ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं इन्टरनेट से पैसे कमाने का तरीका बताएं!
6 Naye tarike internet se paise kaise kamaye jate Hain.
1.डिमैट अकाउंट से कैसे पैसे कमाए?
दोस्तों आज के युग में इंटरनेट से पैसे कमाने जितने सबको आसान लगते हैं, उतने आसान भी हैं, और मुश्किल भी, लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसे तरीके के बारे में जिसमें आप एक बार हिस्सा लेकर या एक बार उसके लिए काम करके आने वाले समय में लगातार निरंतर पैसा कमा सकते हैं, ये है डीमेट अकाउंट से पैसे कमाने का तरीका, इसमें आपको बिना कोई निवेश के किसी अच्छी कंपनी के डीमेट अकाउंट को ओपन करवाना है,
एवं वहां से आपको अपने लिए रेफर और अर्न सेक्शन में जाकर अपना एफिलिएट लिंक जनरेट करना है, व उसे अपने दोस्तों और अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है, जब आप उन्हें इस बारे में बताएंगे कि शेयर बाजार में किस प्रकार से पैसे कमाए जाते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आवश्यकता होगी डिमैट अकाउंट की एवम् अगर आपके दिए हुए लिंक से कोई भी डिमैट अकाउंट ओपन करवाएगा तो इसमें आपको इंस्टेंट कमीशन तो मिलेगा ही, साथ ही आने वाले समय में वह ग्राहक जितने भी रुपए ब्रोकरेज के रूप में कंपनी को देगा,
उसमें से भी आपको कमीशन मिलता रहेगा, सोच कर देखिए कोई ऐसा व्यक्ति अगर आपके दिए गए एफिलिएट लिंक से खाता खुलवा ले, जो बहुत ज्यादा ट्रेडिंग करता हो व शेयर में निवेश करता हो तो आप इससे बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं,जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते!
2.क्लिक बैंक से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आपके पास कोई ऐसा फेसबुक ग्रुप , व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम ग्रुप है, जिसमें बहुत ज्यादा आपके फ्लावर्स हैं, या आपसे बहुत ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं, तो उनको आप clickbank के product का affiliate link भेज सकते हैं, उनमें से जो भी लोग आपके द्वारा भेजे गए एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेगा एवं वहां जाकर प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको इससे बहुत ज्यादा affiliate इनकम होगी!
क्योंकि क्लीकबैंक में ऐसे ऐसे product आपको देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आपको एक product में 5000 से 6000 तक का कमीशन भी मिल सकता है! क्लीकबैंक ऐसा एक प्लेटफार्म है, जहां पर आपको किसी भी वेबसाइट की आवश्यकता नहीं होती, यहां पर आपको तुरंत बिना कोई शर्त के आपका अपीलेट लिंक मिल जाता है, बस जरूरत होती है सिर्फ आपके पास बहुत सारे लोगों की संख्या होनी चाहिए, जो कि आपके द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट में रुचि रखते हो या आपके पेज पर विश्वास करते हो उन्हें आप बेहतरीन प्रोडक्ट का अफरेंट लिंक भेजें !
साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताएं और अंत में उसके खरीदने के लिए अपना एफिलिएट लिंक दे, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है! जो आपको इंसटैंटली बहुत सारी ज्यादा इनकम दे सकता है!
3.कमिशन जंक्शन से कमाई करें?
अगर आपके पास आपके सोशल मीडिया अकाउंट में या आपकी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार से इंटरनेशनल ट्रैफिक आता है, तो आप अपनी वेबसाइट को कमीशन जंक्शन के एफिलिएट लिंक से मोनेटाइज करें, इससे आपको बहुत ज्यादा कमीशन मिलने की संभावना बनती है, और आप इंटरनेशनल tier1 कंट्री से बहुत अच्छा सीपीसीबी अपनी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं,जिससे कि आपका ऐडसेंस अकाउंट डॉलर से भर सकता है! यानी कि कमीशन के साथ ऐडसेंस से भी बहुत अच्छा आपको रेवेन्यू मिल सकेगा!
4.अच्छी कंपनियों के affiliate program पैसे कमाए!
दोस्तों आज दुनिया भर में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनीज एवं डिजिटल मार्केट की कंपनियां अपने बिजनेस की ग्रोथ करने के लिए अपने एफिलिएट प्रोग्राम भी लॉन्च करती है,आप ऐसे वेबसाइट का चुनाव करें, जिसमें आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता हो व ऐसी वेबसाइट विश्वसनीय हो, जिससे कि आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको समय पर मिल सके तो इसके लिए उदाहरण के तौर पर आप शेयर बाजार से जुड़ी हुई कंपनियों की प्लेटफार्म ज्वाइन करें एवं website hosting कंपनियों के program एवं इस प्रकार की ही तरह तरह की प्रोग्राम आप ज्वाइन कर सकते हैं! जिन में अनेकों तरीके कंपनी आती है,खासकर digital marketing companies इस विषय में बहुत ज्यादा एफिलिएट प्रोग्राम मैं कमीशन जारी करती हैं!
5.ब्लॉग लिखकर ऑनलाइन कमाई कैसे करें!
इस दुनिया में चाहे कोई भी इंसान हो, उसके अपने विचार होते हैं, उसकी अपनी सोच होती है ,आप अपनी उसी सोच और दिमाग में उभरने वाले विचारों को अपने ब्लॉग के माध्यम से लिख सकते हैं,व बिना किसी झिझक के आप ऐसा लगातार करते रहे और लोगों को आपकी बातें पसंद आती रहेंगी तो आपका ब्लॉग जल्दी ही कामयाब हो जाएगा, aap इससे जल्दी ही इनकम करने लगेंगे Blog में बहुत सारे लोग कामयाब नहीं हो पाते ,लेकिन अगर aap ऐसा सेक्टर चुनेंगे, ऐसा विषय चुनेंगे जिसमें aap एक अच्छे जानकार हो तो आपकी सफलता की संभावनाएं बहुत अधिक बढ़ जाएंगी और देखते ही देखते aap अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं!
6.YouTube Shorts के वीडियो बनाकर कमाई कैसे करें!
आपको शायद मालूम होगा कि, यूट्यूब ने अभी हाल ही के दिनों में शार्ट वीडियो की सफलताओं को देखते हुए अपने यूट्यूब प्लेटफार्म पर YouTube Shorts प्रोग्राम लॉन्च किया है, इसके जरिए आप छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स में किसी भी गाने और म्यूजिक पर कुछ एक डांस स्टेप दिखा कर, बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं, यकीन मानिए यह बहुत ही ज्यादा आसान है, और बहुत ज्यादा aap इसमें में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि यह यूट्यूब का एक नया प्रोडक्ट है, व खुद यूट्यूब इसे सफल बनाने में लगा हुआ है, एवम् तरह-तरह का कंटेंट व अपने aap ही लोगों तक पहुंचाता रहता है, तो आप इसमें जरूर ट्राई करें!
दोस्तों आपको आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बिल्कुल ही वास्तविक तरीके बताए हैं, इनमें से अधिकतर ऐसे तरीके हैं, इनमें आप निशुल्क रूप से बिना कोई पैसा लगाए ,इनसे aap अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, बस आप हमेशा यह याद रखें कि, इंटरनेट पर aap जब भी काम करें अपना धैर्य को बनाए रखें, क्योंकि इसमें कुछ समय लग सकता है,लेकिन आप को अगर सफलता प्राप्त होनी इस सेक्टर में शुरू हो गई तो,आप घर बैठे अच्छी खासी ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं!
Comments
Post a Comment