14 फायदे आपको मिलेंगे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के और health insurance policy से क्या- क्या लाभ (benefit) मिलते है?


हेल्थ इन्शुरन्स खरीदने के पश्चात कितने तरीके के लाभ हम प्राप्त कर सकते हैं।


हेल्थ इंश्योरेंस हर व्यक्ति के जीवन के लिए एक आवश्यक विषय होता है, इसके अभाव में काफी कुछ अपने जीवन में जोखिम में डाल सकते हैं, लेकिन अगर आप उचित हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी समय पर लेते हैं, तो आपको स्वास्थ्य सेवा में होने वाले खर्चों के विषय में परेशानी नहीं उठानी पड़ती और इसके अलावा आपको बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं(medical services)प्राप्त होती हैं, जिससे कि दुर्घटना(accident) और बीमारी(illness) के समय आप अतिरिक्त परेशानियों से बच सकते हैं, इस पोस्ट के माध्यम से आज आप जानेंगे कि एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर आपको क्या लाभ हो सकते हैं, इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आप अभी अपने लिए अच्छी और उपयुक्त हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (health insurance policy)का चुनाव (selection)करें! जिसके लिए आप policybazaar.com जैसी साइट पर जाकर इनकी प्लान कंपेयर (plan compare)कर सकते हैं।


1. इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर-(inpatient hospitalization cover)


अगर किसी भी गंभीर दुर्घटना(Serious accident) या बीमारी के वजह से हॉस्पिटल(hospital) में एडमिट(admit) रहने का समय  24 घंटे से अधिक हो जाए तो ऐसी परिस्थितियों(condition) में  आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन(hospitalization) के समय हुवे खर्चों को हेल्थ पॉलिसी कवर कर लेती है।


2.प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन बेनिफिट-(Pre and Post Hospitalization Benefit)


 इसमें किसी डॉक्टर से परामर्श(doctor consultation) लेना हो , कोई निर्धारित डायग्नोस्टिक्स टेस्ट(diagnostics test)करवाना हो , या हॉस्पिटल में एडमिट होने के 30 दिन पूर्व एवं हॉस्पिटल में एडमिट होने के 60 दिन पश्चात होने वाली खर्च को भी कवर कर लेती है।


3.कोविड-19 कवर भी उपलब्ध होने लगा है।


आज के समय अगर आप भी कोविड(covid-19) की टेंशन  से  परेशान रहते हैं,तो अब आपको इस बारे में भी किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हेल्थ पॉलिसी(health policy) कोरोना यानी कोविड के कारण से होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के महत्वपूर्ण खर्चे(significant expenses)भी वहन कर लेती है।


4. एम्बुलेंस खर्च को कवर-(cover ambulance expenses)


इसके अंतर्गत पॉलिसी धारक(policy holder) के लिए एंबुलेंस के संबंध में लगने वाले खर्चे की लागत को भी सम्मिलित किया होता है, जब किसी दुर्घटना(accident) में पॉलिसी धारक को एंबुलेंस संबंधित सेवा (ambulance service)की आवश्यकता होती है तो, ऐसे में इसका लाभ लिया जा सकता है।


5.आईसीयू में लगने वाला शुल्क का कवरेज-(Coverage of ICU charges)


हर किसी व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, हॉस्पिटल में एडमिट(hospitalization) होने के समय आईसीयू(ICU) में बिना किसी प्रतिबंध और सीमा के पॉलिसी के अंतर्गत कवर किया जाता है, यह एक बहुत अच्छी विशेषता है ,हेल्थ इंश्योरेंस (policy) के विषय में!



6.डॉमिसीलियरी हॉस्पीटलाइज़ेशन की सुविधा भी उपलब्ध पॉलिसी के अनुसार-(Facility of Domiciliary Hospitalization also available as per policy)


पॉलिसी ने इस नियम के अंतर्गत कुछ विशेष निर्दिष्ट शर्तों का पालन करने पर डॉमिसीलियरी हॉस्पीटलाइज़ेशन( Facility of Domiciliary)अर्थात घर पर ही इलाज की सेवा प्राप्त करने की सुविधा इसके अंतर्गत मिलती है।


7. आयुष लाभ- सेवा बेनिफिट-(Ayush Service Benefit)


आयुष यानी कि आयुर्वेद-यूनानी- सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुर्वेद(Ayurveda)जैसी पद्धति(method) रोगी को स्थायी रुप से उपचार(permanent treatment) प्रदान करने में मदद करते है, इस सम्बन्ध में पॉलिसी  अस्पताल में एडमिट समय में हुए खर्च को भी कवर करती है।


