Florena Gogoi Super dancer chapter 4 winner Florena ka dance

सुपर डांसर चैप्टर 4 की विनर फ्लोरिना गोगोई का यह शानदार डांस नहीं देखा तो क्या देखा!

Image credit:- sony tv Super dancer chapter 4

Florena Gogoi  Super dancer chapter 4 winner ka dance 


सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस कंपटीशन शो सुपर डांसर चैप्टर 4 का फिनाले हो चुका है, जिसमें 5 नीरजा, संचित, पृथ्वी,फ्लोरिना व ईशा  में से फ्लोरिना गोगोई  ने मैं यह खिताब अपने नाम कर लिया है, इस शो के सभी लिटिल डांसर बहुत ही प्रतिभाशाली रहे, जिन्होंने अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया, इसमें से दूसरा ऐसा नाम है, जो इस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार था, वह है संचित चनाना लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, किसी का डांस काम अच्छा था, सभी डांसर सुने बहुत ज्यादा सुपर परफॉर्मेंस दिया है!


फ्लोरिना को कोई को इनाम के रूप में एक ट्रॉफी और 15 लाख का चेक मिला है, इसके अलावा तुषार शेट्टी को भी 5 लाख का इनामी चेक प्राप्त हुआ है, बाकी सभी 4 कंटेंस्टेंट को भी 1 लाख रुपए का इनाम दिया गया है!


फ्लोरिना गोगोई के सुपर परफॉर्मेंस की बात करें, तो शुरू से लेकर अब तक इस पूरे शो में जितने भी एपिसोड हुए हैं, उनमें हमेशा से फ्लोरिना गोगोई ने अपने मेंटर या कहे कि कोच  तुषार शेट्टी के साथ बहुत ही जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है, उनका पूरे दुनिया में एक फैन बेस पर गया है, और आने वाले समय में भी अगर वह इसी प्रकार डांस से जुड़ी रही व इसमें और अधिक तैयारी करती रही, तो वह दिन दूर नहीं जब फ्लोरिना गोगोई को डांस में सुपर मास्टर कहां जाने लगेगा!


फ्लोरिना गोगोई के कोच का नाम क्या है?


फ्लोरिना गोगोई ने शुरुआती डांस अपने स्थानीय कोच से सीखा है, लेकिन इस दौरान व अभी इस शो के अंतर्गत उनके कोच का नाम है, तुषार शेट्टी जिन्होंने भी बहुत अच्छे ट्रेनिंग फ्लोरिना को दी है।


फ्लोरिना गोगोई के टॉप डांस परफॉर्मेंस


अब तक जितने भी डांस परफॉर्मेंस फ्लोरिना गोगोई नहीं दिए हैं, वह सब शानदार रहे हैं, फ्लोरिना के इनमें से यादगार रहने वाले डांस परफॉर्मेंस में से कुछ एक आपके साथ साझा कर रहे हैं,जो विशेष रहे है।



1.अपनी पहली परफॉर्मेंस में "शरमा गई मैं हाय हाय घबरा गई मैं हाय हाय"song पर जिस पर Florena  ने बहुत अच्छे Dance मूव व step की किए,geeta मां को dance बहुत ही पसंद आया, इस पर कमेंट करते हुऐ उन्होंने कहा, फैब स्वैग, स्टाइल सब आप के dance में था, यहां तक कि उन्होंने उसके एक खास dance step  को फिर से दोहराने के लिए रिक्वेस्ट की!दादा यानी अनुराग बसु ने इस पर कमेंट करते हुए कहा और प्योर बचपन राइट नचपन शिल्पा शेट्टी ने भी बहुत शानदार इसे बताया व लाईक किया!



2.vajle ki bara" जिसमें इसके साथ इसके गुरु तुषार शेट्टी, व दित्या ने भी जबरदस्त dance स्टेप का प्रदर्शन किया, जजेज ने भी‌  इन के Dance की खूब तारीफ की और गीता मां ने भी दित्या को भी इसके लिए सराहा, तीनों के Dance स्टेप म्यूजिक को पूरी तरीके से फॉलो कर रहे थे और हर एक बिट के साथ स्टेप perfect दिखाई दे रहे थे!




3."मे तेरा तोता तू मेरी मैना" गाने पर इस एपीसोड पर आये गेस्ट चंकी पांडे एवम् गोविन्दा ने इस dance परफॉर्मेंस में तुषार शेट्टी से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया Florina ने इसके पैरों का तालमेल इतना शार्प , फास्ट व जबरदस्त था कि, वह पूरी तरीके से म्यूजिक के साथ लयबद्ध था!



4."हम्मा हम्मा हम्मा " गाने पर सुपरब डांस किया है। सोनाली बेंद्रे , गीता कपूर व अनुराग बासु ने जमकर तारीफ़ की और सोनाली बेंद्रे ने भी इनके साथ डांस परफॉर्मेंस किया एवं वह भी शानदार कमैंट्स उन्होंने इस परफॉर्मेंस पर दिए!




5."नैनो में सपना" गाने पर dance को टैरेंस ,गीता मलायका अरोड़ा ने बहुत अधिक पसंद किया इस डांस को! इस सॉन्ग पर जितनी फास्ट स्पीड से फ्लोरीना में नाचा, वह सबके दिल को इतना भा गया की सब ने इस परफॉर्मेंस को काफी इंजॉय किया!


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

मानव आँखों के इन खोज: वह 50 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे Human Eye: 50 Fascinating Facts You Didn't Know