1 लाख रुपए लगाए थे, इसमें 28 लाख 6 महिने में हो चुके हैं इसीलिए investment in stock market.


बेस्ट शेयर (share)बड़े मुनाफे(profit) के लिए कौन सा है, टेक्सटाइल सेक्टर (textile sector)का बेहतरीन स्टॉक(best stock) कौन सा है,


Best share from textile sector: दोस्तों शेयर बाजार(stock market) में जितना जोखिम होता है, उतना ही इसमें मुनाफा(profit) होने की संभावनाएं भी होती है, आजकल के समय में जब महंगाई (inflation)इतनी बढ़ रही है, उसकी एवज में लोगों की कमाई मैं इतना इजाफा नहीं हुआ है, जिसके कारण उन्हें हमेशा तंगी का सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही हमारी जमा पूंजी (fixed deposit)पर बैंक में ब्याज (interest) 4% के लगभग मिलता है, और महंगाई बढ़ रही है औसतन 8% के हिसाब से, ऐसे में हमारे जो कमाई के रुपए हैं. उनकी वैल्यू दिन-ब-दिन घटती जाती है!


तो अपनी जमा पूंजी पर थोड़ा रिस्क(risk) लेकर आप इस पैसे को शेयर बाजार(share bazar) में निवेश(investment) कर सकते हैं, इसके लिए बहुत सारे ऐसे शेयर (Stock)बाजार में उपलब्ध हैं जो विश्वसनीय और सुरक्षित भी हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे ऐसे Stock के बारे में जिसने पिछले 6 महीनों में अचंभित कर देने वाला मुनाफा(profit and return) अपने निवेशकों(investor) को बना कर दिया है, इस स्टॉक का नाम है ,Raghuveer synthetic इसकी stock price मैं पिछले 6 महीनों में बेहतरीन तेजी देखी गई है, इसमें अगर एक लाख किसी ने निवेश किया होता तो उसको 28 लाख रुपए इस 6 महीने की अवधि में  मिल जाते ।


रघुवीर सिंथेटिक शेयर के फंडामेंटल (Raghuveer synthetic stock price and fundamental analysis)


यह एक छोटी कंपनी (small cap company)है, लेकिन इसके फंडामेंटल(fundamental) अच्छे हैं, इस कंपनी(company) का कारोबार(business) में पिछले कुछ समय से काफी अच्छी ग्रोथ(growth) देखी गई है, आने वाले समय में इस सेक्टर(sector) के सभी शयरों में अच्छी तेजी देखी जाने की संभावनाएं जताई जा रही है, इसके अलावा भी इस कंपनी ने भी अपने पिछले रिकॉर्ड ने काफी अच्छा सुधार करते हुए,बेहतरीन मुनाफा(profit) कमा कर दिखाया है. जिसके कारण इसमें निवेशक (investor)काफी उत्सुकता के साथ निवेश(invest) करने का मन बना रहे हैं,


यूं तो लंबे समय में इस कंपनी ने बहुत अधिक रिटर्न(high return) बनाकर नहीं दिया है, लेकिन अब कंपनी में जो सुधार हुए हैं, जिनसे यह लगता है कि आने वाले समय में भी इनका मुनाफा(profit) बहुत अच्छा बढ़ता(increase) रहेगा, और इस कंपनी के बिजनेस मॉडल(business model) के बारे में इसके प्रमोटर से अच्छा कोई नहीं जानता, क्योंकि इस कंपनी प्रमोटर(company promoters) के पास इस कंपनी के 74% के लगभग हिस्सेदारी(holding) है, अगर प्रमोटर को इतना विश्वास अपनी कंपनी पर है, तो आप यह अच्छी प्रकार से जानते हैं कि, कंपनी में ग्रोथ(company growth) की संभावनाएं आने वाले समय में और अधिक अच्छी देखी जाएंगी,


यह कंपनी मुख्य रूप से टेक्सटाइल सेक्टर (textile sector)की कंपनी है, यह अपने सेक्टर की कंपनियों से काफी अधिक कीमत में ट्रेड कर रही है, इसकी फंडामेंटल(fundamental analysis) की बात करें तो इसका Market Cap- 2,969 करोड़ का है यानी कि यह एक स्मॉल कैप(small cap) कंपनी है,Current Share Price 766- रुपए के लगभग चल रही है! और साल भर में यह शेयर(share price) 18 रुपए से लेकर 766 रुपए तक चला गया है, इस स्टॉक की Stock P/E -353 की है, अपने सेक्टर से यह कंपनी दोगुने PE पर ट्रेड (TRADE)कर रही है, यानी यह एक महंगा स्टॉक(EXPENSIVE STOCK) है, बात करें इसके Book Value- 8.39 पैसे की हैं, Dividend Yield इस कंपनी की 0.00 % है, लेकिन इसका ROCE-21.4 % जो की बेहतरीन है, इसके साथ ही इसका ROE-23.8 % जिसके कारण इसमें निवेशक खींचे चले आ रहे हैं,अब इसकी Face Value-1 रुपए की है!


शेयर में ग्रोथ की स्टोरी देखकर, इस स्टॉक(STOCK) में खरीदारों (BUYERS)में बढ़ोतरी देखी गई है जिसके कारण इसके स्टॉक प्राइस तेजी(STOCK PRICE INCREASE) से बढ़ रही है,और यह कंपनी का स्टॉक सर्किट(UPPER CIRCUIT) पर चल रहा है, इससे तो यही लगता है कि यह शेयर आने वाले समय में और अच्छी तेजी दिखाएगा, लेकिन इसमें निवेश करने से पहले आप हमेशा अपने रिस्क को जरूर ध्यान में रखें।


डिस्क्लेमर :-उपरोक्त बताए गए स्टॉक की जानकारी को सामान्य जानकारी के रूप में लेवे, और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले आप जरूर जरूर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर राय करें, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम से जुड़ा होता है, और इससे आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है! एवं भयंकर तेजी वाले स्टॉक मैं बड़ी ही गंभीरता से विचार करके निवेश करें।


Teg:-Raghuvir synthetic stock price, Raghuvir synthetics Stock analysis, Raghuvir synthetics share.




Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।