8.नो क्लेम बोनस का फायदा-(Benefit of No Claim Bonus)


हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी(health insurance)लेने के पश्चात अगर आप पूर्ण रूप से स्वस्थ रहते हैं तो, भी आप इसके अंतर्गत जब कोई क्लेम (claim)आप नहीं करते हैं तो, हर क्लेम मुक्त वर्ष में आपको इसके लिए नो क्लेम बोनस (no claim bonus)भी प्राप्त हो सकता है, जिससे की आपके बीमा की राशि के संबंध में आपको काफी अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं।

 

9.डे-केयर प्रक्रियाएं भी कवर की जाती है-(Day-Care Procedures)


हेल्थ पॉलिसी में बहुत सी डे-केयर प्रक्रियाएं ऐसी भी होती है जिनको इसमें कवर किया जाता हैं, जिसके लिए यह आवश्यक होता है कि, संबंधित व्यक्ति अस्पताल(hospital) में कम से कम 24 घंटे तक भर्ती रहे। 


10.ऑर्गन डोनर कवर में भी फायदेमंद-(Also beneficial in organ donor cover)


जैसा कि सभी जानते हैं, अंगदान- (organ donate) करना बहुत ही साहस भरा का कार्य होता है, एवं इसमें ट्रांसप्लांट (transplant)के समय चिकित्सा एवं ऑपरेशन(operation) में हुए खर्च को भी कवर किया जाता है!


11.ऑटोमॅटिक रीचार्ज सुविधा-(automatic recharge facility)

ऐसा कई बार होता है कि, इलाज में लगने वाला खर्च ज्यादा हो जाता है, ऐसी परिस्थितियों में आप बिल्कुल टेंशन ना ले, क्योंकि पॉलिसी में ऑटोमेटिक रिचार्ज(automatic recharge) की सुविधा को भी आप सम्मिलित कर सकते हैं ,इसके बाद आपको अनावश्यक वित्तीय समस्याओं(financial problems) व चिंता का सामना नहीं करना पड़ता है।


12.ऐनुअल हेल्थ चेकप की सुविधा-(Annual Health Checkup)


अगर आप अपने स्वास्थ्य का सालाना चेकअप करवाना चाहते हैं तो, पॉलिसी कवरेज के अंतर्गत आपको सभी प्रकार की जांच का खर्च वहन नहीं करना होता है, यानी 1 तरीके से आप निशुल्क एनुअल हेल्थ चेकअप की सुविधा का फायदा ले सकते हैं!


13.सेकेंड ओपीनियन का ऑप्शन-(Second opinion option)


कभी-कभी यह भी संभव होता है, जब सेकंड ऑपिनियन की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में अगर आप अपने वर्तमान उपचार (current treatment)से संतुष्ट नहीं होते हैं तो, आप इस बेनिफिट(benefit) का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।


14 लाइफ्लॉंग रिन्यूवबिलिटी का ऑप्शन मिलता है-(Lifelong Renewability)


जब आप अपने लिए उपयुक्त किसी बीमा योजना को चुन लेते हैं, तो उसके बाद आप हमेशा के लिए चिंता फ्री होकर लाइफ्लॉंग रिन्यूवबिलिटी (Lifelong Renewability) का फायदा लेते हुए अपने इस बीमा पॉलिसी (insurance policy)को आजीवन आगे भी कंटिन्यू रख सकते हैं, ताकि आपको इसका लाभ हमेशा मिलता रहे!



डिस्क्लेमर:-health insurance policies में कंपनीज के द्वारा कुछ नियमों में परिवर्तन होता है ,अतः सभी पॉलिसी में से अपने लिए आप उचित पॉलिसी का चुनाव करने के पश्चात, उसके सभी नियम व शर्तों को जान लें,क्योंकि ऐसा नहीं हो कि जब आपको आवश्यकता हो तो नियम और शर्तों (term and condition)की पाबंदियों से आपको मिलने वाला लाभ आपको ना मिले, तो हमेशा आप अपनी पॉलिसी के सभी लीगल नियमों को जान लें, यहां इस आर्टिकल में बताए गए सभी लाभ आपको मिलेंगे या नहीं यह आप अच्छी प्रकार से अपनी पॉलिसी में सुनिश्चित कर लें!

 

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।