतर मामलों में निम्नता के पश्चात भी कंपनी का बिजनेस मॉडल Divi’s जैसा ही लगता है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के रेंज (product range)में मार्केट शेयर में लीडरशिप दर्ज कर ली है। इस के अलावा इसने अपने खर्चे व लागत को भी कंट्रोल में रखा हुआ है, एवं यह एक्टिव रुप से लगातार अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो(product portfolio) का बढा रही है। जिसके कारण आगे आने वाले समय में हमें कंपनी के वैल्यूएशन (valuation)में सुधार देखने को मिलेगा।


Ami Organics एक बहुत बेहतरीन लीडिंग रिसर्च और डेवलपमेंट बेस्ड स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है। जो रेगुलेटेड एवम् जेनेरिक API व NCE के लिए फार्मा इंडिमीडिएटर्स मैन्युफैक्चर करती है। इसके साथ ही यह कंपनी एग्रो केमिकल एवम् फाइन केमिकल व्यवसाय में भी है। ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि, आगे कंपनी के बिजनेस(business) में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसका कंपनी को फायदा मिल सकेगा।


गौरतलब है कि, आज के ट्रेडिंग दिन में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर Ami Organics का शेयर 14.15 रुपये यानी 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1052 रुपये पर क्लोज हुआ है। वहीं इससे पहले के यह शेयर 1,066.45 रुपये पर closing दिखा चुका है, जबकि आज इसने trading hours में 1,066.60 के स्तर पर अपनी शुरुआत की थी। जिसमें आज इस शेयर ने 1,069.90 का high price दिखाया तो निचे में इसने 1,030.00 का लो भी बनाया। इस स्टॉक का 52 सप्ताह हाई 1,434.45 रुपए का है, जबकि इसका 52 week low price 610.00 रुपए का है। इस speciality chemical company का  वर्तमान में मार्केट कैप (market cap)3,834 करोड़ रुपए का है।

Disclaimer:-प्रस्तुत लेख एक सामान्य जानकारी के रूप में प्रस्तुत किया गया है, सभी से निवेदन है कि,वह शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर सलाह करें, क्योंकि इसमें आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

मानव आँखों के इन खोज: वह 50 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे Human Eye: 50 Fascinating Facts You Didn't Know