बच्चों के लिए पैसा जमा करने की स्कीम्स,4 गुना तक कर सकती आपका पैसा हैं 5 Best Child Mutual Funds.
Best Child Mutual Funds for girls & kid's,Bacchon ke liye yahan paise jama Karen.
आप भी सोच रहे हैं, अपने बच्चों के लिए पैसे जमा करने की या किसी प्रकार के निवेश करने की तो यहां बताए गए म्यूचल फंड स्कीम(MUTUAL FUND SCHEME) आपके लिए बहुत बढ़िया निवेश के ऑप्शन बन सकते हैं, आज के समय में बहुत सारे ऐसे बेहतरीन TOP & BEST MUTUAL FUND मार्केट में उपलब्ध हैं, जो विशेषकर बच्चों(FOR CHILDS) को महत्व देते हुए बनाए गए हैं।
Good Return Child Mutual Funds:- जीवन में निवेश एक ऐसा आवश्यक विषय है जिसे आप जितनी जल्दी शुरू करते हैं उतना अधिक आपको आपके जीवन में उसका फायदा मिलता है ऐसा ही आपके बच्चों के विषय में आपको करना चाहिए, यानी कि आप अपने बच्चों के प्रति जो भी आपकी जिम्मेदारी है जैसे कि उनकी शिक्षा समय आने पर उनकी शादी इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य करने होते हैं, इनके संबंध में आप जितना जल्दी प्लानिंग से निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको बहुत सारा लंबे समय मिल जाता है,
व लंबे समय का फायदा आपको इस प्रकार मिलता है कि जितनी आपके निवेश की लंबी समयावधि(LONG TERM) होगी, आपको सीएजीआर(CAGR) का फायदा उतना अधिक मिलेगा तो आप भी अगर बच्चों के लिए निवेश की प्लानिंग करना चाह रहे हैं तो, आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे खास बच्चों के लिए बनाए गए म्यूचल फंड बताएंगे जो आपके लिए बहुत अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं, इन फंड्स में पिता मां दोनों एवम् लीगल गार्जियन भी इन म्यूच्यूअल फंड(Mutual fund) में निवेश (investment)कर सकते हैं,ताकि आपके बच्चों का आने वाला भविष्य सुनहरा(future secure) हो।
इस सेक्टर(mutual fund market) के एक्सपर्ट के अनुसार, बच्चे के नाम से म्यूचुअल फंड स्कीम्स में एक बार में एवम् लगातार थोड़ा-थोड़ा SIP ऑप्शन के द्वारा इन दोनों तरीकों से निवेश(investment) का ऑप्शन मिलता है. जबकि बच्चे के पैदा होने के साथ से ही अच्छे म्यूचुअल फंड्स स्कीम (Mutual Fund Scheme) में निवेश की सही शुरुआत की जाती है, तो जब बच्चे की उम्र 10 साल की हो जाती है तब तक उसके के नाम एक बड़ा फंड इकट्ठा हो जाएगा. मार्केट में कई आज ऐसे फंड्स उपलब्ध हैं, जिनमें 10 साल में किया गया एकमुश्त निवेश(one time investment) 4 गुना से ज्यादा का हो चुका है. और यह निवेश 10 हजार रुपये प्रतिमाह(per month) SIP की वैल्यू आज के समय बढ़कर 28 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है. इन चाइल्ड फंड्स(child fund's) में विशेष रुप से दो कैटेगरी फ्लैक्सी कैप एवम् हाइग्रिड कैटेगरी के फंड होते हैं.
5 बेस्ट चाइल्ड इन्वेस्टमेंट स्कीम्स म्यूचुअल फंड्स (best child investment scheme mutual funds )
1.एचडीएफसी का -HDFC Children's Gift Fund.
