यह फिल्म देखें यूट्यूब पर,विजय की बेहतरीन फिल्म साउथ की बेस्ट एक्शन फिल्म में से एक।

 


एक्टर विजय की साउथ की एक बेस्ट मूवी, साउथ के स्टार विजय की फिल्म।

यूट्यूब पर आप साउथ की बहुत सी बेस्ट फिल्म देख सकते हैं, इनमें से आज हम बात करेंगे, विजय जो कि साउथ के एक सुपरस्टार हैं, और उनकी film बहुत ही चर्चित रहती है, इनमें से एक मुवी जो कि हिंदी में डब की गई है, उसका नाम है, पुलिसवाला गुंडा 2 यह फुल एंटरटेनमेंट से भरी बेहतरीन film है, इसमें मुख्य भूमिका में है- विजय, मोहनलाल, काजल अग्रवाल,व प्रदीप रावत इत्यादि ।


इस मुवी में आपको बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा,इसके साथ ही इसमें कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है, इस में  नायिका के रूप में काजल अग्रवाल का रोल भी बेहद ही शानदार हैं, कहने का मतलब है कि, इसमें आपको वह सभी मसाला मिलेगा जो जबरदस्त मनोरंजक मुवी में होना चाहिए, यानी की गानों के साथ हंसी और एक्शन भी फिल्म ने कहानी का बेस है, शहर के खुखांर डॉन का बेटा जो कि पुलिस अफसर बन जाता है, और पुलिस के अफसर उस डॉन को पकड़ने के लिए उसके बेटे को तैयार करते हैं।


Film में निगेटिव किरदार भी बेहद ही अच्छी तरीके से निभाया गया है, इस  के क्लाइमेक्स सीन में आपको शानदार एक्शन और मारधाड़ के दृश्य देखने को मिलेंगे, इस मुवी को दर्शकों की एक बहुत बड़े वर्ग ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है, और आप भी इस फिल्म को जरूर देखना चाहेंगे मुवी देखने के लिए यहां नीचे दिया गया लिंक है ,इस पर 

क्लिक करें


Comments

Popular posts from this blog

My image collection free

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

बाहुबली फिल्म के ऐसे सीन कौन से हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया! How to make super hit movie.