मालामाल बनना है तो ये खरीद लो, 29 रुपए का ये शेयर 4-5 महीने में 45 रुपए का हो सकता है! buy now that realty stock.

6 महीनों में बेहतर Return दे सकता है, यह Stock मार्केट एक्सपर्ट (market expert)की पसंद बन चुका है,यह स्टॉक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो(portfolio) की पसंद है यह शेयर(share). 


कहते हैं कि सही समय (Right time)पर सही जगह किया गया निवेश कामयाबी (success in investment)की किस्मत लिख सकता है, आज हम ऐसे ही एक शेयर (share) के बारे में बात करेंगे जो कि, बहुत से निवेशकों(investors) की आजकल पहली पसंद बना हुआ है,क्योंकि भारत के बिगबुल(big bull) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी(company) के स्टॉक (stock)में बहुत अच्छा निवेश(big investments) हाल ही के समय में किया हुआ है, उनके पोर्टफोलियो(portfolio) में यह स्टॉक देखा जा सकता है,इसके अलावा बहुत से मार्केट एक्सपर्ट भी इस स्टॉक पर बुलिस रेटिंग(bullish rating) कायम किए हुए हैं, और कहां जा रहा है कि यह स्टॉक आने वाले तीन से छह महीनों के समय में 40 से 45% तक का आपके निवेश पर मुनाफा करवा सकता है,


हम बात कर रहे हैं,एक ऐसे स्मॉलकैप शेयर(small cap share) की जो पिछले 6 महीनों में 30% से अधिक अपने उच्चतम भाव(high price) से टूट चुका है, फिलहाल पिछले 1 महीने में तकरीबन 7.5% है कि इसमें तेजी देखी गई है,बिगबुल झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक पर बहुत से एक्सपर्ट भी विश्वास जता रहे हैं, तो इसकी स्टॉक प्राइस(share price) में जल्द ही बाउंसबैक(bounce back) होना संभव है!


झुनझुनवाला बिग बुल पोर्टफोलियो का स्टॉक कौन सा है!

Prozone Intu Properties share राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो(stock portfolio) का ये एक महत्वपूर्ण स्टॉक है, जिस पर काफी लोग नजरें बनाए हुए हैं, यह उनका फिलहाल के दिनों में फेवरेट स्टॉक (favourite share)रहा है, जिनमें उन्होंने काफी अच्छा इन्वेस्टमेंट किया है,Prozone Intu Properties Stock के बारे में राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो देखें तो इस साल सितंबर 2021 की तिमाही में इस शेयर में झुनझुनवाला की  2.06% की हिस्सेदारी(holding) थी।


Stock market expert advice क्या है-Prozone Intu Properties के बारे में


एक्सपर्ट कहते हैं कि, निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स (Nifty realty index)में काफी बरसों बाद ब्रेकआउट(breakout) देखा जा रहा है, ऐसे के  न्यूज़ के माहौल के चलते रियल स्टेट(real estate) से संबंध रखने वाले शेयर( share),जिनमें विशेषकर कम कीमत वाले शेयर खासकर आने वाले 3 महीनों में बहुत अच्छा गेन (gain)यानी तेजी दिखा सकेंगे, इस शेयर के बारे में कुछ जानकारों का मानना है कि, आने वाले 4 महीनों में इस शेयर की कीमत (share price)40 से 45 रुपए तक हो सकती है, अभी फिलहाल इसका बाजार भाव(current market price) 29 रुपए के लगभग चल रहा है!


अभी कुछ दिनों से इस शेयर की कीमत 26 रुपए से लेकर 30 रुपए के बीच ही घूम(trade) रही है, लेकिन इसका उच्चतम कीमत (all time high price) रहा है 56 रुपए 35 पैसे जिससे कि,ये एक काफी कम मैं अभी ट्रेड(trade) कर रहा है, share price को देखते हुए उम्मीद है कि ,32 रुपए से जब यह शेयर अपना ब्रेकआउट(breakout) दे देगा और इस लेवल(level) को पार (cross) करने के बाद यह शेयर (share) 40 से ऊपर की कीमत (price) तक पहुंच सकता है,


तो ऐसा लग रहा है कि, वर्तमान परिस्थितियों में स्टॉक मार्केट(stock market) में रियल एस्टेट सेक्टर(real estate sector) पर एक्सपर्ट बुलिश नजरिया बनाए हुए हैं, लेकिन कुछ स्टॉक चार्ट(stock chart) एक्सपर्ट का इस पर टेक्निकल(technical) नजरिया यह है कि, यह स्टॉक 24 रुपए के आसपास ठहर सकता है, तो इसलिए इसमें 24 या 25 रुपए का स्टॉप लॉस (stop loss) लगाकर वर्तमान प्राइस(current price) पर इसे खरीदा (buy)जा सकता है, इसका पहला स्टॉक प्राइस टारगेट(stock price target) रहेगा 40 रुपए का जो कि 3 से 6 महीनों के अंदर देखने को मिल सकता है!


Prozone Intu Properties कंपनी के फंडामेंटल(stock fundamental) के बारे में जानकारी!


अभी इसका वर्तमान मार्केट कैप Market Cap 442 करोड़ का है, जिससे कि यह एक स्मॉल कैप कंपनी है, इसकी Current Price-29 रुपए के लगभग चल रही है, एवं इसके 52 सप्ताह के हाई और लो price की बात करें तो, यह अपने निचले स्तर के भाव 14.20 पैसे से 56.40 रुपए तक भी हो चुका, इसकी Book Value-31.8 रुपए कि है,Dividend Yield भी

0.00 % का है,ROCE-0.25 % और ROE--5.71 % एवम् Face Value इसकी 2 रुपए है


कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी (promoter holding in company)


अभी वर्तमान समय में इस कंपनी में प्रमोटर(promoter)  के पास होल्डिंग 27.81% है, रिटेल इन्वेस्टर (retail investor)यानी पब्लिक के पास इस कंपनी की होल्डिंग 72.19% की है, एवम् एफआइआई (FII/FPI)कि इस कंपनी में हिस्सेदारी 6.56% की है!


फिलहाल इस कंपनी के फंडामेंटल इतने आकर्षक दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन कंपनी के बारे में इतनी हाइप बन चुकी है और इतना क्रेज हो चुका है कि, इस कंपनी में हर एक निवेशक निवेश करना चाहता है,आप भी  थोड़ी क्वांटिटी में इस कंपनी में स्टॉक खरीद सकते हैं, लेकिन बहुत ही सावधानी से आप इस में निवेश करें।


Disclaimer:-शेयर बाजार में कोई भी निवेश करने से पहले आप अच्छी प्रकार से सोच समझकर एवं अपने फाइनेंस एडवाइजर से सलाह कर कर ही निवेश करें, शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम से भरा होता है, और इसमें आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है, हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी एक साधारण जानकारी है, अतः आप इस बारे में ठीक तरह से सोच समझकर निवेश करें।




Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।