हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी की 7 बेहतरीन विशेषताएं जानते हैं आप.

 


हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की महत्वपूर्ण विशेषताएं कौन सी है, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से क्या फायदा होता है,इसमें कितना खर्चा लगता है।


हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (HEALTH INSURANCE POLICY)मैं परिवार के एक व्यक्ति एवं संपूर्ण व्यक्तियों को कवरेज(COVERAGE) करने के ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं, इनकी बहुत सी ऐसी विशेषताएं हैं, जो आपके जीवन में बीमारी(ILLNESS AND ACCIDENT) के समय आपको परेशानियों से बचा सकती है,जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में आज हम जानेंगे!


बीमारी और दुर्घटना (ILLNESS AND ACCIDENT)जैसे समय में हॉस्पिटल (HOSPITAL)में हमें अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक महत्वपूर्ण परेशानी है, इसमें लगने वाले खर्चे की ,अब यह तो किसी को मालूम नहीं होता कि, बीमारी कब होगी या किसी प्रकार का एक्सीडेंट किसके साथ कब होगा, लेकिन ऐसे अवसर पर जब हमें रुपए की आवश्यकता होती है, तब हमारे जो फ्यूचर प्लान होते हैं, उन्हें हमें बदलने पड़ते हैं,क्योंकि इनमें लगने वाला खर्च कभी-कभी बहुत ज्यादा होता है !


और कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि, लोगों को अपनी प्रॉपर्टीज(PROPERTIES) बेचनी पड़ती है और उन्हें काफी गंभीर आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है, ऐसे में आज के समय में बहुत सी इंश्योरेंस कंपनियों(INSURANCE COMPANIES) द्वारा अनेक प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान(BEST HEALTH INSURANCE PLAN) उपलब्ध करवाए गए हैं


आप किसी भी कंपनी का एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेकर उसमें आप सालाना(annual),जितने रुपए आप आसानी से प्रीमियम(premium) के रूप में भर सकते हैं,वैसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी(health insurance policy) आप अपने लिए जरूर लीजिए.


आपने देखा होगा अभी कोरोनावायरस के टाइम पर देश में कितनी बड़ी त्रासदी आई थी,जिसके कारण लाखों रुपए इलाज में लग गए, जिनसे कि वह आर्थिक रूप से बहुत ही परेशान हुए हैं ,कुछ लोग तो ऐसे हैं जो ऐसे खर्चे से कर्जदार तक हो चुके हैं, प्राइवेट हॉस्पिटल्स (PRIVATE HOSPITALS)में काफी खर्चे लगते हैं इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसे विषय में काफी आवश्यक हो जाती है



आइए जानते हैं कुछ और ऐसी विशेषताएं।




1.इसमें डाइरेक्ट क्लेम सेटल्मेंट (DIRECT CLAIM SETTLEMENT)उपलब्ध होता है।


आप इस इंश्योरेंस के अंतर्गत परेशानी रहित डाइरेक्ट क्लेम सेटल्मेंट(DIRECT CLAIM SETTLEMENT) की सर्विस प्राप्त कर सकते हो। आपके द्वारा किए गए दावों का निपटारा भी बिना किसी थर्ड पार्टी को सम्मिलित किए मुमकिन होता है।


2.कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन सुविधा का लाभ।(CASHLESS HOSPITALIZATION BENEFIT)


आप इंश्योरेंस कंपनी(INSURANCE COMPANY) से जुड़े हुए किसी भी हॉस्पिटल्स में कैशलेस उपचार(CASHLESS TREATMENT)  की सेवा प्राप्त कर पाते हैं। किसी बीमारी एवं चोट के कारण से भर्ती होकर इलाज करवाना (hospitalization) के मामले में इंश्योरेंस के नेटवर्क अस्पताल के साथ हमेशा लगभग सीधे आपके चिकित्सा में खर्च के बिलों का भुगतान हो जाता है। अभी हाल ही के समय में कैशलेस स्वास्थ्य बीमा एक वरदान तुल्य है।


3.कम प्रीमियम(INSURANCE PREMIUM) में बड़े फायदे प्राप्त होते हैं।


आप ऐसी पॉलिसी को साल भर में एक बार कम पैसे का प्रीमियम देख कर प्राप्त कर सकते हैं, सुस्ती इंश्योरेंस(INSURANCE) होने के कारण आपको अचानक बहुत सारे रुपए इसमें नहीं देने होते हैं, क्योंकि अचानक किसी भी बड़ी राशि को देना वित्तीय बोझ(FINANCIAL TROUBLE) के समान होता है जो आपके भविष्य(FUTURE) के सपनों को, व आपके प्लांस को डिस्टर्ब कर सकता है।


4. किसी भी उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी(HEALTH INSURANCE POLICY) आप ले सकते हैं, इसमें कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं होती है।


अगर आपकी उम्र 18 वर्ष एवं उससे ज्यादा है, तो आप आसानी से अपने लिए कैसे प्राप्त कर सकते हैं, एज लिमिट के मामले में इसमें कोई भी ऊपरी आयु सीमा के प्रतिबंध नहीं होते हैं, तो आसानी से पॉलिसी खरीद(HEALTH INSURANCE BUY) सकते हैं।


5. इंश्योरेंस पॉलिसी डिसकाउंट कैसे मिलेगा(HEALTH INSURANCE POLICY DISCOUNT)।


जब भी आप पॉलिसी ख़रीदते(POLICY BUY) का मन बनायें उस समय इस बारे में आप हमारे द्वारा कुछ अन्य छूट के बारे में जानकारी पा सकते हैं। जो आपके 1 साल में लगने वाले रुपए यानी प्रीमियम राशि (PREMIUM AMOUNT)को कम करने में सहायक होता है।


6.कर छूट- इसमें जरुर मिलती है।


इसके माध्यम से आप अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ अपने धन को भी बचा सकते हैं, या यूं कहें कि सुरक्षित रख सकते हैं, भारत के इनकम टैक्स अधिनियम(INCOME TAX ACT) के अंतर्गत इस की धारा 80D के नियम में यह प्रावधान है, कि इसमें कवरेज के लिए जो भी आप राशि भुगतान करते हैं, प्रीमियम(PREMIUM) के रूप में उसमें 100000 रुपए पर तक की कर  छूट(TAX BENEFIT) आप ले सकते हैं।


7.ऐड ऑन कवर (add on cover)के बारे में जान लें।


इन पॉलिसी प्लांस(policy plans) में कवरेज को बढ़ाने हेतु कुछ ऐड ऑन कवर ऑप्शन उपलब्ध होते हैं-इनमें जैसे की रिडक्शन इन वेटिंग पीरियड,केयर शील्ड, ओपीडी कवर, कोविड कवर इत्यादि भी प्राप्त करने की छुट इसमें में मिलती है।


डिस्क्लेमर-उपरोक्त जानकारी में सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं, परंतु फिर भी आप से निवेदन है कि, आप सत्य एवं प्रमाणित जानकारी को जरूर जान लें, एवं सभी प्रकार के पॉलिसी नियमों को विशेष रुप से ध्यान पूर्वक पढे एवम् कर छूट में शर्तों को जानने हेतु IRDAI के वर्तमान दिशानिर्देशों को जरूर देख लें।


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।