पैसा बनेगा इसमें Bonus शेयर, एवं stock split की news आ सकती हैं इन 3 कंपनियां, कहां मुनाफा बनेगा share में।
आगामी बोर्ड मीटिंग में किन स्टॉक में बोनस मिल सकता है एवं इनमें स्टॉक स्प्लिट पर भी फैसला हो सकता है IPCA लैबोरेटरीज, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस व SBC एक्सपोर्ट्स के बारे में ताज़ा अपडेट।
आगामी कुछ दिन में Bonus शेयर, एवं stock split की news आ सकती हैं, इन 3 कंपनियां, में होगा फैसला शेयर बाजार की इन कुछ नामी कंपनियां आने वाले कुछ week में स्टॉक split या bonus share के बारे में घोषणा कर सकती है। अभी हाल ही में 3 कंपनियों ने शेयर बाजारों को इस सम्बन्ध में सूचना भेजी है, की अपनी आगामी board meeting में वे बोनस स्टॉक या स्टॉक स्प्लिट के विषय पर चर्चा करने जा रही हैं। इन कंपनियों में मुख्य हैं Hinduja global solution, SBC exports एवं IPCA lab, शामिल है।
1. हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस [Hinduja Global Solutions Share news]
इस IT SECTOR कंपनी ने अब तक अपने स्टॉक स्प्लिट के बारे घोषणा नहीं कि है। लेकिन इसने स्टॉक एक्सचेजों को यह बताया कि वह अपने upcoming board meeting में संभावित रुप से बोनस शेयर (bonus share)और अंतरिम डिविडेंड के बारे में announcement पर विचार करने वाली है।
हिंदुजा ग्लोबल, एक IT SERVICE Management कंपनी है। COMPANY ने STOCK MARKET EXCHANGE को भेजी गई इस सूचना में बताया, की "यह सूचित किया जाता हैं की Hinduja Global सॉल्यूशंस लिमिटेड के board of director की 6 जनवरी, 2022 गुरुवार को meeting आयोजित की जाएगी। इस meeting में वित्त-वर्ष 2021-2022 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार विमर्श किया जाएगा, अगर ऐसा कुछ इस सम्बन्ध में होता है तो। साथ ही bonus stock जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।"
2. SBC एक्सपोर्ट्स [SBC Exports Stock news]
इस कंपनी का मुख्यालय गाजियाबाद में है, इसके द्वारा स्टॉक एक्सचेंजो को सुचना भेज कर सुचित किया गया है कि, उसकी शुक्रवार 7 जनवरी 2022 को शिर्ष बोर्ड मेंबर (company board member and management)की मीटिंग होने वाली है, इसमें बोनस शेयर (bonus share)जारी एवं स्टॉक स्प्लिट (stock split)के विषय पर विचार किया जायेगा।
इस Company ने शेयर बाजारों को अपने ओर से भेजी एक सूचना में, कहा कि "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि, हमारे कंपनी के board of director की 7 जनवरी, 2022 शुक्रवार को सायं 4 बजे एक meeting आयोजित होने वाली है। इसमें मुख्य 5 प्रस्तावों पर discussion होने वाली है।
1.कंपनी के ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल(authorised share capital) में बढ़ोतरी एवं उसके लिए मेमोरेंडम ऑफ association में संसोधन।
2. बोनस शेयर जारी (bonus share issue)करने के लिए कंपनी के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में बदलाव।
3. कंपनी के equity shareholders को बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश करना एवम् उन्हें मंजूरी देना।
4. कंपनी के equity stocks के split के विषय पर विचार करना
5. अध्यक्ष की अनुमति से अपने कारोबार (business) से जुड़े अन्य सभी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा करना चाहिए।"
3. IPCA लैबरोटरीज [ IPCA Laboratories Share news updates]
मुंबई में Headquarters वाली इस भारतीय multinational दवा company ने अब तक किसी भी प्रकार का बोनस Share का announcement नहीं की है। हालांकि अभी इसी कंपनी के BOARD ने 1:1 के RATIO में इस स्टॉक स्प्लिट के लिए परमिशन दे दी है,और इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है, 11 जनवरी 2022 ।
IPCA lab द्वारा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई अभी नवीनतम filing में स्टॉक स्प्लिट (stock split)के बारे में सूचना व जानकारी दी । इस कंपनी ने बताया, "यह आपको सूचित किया जाता है कि, हमारे कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज हुई बैठक में stocks के विभाजन के लिए 11 जनवरी, 2022 मंगलवार को Record date के रूप में तय करने का निर्णय लिया गया था। इसके अन्तर्गत 2 रुपए face value के शेयरों को 1 रुपए face value के 2 शेयरों में तोड़ा जाएगा।"
Disclaimer:-यहां प्रस्तुत जानकारी को सामान्य दृष्टिकोण से ही पढें एवं, किसी भी प्रकार का निवेश शेयर बाजार में करने से पहले आप अपने FINANCIAL advisor से जरूर सलाह कर लें,क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम मैं जुड़ा होता है, जिससे कि आपको नुकसान हो सकता है।
Comments
Post a Comment