8 विशेष जानकारी हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स के जीवन के बारे में (8 special secrets of Harnaaz Kaur Sandhu wiki bio in Hindi)


 

हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन के बारे में व कद, उम्र, धर्म, माता पिता, परिवार जानकारी- [Harnaaz Sandhu Bio Wiki in Hindi) (Miss Universe, Height, Age, Religion, Caste, Parents, Family]


इस वर्ष 2021 में ये 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट हुआ है, जिसको इजराइल में आयोजित किया गया था। इस अंतरराष्ट्रीय पेजेंट में भाग लेना एवम् बेहतरीन प्रदर्शन करना अपने आप में ही एक सम्मान व उपलब्धि की बात होती है,व पहले भी भारत की शायद दो महिलाओं ने इस खिताब को अपने नाम किया व जिससे देश का नाम भी रोशन हुआ है, इस सौंदर्य प्रतियोगिता के इतिहास के बारे में बात करें तो, भारत के नाम ये खिताब दो बार प्राप्त हो चुका है.


जिसमें पहला था, वर्ष 1994 में जब आज की बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए, यह खिताब अपने नाम कर लिया था, और आपको यह भी कि इसके पश्चात साल 2000 में भारत की एक और वर्तमान अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी इस खिताब को प्राप्त किया  और भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया था, इसी श्रृंखला में एक अन्य अति सुंदर प्रतिभाशाली महिला ने एक बार फिर 21 वर्षों के पश्चात मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर लिया है।  यह सभी भारत वासियों  के लिए एक प्राउड फील करवाने वाला मूवमेंट है। तो इस बड़े इवेंट में क्या कुछ हुआ,इसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहेंगे, मुख्य तौर पर भारत की हरनाज़ संधू के बारे में, जिनके कारण 21 सालों के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब वापस इंडिया लाया गया है एवम् समस्त देश को इसपर पर गर्व करने का अवसर दिया है। तो आज  इस पोस्ट के द्वारा जानते हैं, हरनाज़ संधू के बारे में की ये कौन है!


कौन है-हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स-


21 वर्ष की हरनाज़ संधू भारत के चंडीगढ़-पंजाब की रहने वाली हैं, इनका जन्म 2 March 2000 को पंजाब में हुआ है। पेशे से यें एक मॉडलिंग के अलावा इन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में MA की पढ़ाई भी COMPLETE  कर रही हैं, आपको मालूम होना चाहिए कि, हरनाज़ संधू ने इस उपलब्धि से पहले बहुत सी पंजाबी फिल्मों में भी मुख्य भूमिकाओं के काम कर चुकी  है .



हरनाज़ संधू कितना पढ़ी लिखी है. (Harnaaz Sandhu Education info.)


इन्होंने शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से अपने स्कूली पढ़ाई को पूरा किया है, इसके पश्चात उन्होंने आगे की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स से कॉलेज  संपूर्ण किया है, जो कि चंडीगढ़ में ही स्थित है।



हरनाज़ संधू प्रारंभिक जीवन (Harnaaz Sandhu Early Life info.)


हरनाजं संधू ने बहुत जल्दी ही यानी की अपनी किशोरावस्था में ही मॉडलिंग मैं रुचि दिखाते हुए इसकी शुरुआत कर दी। इन्होंने बहुत से फैशन मॉडलिंग शोज  एवम् प्रतियोगिताओं में पार्ट लिया है, हरनाजो संधू के लिए उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा स्रोत उनकी मां है, जो  हमेशा जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं,उनकी मां एक स्त्री रोग विशेषज्ञ भी हैं, इस विषय में आपको यह भी जानकारी बता दे की, हरनाथ वूमेन्स के लिए हाइजीन के बारे में जागरूक करने का प्रयास भी करती रहती हैं, जो की एक सामाजिक कार्य है, इससे मालूम होता है कि उनकी रूचि सामाजिक कार्यों में भी रही है।


सामाजिक कार्यों की श्रंखला में इन्होंने


 इज़राइल दूतावास एवम् राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, एवं खुशी (NGO) के सहयोग से महिलाओं के लिए उत्थान के विषय में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (कार्यक्रम)का भी आयोजन किया है।


हरनाज़ कौर संधू के जीवन के बारे में (Harnaaz Sandhu Bio Wiki in Hindi)


पूरा नाम--हरनाज़ कौर संधू

अन्य नाम--कैंडी

जन्म दिनांक-- 3 मार्च 2000

जन्म स्थान --चंडीगढ़, पंजाब, भारत

वर्तमान उम्र--21 साल

नागरिकता--भारतीय

एजुकेशन--गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़

गृहनगर--चंडीगढ़, भारत

धर्म--सिख धर्म

जाति--पंजाबी

कद व लंबाई--5 फिट 9 इंच

वजन--50 किलो ग्राम

वैवाहिक स्थिति--अनमैरिड

पेशा---मॉडलिंग एवं एक्टिंग

अंतरराष्ट्रीय अवार्ड--मिस यूनिवर्स 2021

रुचि-- कुकिंग ट्रैवलिंग डांसिंग

आंखों का रंग- ब्राउन

बालों का रंग- ब्राउन


हरनाज़ संधू को क्या अवार्ड्स मिलें है (Harnaaz Sandhu Awards info.) 


• 2017 में इन्होंने ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता।


• साल 2018 में इन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया के खिताब भी को भी प्राप्त लिया था। 


•साल 2019 में इन्हें फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी हासिल किया है। 


•साल 2021 में इनको मिस दिवा यूनिवर्स सम्मान भी प्राप्त हो चुका है, 


हरनाज़ संधू को मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021का खिताब (Harnaaz Sandhu Miss Universe kaise Bani)


इस वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स पेजेंट- मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 का खिताब भारत की अति सुंदर महिला हरनाज संधू ने जीत लिया है! और इसके लिए उनको जीत पर मिस यूनिवर्स का क्रॉउन पहनाया मेक्सिको की 2020 में मिस यूनिवर्स रह चुकी एंड्रिया मेजा ने और इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत से उर्वशी रौतेला एवं दीया मिर्जा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी, इसके साथ ही उर्वशी रौतेला ने इस प्रतियोगिता में जज के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई थी।



F.A.Q.


Q : कौन है हरनाज़ संधू ?

Ans : ये मिस यूनिवर्स 2021है!


Q : क्या पंजाबी है - हरनाज़ संधू  ?

Ans : जी हां बिल्कुल.


Q : हरनाज़ संधू की Age कितनी हो चुकी है ?

Ans : 21 वर्ष.


Q : हरनाज़ संधू Height (लम्बाई) कितनी है ?

Ans : 5 फीट 9 इंच के लगभग है.


Q : हरनाज़ संधू का जन्मदिन कब मनाया जाता है?

Ans : जन्मदिन 3 मार्च को है.


Q : हरनाज़ संधू पंजाब में कहां से हैं ?

Ans : चंडीगढ़, से.


Q : हरनाज़ संधू का धर्म क्या है ?

Ans : सिख धर्म ( सिख समुदाय).






Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।