क्या है पुराने सिक्के की कीमत कैसे पता करें।
Purane sikkon ki kimat kaise pata Karen kaise jaane
दोस्तों पिछले लगभग 5 सालों के अंदर पुराने सिक्कों के संबंध में इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध होने लगी है, कोई इन Sikko के बारे में करोड़ों रुपए कीमत बता रहा है,कोई लाखों रुपए,अनेकों प्रकार की वीडियोस यूट्यूब पर आपको ऐसे मिल जाएंगे, जहां पर पुराने सिक्के की कीमत के बारे में, आजकल जानकारी दी जा रही है, उनमें से कितने वीडियो सही हैं, एवम् कितने पुराने सिक्कों को संग्रह करने वाले लोगों को उससे फायदा हुआ है, इसके बारे में कोई डाटा और कोई विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध नहीं है!
पुराने सिक्कों की कीमत कैसे जाने!
हमारे बुजुर्गों ने अपने समय में बहुत सारे ऐसे सिक्कों को अपने पास संग्रह करके रखा है, जो पुराने हैं लेकिन ऐसे पुराने सिक्के बहुत सारे लोगों के पास संग्रह किए हुए हैं, अब उन सिक्कों में से कौन सा सिक्का कीमती है, कौन सा सिक्का कीमती आने वाले समय में हो सकता है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने का कोई ठोस और प्रमाणित उपाय अगर जानना चाहते हैं, तो इसके लिए वास्तविक रूप से काम करने वाला एक ही ऑप्शन है, वह है कि आप किसी ऐसे कोईन एग्जीबिशन में जाएं जो कि, रेप्युटेड हो और बहुत सारे लोग उससे जुड़े हुए हो उसे ज्वाइन करते हो,
वहां पर आपको सिक्कों के जानकार लोग मिलेंगे जो आपको आपके पास संग्रह की हुई सिक्कों की सही कीमत और वैल्यू आपको बताएंगे एवं आपको ये भी जानकारी देंगे कि उनसे को मैं कौन सा सिक्का बहुत अधिक कीमत में बिकता है, व कौन से SIKKO की डिमांड बाजार में खरीदारों के बीच है, जिससे कि आप कीमती वैल्यूऐबल रेयर कॉइन तलाश करके, उन्हें अच्छी कीमत में बेच सकें,व अपने सिक्कों को भी आप वहां पर दे सकते हैं अगर आपको वहां पर दी जाने वाली कीमत पसंद आती हो!
यहां आपको कॉइन एग्जिबिशन में सिक्कों में रुचि लेने वाले सिक्कों के संग्रह कर्ताओं से मिलने का आपको मौका मिलेगा, जिनसे आप वैल्युएबल जानकारी प्राप्त करेंगे, जिससे कि आप लोगों को भी इस बारे में सही तरीका गाइडेंस दे सकेंगे और आप भी कॉइन एग्जिबिशन में प्राप्त जानकारी का सही उपयोग करते हुए अच्छे अवसर पुराने सिक्कों को बेचकर प्राप्त कर सकते हैं!
इसके अलावा ऑनलाइन जो सिक्के बेचे जा रहे हैं, उनकी कोई वास्तविक रिजल्ट देखने को हमें कम ही मिलते हैं, या तो उसमें सिक्कों को बेचने वाले लोग बहुत अधिक कीमत उनको बेचने के लिए रख देते हैं, या ऐसे सिक्के बेचने के लिए प्रस्तुत करते हैं, जो लोगों के पास पहले से बहुत सारे हैं, लेकिन आपको यह बात हमेशा इस विषय में ध्यान रखनी है कि, रेयर और यूनिक कोईन हीं बहुत अधिक कीमत में बेचे जाएंगे, अब वह सिक्का पुराना हो या नया हो परंतु अक्सर अधिकतर पुराने सिक्कों में से बहुत सारे कॉइन यूनिक ज्यादा संख्या में होते हैं!
पुराने सिक्कों को बेचने का बाजार?
दोस्तों इन 5 सालों में जिस प्रकार से लोग पुराने सिक्कों के अंदर रुचि लेने लगे हैं, एवं जिस प्रकार से इस क्षेत्र में लोगों की उत्सुकता बढ़ रही है, आप को यह पता होना चाहिए कि, आने वाले समय में भारत में इस क्षेत्र में काफी लोग रुचि लेंगे, जिससे कि आपको भी अवसर मिल सकता है, बहुत अच्छी कमाई करने का तो इसलिए आप अगर यह सोच रहे हैं कि, पुराने सिक्कों को बेचने का बाजार कहां है ,तो इंतजार कीजिए क्योंकि अभी यह पूरी तरीके से स्पेशलिस्ट और विशेषज्ञ लोगों के बीच जब पहुंच जाएगा तो इस बारे में स्पष्ट तस्वीर हम सबके सामने होगी!
पुराने सिक्के बेचने की वेबसाइट:-
पुराने सिक्के बेचने के लिए ऐसे तो बहुत सारी वेबसाइट पहले से मौजूद हैं, एवं कई लोगों ने अभी अभी नई वेबसाइट्स इस विषय में बनाई हैं, लेकिन उन वेबसाइट पर आप पुराने सिक्के बेच सकते हैं,इसकी कोई निश्चितता नहीं होती,क्योंकि purane सिक्के तभी कोई खरीदता है, जब उसमें उसे कुछ खास प्रतीत होता है, और कोई कोयन उसे रेयर लगता है, तभी ऐसे पुराने सिक्के बेचे जा सकते हैं, लेकिन अक्सर आप देखते होंगे कि जितने भी ऐड आपको purane सिक्कों के बारे में वेबसाइट पर मिलते हैं, उनमें सिक्कों की कीमत बहुत ज्यादा बताई जाती है, या ऐसे सिक्के बेचें जा रहे हैं, जो कि हम सब के पास पहले से ही मौजूद हैं!
