3 बेस्ट शेयर कम समय में बड़ा रिटर्न ज्यादा मुनाफा दिलाने वाले, साल 2022 के लिए Multibagger पैनी स्टॉक्स लिस्ट ,(penny stocks)

 


पेनी शेयर लिस्ट 2022 के लिए,कम किमत के शेयर,किस शेयर में पैसा लागायें, कौनसा शेयर खरिदें।


वर्ष 2020 से लेकर वर्ष 2021 तक इंडियन स्टॉक मार्केट के लिए एक स्वर्णिम वर्ष कहा जा सकता है, जहां पूरी दुनिया में ग्लोबल इकोनामी( global economy)कोरोनावायरस महामारी के वजह से परेशानियों से जूझ रही थी, वही भारत का स्टॉक मार्केट नए आयाम स्थापित कर रहा था। इस दौरान मार्केट में और कंपनीज के शेयर ने अपनी ऐतिहासिक ऊंचाइयां छुई हैं, all-time high price दिखाएं हैं। और ऐसे असंख्य कंपनी के शेयर मल्टीबैगर( multibagger)बन चुके हैं, इन्हीं स्टॉक में शामिल है, कुछ ऐसे पैनी शेयर जो बीएसई( BSE)और एनएसई (NSE) दोनों पर लिस्टेड( listed stock)है। जिन्होंने लोगों को जोरदार मुनाफा (high return investment) दिला कर उनकी किस्मत बदल दी है, 


पैनी शेयर में क्यों सावधानी बरतें।


लेकिन कभी भी पेनी स्टॉक का चुनाव करने से पहले हमें सभी सावधानियों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि स्टॉक मार्केट(stock market) के एक्सपर्ट मानते हैं, पेनी स्टॉक में निवेश{investment} करना जोखिम पूर्ण होता है, कारण इसका यह है कि- इन शेयर में लिक्विडिटी कम होती है, एवम् इसमें वोलाटिलिटी बहुत ज्यादा होती है।लेकिन अगर कोई छोटी कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही इंप्रेसिव व मजबूत फंडामेंटल वाला हैं, तो पेनी स्टॉक (panny Share)में किया गया निवेश ,औसत बेंचमार्क इंडेक्स रिटर्न की तुलना में बहुत ही ज्यादा रिटर्न दिलवा सकता है।


2022 मैं सबसे अच्छे पैनी शेयर कौन से हैं।

1.Suzlon Energy- के stock investment-


विशेषज्ञ मानते हैं कि, इस स्टॉक ने मंथली चार्ट पर 5 महीने का ब्रेकआउट तोड़ा है, एवम् पिछले साल 2021 की जुलाई में बनाया गया 9.45 रुपए से अपने भाव से अब तक उच्च स्तर(HIGH PRICE) से ऊपर ट्रेड(TRADE) कर रहा है, Stock analysis advice के अनुसार Suzlon Energy के SHARE में निवेश पर सलाह देते हुए कहा है कि, कोई भी निवेशक अब इसमें 10 रुपए के लगभग के भाव पर इसमें निवेश(invest) कर सकता है एवं अगर यह शेयर अपने भाव से गिरावट दिखाता है तो, इसमें 8 रुपए के भाव पर लॉन्ग पोजीशन ली जा सकती है, माना जा रहा है कि यह शेयर जल्द ही 15 से 20 रुपए  के ऊपर का टारगेट(target price) दिखा सकता है, इससे शेयर का सपोर्ट लेवल चार्ट(support level on chart) पर 6 के लगभग लगता है, जिसे आप इस में खरीदारी करते समय यह स्टॉप लॉस(stop loss) लगा सकते हैं।


