सोने में निवेश करना ही क्यों बेस्ट और सुरक्षित है?आसानी से सोने में कैसे निवेश करें!

सोने में निवेश करने की 5 आसान तरीके, आसानी से सोने में निवेश करने का बेस्ट तरीका,कम पैसों में सोना कैसे खरीदें!

विश्व भर में आज तक के इतिहास में यह साबित किया है,सोना एक विश्वसनीय निवेश का साधन है, क्योंकि चाहे परिस्थितियां कैसी भी रही हो, कितनी भी महंगाई रही हो, यह अर्थव्यवस्था में कितना में उतार-चढ़ाव रहा हो यहां अंतरराष्ट्रीय युद्ध की स्थिति रही हो सभी स्थितियों में,दुनिया भर के सभी निवेशक सोने को ही सबसे उत्तम निवेश का साधन मानते हैं! आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे कि, सोने में निवेश करना ही क्यों बेस्ट और सुरक्षित है.व आसानी से सोने में कैसे निवेश करें!


अगर आप भी सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आज के समय के अनुसार आपके पास बहुत सारे विकल्प इसके लिए उपलब्ध हैं, आप बाजार से सोने को गहनों के रूप में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप 24 कैरेट पूर्ण शुद्धता के लिए बिस्कुट शेप में भी ऐसे खरीद सकते हैं,हमेशा से यही तरीका पारंपरिक रूप से चलता आ रहा है! लेकिन समय के अनुसार सोने में निवेश को सरल बनाने के लिए आज बहुत सारे ऐसे तरीके हैं, जिनके माध्यम से आप सोने में आसानी से निवेश कर सकते हैं! 


1.शेयर बाजार मैं स्टॉक खरीद कर सोने में निवेश करें! 

सोने में आप अगर अप्रत्यक्ष रूप से निवेश करना चाहते हैं, तो आज ऐसी बहुत सारी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं, जो सोने का कारोबार करती है! इन कंपनियों में आप इनके शेयर खरीद कर निवेश कर सकते हैं, जिससे कि आपको डबल मुनाफे का अवसर पर मिलता है,क्योंकि इसमें आपको शेयर बाजार की तेजी से शेयर की कीमत में तेजी आती है, वहीं दूसरी ओर जब भी GOLD में तेजी आती है, तो इन गोल्ड कंपनी के शेयर में भी तेजी आती है !


2.ईटीएफ ETF के माध्यम से सोने GOLD में निवेश करें!


Gold exchange traded fund एक ऐसा भविष्य में gold में निवेश का साधन है, जिसने निवेश के तरीके को बेहद ही आसान और सरल बना दिया है, इसके माध्यम से आप सोने में कितने भी अमाउंट में निवेश कर सकते हैं, यानी कि अगर आप चाहें तो, सिर्फ 100 रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं, और यह बस इतना आसान है कि, आप किसी भी विश्वसनीय बिजनेस मोबाइल ऐप के माध्यम से बस एक क्लिक के द्वारा सिर्फ कुछ चंद सेकंड में आप यह कर सकते हैं। यानी कि यह बिना किसी झंझट के, बिना सोने की शुद्धता जांचे और विश्वास पूर्ण तरीके से सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।


 क्योंकि जब आप फिजिकल गोल्ड लेते हैं तो, उस समय मन में उसकी शुद्धता के प्रति कुछ शंकाएं रहती है, लेकिन गोल्ड ईटीएफ में अगर आप निवेश करते हैं, तो इसमें आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है! यानी कि इसमें आपको फिजिकल गोल्ड की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और घर पर रखे सोने में काफी चिंता ही रहती है, उसके चोरी होने की व उसकी देखभाल करने की, तो गोल्ड ईटीएफ में निवेश आप आज से ही शुरु कर सकते हैं, यह इतना आसान है!


3.फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के द्वारा सोने में निवेश? Future contract in gold


इस तरीके के माध्यम से आप gold में trade कर सकते हैं, अगर आप बाजार में ट्रेडिंग संबंधित कार्यों में एक्सपर्ट हैं, और आप अगर सोने में ट्रेडिंग तेजी और मंदी का लाभ उठाना चाहते हैं तो, यह एक शॉर्ट टर्म में मुनाफा करने का बेहतर तरीका है, इसमें आप future contract में अपनी पोजीशन बनाकर, इससे आप लाभ कमा सकते हैं ,यानी अगर आपको लगता है कि, आने वाले समय में gold में तेजी होगी तो, आप इस तरीके से gold में निवेश कर सकते हैं!