इसका पिछले 10 साल का रिटर्न: 16.67% CAGR रहा है, इसने 10 सालों में 1 लाख रुपए की वैल्यू 4.67 लाख रुपए बना दी है, इसके 30 नवंबर, 2021 को कुल एसेट्स: 5,279 करोड़ के थे, एवम् इसका 30 नवंबर, 2021 को एक्सपेंस रेश्यो: 1.92% का रहा।
2. एलआईसी का- LIC MF Children's Gift Fund
इसके 10 साल का रिटर्न रहा है 10.85% का CAGR
यानी इसमें 10 साल में 1 लाख की वैल्यू आज 2.80 लाख रुपए की बन गई है, वही 10 साल में 10000 रु प्रतिमाह SIP द्वारा निवेश की वैल्यू: 20.42 लाख रुपया हो गई है,30 नवंबर, 2021 को कुल एसेट्स: 14 करोड़ थे,एवं 30 नवंबर, 2021 को एक्सपेंस रेश्यो: 2.46% था
3. यूटीआई का - UTI Children's Career Fund
इसने 16.25% CAGR के हिसाब से 10 साल का रिटर्न बनाया है, उदाहरण के तौर पर 10 साल में 1 लाख रुपया की वैल्यू 4.51 लाख रुपए बना चुका है,वही इसमें 10 साल में 10000 रु प्रतिमाह SIP द्वारा इन्वेस्टमेंट की वैल्यू- अब 27.97 लाख रुपया बन गई है। 30 नवंबर, 2021 को इसके कुल एसेट्स: 588 करोड़ थे। व 30 नवंबर, 2021को एक्सपेंस रेश्यो: 2.78% का रहा है।
4. आईसीआईसीआई का - ICICI Prudential Child Care Fund.
इसका पिछले 10 साल का रिटर्न: 15.62% का CAGR रहा.यानी कि इसमें 10 साल में 1 लाख रुपया की वैल्यू अब 4.27 लाख रु हो चुकी है,वही इसमें 10 साल में 10000 रुपए प्रतिमाह SIP द्वारा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 24.09 लाख रु की है,30 नवंबर, 2021 को इसके कुल एसेट्स: 854 करोड़ के थे। व 30 नवंबर, 2021को एक्सपेंस रेश्यो: 2.41% था।
5.टाटा का - Tata Young Citizens Fund
इसका पिछले 10 सालों का रिटर्न- 13.35% का CAGR रहा है, इसने 10 साल में 1 लाख रुपया की वैल्यू 3.50 लाख रुपया बना दी है, वही निवेश के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट द्वारा 10 साल में 10000 की प्रत्येक महीने SIP की वैल्यू अब 24.47 लाख रुपए की हो चुकी है, एवं 30 नवंबर, 2021 को इनके कुल एसेट्स: 269 करोड़ कै थे, साथ ही 30 नवंबर, 2021
एक्सपेंस रेश्यो: 2.60% का रहा।
6.एसबीआई का - SBI Magnum Children's Benefit Fund.
बीते 10 सालों में इसने रिटर्न दिया 12.82% CAGR का, एवम् 10 साल में 1 लाख की वैल्यू आज 3.34 लाख रुपए की हो चुकी है,एवं अगर 10 साल में लगातार 10000 रु प्रत्येक महीने SIP द्वारा इन्वेस्टमेंट की वैल्यू: 23.02 लाख रुपए हो गई है, उनके पास 30 नवंबर, 2021कुल एसेट्स: 87 करोड़ व 30 नवंबर, 2021को एक्सपेंस रेश्यो: 1.26% का था।
नोट :-यहां प्रस्तुत जानकारी अन्य स्रोत द्वारा प्रस्तुत की गई है, एवं इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होना भी संभव हो सकता है, अतः मूल सत्य जानकारी ही वैध एवं प्रमाणित मानी जाएगी, सभी पाठक अपने विवेक से काम लें!
Disclaimer:-म्यूचल फंड के बारे में यहां प्रस्तुत जानकारी मैं हमारे द्वारा निवेश की सलाह नहीं दी गई है, यह एक सामान्य जानकारी है जो परफॉर्मेंस के आधार पर प्रस्तुत की जा रही है,म्यूचल फंड में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर आप सलाह कर ले, क्योंकि इनमें किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है।
Comments
Post a Comment