कुछ बड़ी मार्केट फर्म से ने भी इन शेयर पर बुलिश इस एडवाइज दी है।


IFCI Share में निवेश करें-

इस स्टॉक के मंथली चार्ट की बात करें तो,IFCI SHARE (आईएफसीआई) के इस share ने अपने 6 महीने से चले आ रहे, कंसोलिडेशन ब्रेकआउट (breakout)को तोड़ दिया है, एवं एक्सचेंज वॉल्यूम(stock volume) में बढ़ोतरी दिखाई है, वर्ष 2021 के जून में यह share 16.4 रुपए के उच्चतम स्तर(high price) है के ऊपर चला गया था, जिससे इस शेयर में काफी पॉजिटिव संभावनाएं दिखाई देती है। इस स्टॉप पर कुछ स्टॉक एक्सपर्ट (Stock analysis expert)की सलाह है, अगर कोई निवेशक IFCI के शेयर(Share) में एंट्री करना चाहता है, तो इससे वह 16 रुपए के भाव पर या इसमें कुछ correction आने के पश्चात 14 रुपए के भाव पर भी इसमें लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है,इस के बारे में जो टारगेट भाव बताया जा रहा है वह 25 रुपए और 30 रुपए के भाव का लक्ष्य हो सकता है, इस Share का सपोर्ट लेवल CHART पर 11 के आसपास दिखाई देता है,जिसको हम स्टॉपलॉस के रूप में उपयोग में ला सकते हैं।

 


Vodafone Idea panny Stock for analysis


छोटे व रिटेल निवेशक अधिक संभावना वाले शेयर में निवेश करना पसंद करते हैं, इस स्टॉक के मंथली चार्ट पर 13.50 के बनाए अपने मजबूत रेजिस्टेंस लेवल(resistance level) को तोड़ कर ब्रेकआउट(breakout) दिया है, एवं उसी प्राइस से ऊपर बना हुआ है, जो इस काउंटर में STRONG का संकेत देता है। DAILY CHART पर स्टॉक को सिमिट्रिकल ट्रायएंगल लाइन फॉर्मेशन के ऊपर के बैंड पर ब्रेकआउट दिया है, जो इस स्टाक काउंटर (stock counter)में ग्रोथ की ओर जाने का सिग्नल दिखा रहा है। 


एक्सपर्ट मानते हैं कि Vodafone Idea आने वाले समय में काफी अच्छी तेजी दिखा सकता है, काफी चल रही परेशानियों से कंपनी ने अपने बिजनेस (business)में सुधार किया है, जिससे कि इसके ग्रोथ की संभावनाएं और प्रबल हो जाती है, इसमें खरीददारी(share buy) करने का लेवल 14 करें लगभग और इसमें गिरावट होने पर 13 रुपए के भाव पर भी इसमें लॉन्ग पोजीशन (long position)क्रिएट की जा सकती है, इसमें ₹20 एवं 25 से ऊपर का टारगेट(price target) बताया जा रहा है,जबकि इसका जो चार्ट पर सपोर्ट लेवल दिखाई देता है ,वह 10 छ्रुपए का है, जिसको आप अपनी सुविधा अनुसार stop loss के रूप में उपयोग में ला सकते हैं क्योंकि 5G के रोल आउट होने के पश्चात इसमे 27 से 30 की लगभग का भाव (target price)भी इसमें जल्द ही देखने को मिल जाएगा। 

 


Important Disclaimer :- यहां पर दिए जाने वाली जानकारी एवं निवेश की सलाह निवेश विशेषज्ञों के निजी विचार होते हैं। आपसे निवेदन है कि Share बाजार में कभी भी किसी भी प्रकार का कोई भी निवेश करने से पहले आप किसी अपने एक्सपर्ट फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह आवश्यक रूप से लें, क्योंकि Share बाजार में निवेश करना जोखिम पूर्ण होता है और इसमें आपको आर्थिक नुकसान {रुपया डूब} भी सकता है।

 

Teg:-penny shares,best penny share to buy in 2022,penny stocks,penny stocks to buy now,multibagger share,best penny 

Comments

  1. I got some valuable points through this blog. Thank you sharing this blog.
    Brokerage houses in india

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

मानव आँखों के इन खोज: वह 50 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे Human Eye: 50 Fascinating Facts You Didn't Know