 इसमें आपको आप के पास उपलब्ध कुल धनराशि से अधिक gold खरीदने का अवसर मिलता है, जिससे आप फ्यूचर के कॉन्ट्रैक्ट करके gold को खरीद सकते हैं, अगर आपको ऐसा लगता है कि, आने वाले समय में सोना सस्ता होगा या इसके प्राइस गिरने वाले हैं तो, आ प इसे पहले से ही बेच सकते हैं,लेकिन यह तरीका काफी रिस्की होता है। क्योंकि इसमें अब लंबे समय तक अपनी होल्डिंग को कायम नहीं रख सकते हैं, जिससे कि नुकसान होने के ज्यादा आसार रहते हैं!


4. प्रत्यक्ष रूप से सोने में निवेश DIRECTLY INVESTMENT IN GOLD!


यह एक ऐसा तरीका है जो, पारंपरिक रूप से सोने में निवेश करने वालों की पसंद रहा है, इसमें gold  गहने (jewellery) खरीद buy कर अपने पास रख सकते हैं, एवं 24 कैरेट सोने के पूर्ण शुद्ध बिस्किट भी खरीद (Gold Bullion)सकते हैं, लेकिन यह आपको खरीद कर किसी बैंक लॉकर में रखने पड़ते हैं, एवं उनकी इंश्योरेंस भी आपको करवानी पड़ सकती है! यह तरीका थोड़ा मुश्किल है, लेकिन बहुत से लोग आज भी इसी तरीके को बेस्ट मानते हैं,क्योंकि इससे वे चिंता मुक्त रहते हैं और अपने पास से इसे रखना चाहते हैं.



गोल्ड बुलियन में INVEST करने के लिए आपको एक बड़ी धनराशि की आवश्यकता होती है, और इस तरीके से बड़ी-बड़ी कंपनियां और बड़े-बड़े ऐसे निवेशक जिनके पास मिलियन एवं बिलियन में डॉलर्स होते हैं, वे लोग Gold में INVEST करने के लिए यही तरीका अपनाते हैं, जिसमें उनका सोना बहुत ही सुरक्षित वोल्ट में रखा जाता है, दुनिया भर में इसमें जो तेजी या मंदी होती है,उसका एक  महत्वपूर्ण कारण इंस्टीट्यूशनल निवेशक और बड़े बड़े खरीददार ही होते हैं!


GOLD COIN खरीद कर सोने में INVESTMENT करने की बेस्ट ट्रिक!


इसमें किसी भी दुकान एवं बैंक के माध्यम से भी सोने को सिक्के के रूप में आ प खरीद सकते हैं, यह सिक्के आपको आसानी से किसी भी ज्वेलरी शॉप में उपलब्ध हो जाते हैं, उसके अलावा कई बैंक भी Gold के सिक्के उपलब्ध करवाते हैं और कुछ बड़े संस्थान से भी आप INVESTMENT के लिए यह सिक्के खरीद सकते हैं!


लेकिन इन सभी सिधे खरीद के तरीकों में आ प सावधानी रखें, कभी भी सेकंड हैंड ज्वेलरी, कॉइन को आप सिर्फ विश्वसनीय डिलर विक्रेता के द्वारा ही खरीदें, कुछ बचत के लालच में आ प हर किसी से यह ना खरीदें, और जहां तक हो सके,  इस संबंध में सारे डाक्यूमेंट्स की कार्यवाही को विधिवत रूप से पूरा भी करें जो कि, आपके INVESTMENT को मूल रूप से सुरक्षित बनाता है! और हर तरीके से इसके शुद्धता के बारे में अपनी जानकारी को पूर्ण करें कि, जो भी खरीद रहे हैं, वह कितने कैरेट का gold है, और उसमें कितने प्रतिशत शुद्धता है! क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा आवश्यक जानकारी होती है, जो आपको मालूम होनी ही चाहिए!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।