कीमती पुराने सिक्के?
आपके पास अगर पुराने सिक्कों का बहुत बड़ा कलेक्शन है, या आप इसमें वास्तविक तौर पर रुचि रखते हैं, तो आप कोई एग्जीबिशन को जरूर अटेंड करें, वहां जाकर आपको पुरानी सिक्कों व नोटों के बारे में पुस्तके भी उपलब्ध हो सकेंगी और ऐसे कॉइन की जानकारी भी आपको वहां पर देखने को मिलेंगी जो बहुत ज्यादा रेयर हैं,और जिनकी की कीमत वास्तविक रुप से बहुत ज्यादा है, यानी कि आपको वहां जाकर बहुत सारे कीमती purane sikke के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध होगी जो शायद आपको अच्छा मुनाफा भी करवा दे;
पुराने नोट और सिक्के खरीदने वाले का नंबर?
पुराने सिक्कों के विषय में आजकल जितने लोगों में उत्सुकता बढ़ रही है, उतने ही फ्रॉड करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, लोग purane नोट और सिक्के खरीदने वाले का नंबर जानना चाहते हैं, और इसलिए वह इंटरनेट पर ऐसे नंबर भी ट्राई कर रहे हैं, जो वास्तविक नहीं होते हैं, इस बारे में कई बार लोगों को सचेत किया जाता रहा है कि, वह ऐसे फ्रॉड लोगों से सावधान रहें,क्योंकि इसके कारण उनको किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आप वास्तविक प्रमाणित लोगों को ही संपर्क करें, एवम् फ्रॉड लोगों से सावधान रहें!
पुराने सिक्के कहा बेचे जाते है?
पुराने सिक्कों को बेचने के लिए कई बार आपको हम बता चुके हैं कि, अगर आपके पास कोई यूनिक रेयर कॉइन है, तो ही वह अच्छी कीमत ने बिक सकेगा अन्यथा अगर आपके पास सामान्य कॉइन है, तो उनका आपको कुछ ज्यादा नहीं मिलेगा, जिसके कारण से कि आपको ज्यादा लाभ हो सके, हां अगर आपके पास बहुत ज्यादा संख्या या क्वांटिटी के अंदर purane कॉइंस पड़े हैं, व आप इन्हें बेचना चाहते हैं तो, आप ऐसे कॉइंस को कोयन एग्जिबिशन में लेकर जाएं, वहां जाकर आप इन को वाजिब कीमत में बेच सकते हैं!
पुराने सिक्के लेने वाले का नंबर ?
पुराने सिक्के लेने वाले का नंबर जानने के लिए आप में से बहुत सारे लोग अनेकों वीडियो में कमेंट कर चुके हैं! कई वेबसाइट पोस्ट के अंदर भी इस बारे में पूछते हैं! और पूछ चुके हैं, लेकिन इसके बारे में आपको तब भी मैंने कहा था, और अब भी कह रहा हूं कि, कोई ऐसा गारंटीड नंबर नहीं है, जो कि आपसे सभी तरीके के purane coin खरीदें, तो इससे पहले कि आप किसी से संपर्क करें आपके पास जो भी मौजूद सिक्के पड़े हैं, जो भी आप का कलेक्शन है,उसकी रियल वैल्यू पता कीजिए और उसके बाद में उसे बेचने के लिए ट्राई करें!
दुर्लभ सिक्के सूची:-
आपको शायद यह पता होगा की किसी भी क्षेत्र और विषय में विशेषज्ञ के रूप में अगर आपके पास जानकारी होगी तो आप उसे जरूर मुनाफा कमाएंगे, ऐसा ही SIKKO के विषय में है, जब तक आप को पता नहीं होगा कि वास्तविक जानकारी क्या है, तब तक आप इस विषय में सफलता प्राप्त नहीं करेंगे,इसके लिए आप purane सिक्कों के बारे में जो भी पुस्तकें उपलब्ध हैं! उनको पढ़िए व एक ऐसी अच्छी खासी दुर्लभ सिक्के की सूची तैयार कीजिए जो कि आपको वास्तविक परिणाम दे सके, purane सिक्कों से संबंधित पुस्तकों
से प्राप्त जानकारी को अपने व्यवहारिक उपयोग में लाए और सही दिशा में कार्य करें एवं सफलता प्राप्त करें!
पुराने सिक्के खरीदने वाले का मोबाइल नंबर चाहिए?
हमारे पूर्वजों के इकट्ठे किए हुए बहुत सारे purane सिक्के हम सभी के पास काफी मात्रा में मौजूद हैं, हम उनको किसी हॉबी की तरह सहेज कर रखना नहीं चाहते, व हम चाहते हैं कि, हम इन्हें बेच दें,इसलिए अक्सर आपने कई बार सुना होगा कि, लोग पुराने सिक्के खरीदने वाले का मोबाइल नंबर चाहिए यह कहते हुए मिल जाते हैं! लेकिन उन्हें इस बारे में पूरी तरीके से जानकारी नहीं होती, इस कारण वह तरह तरह से प्रयास करते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप , उसका कोई परिणाम नहीं मिल पाता एवं आखिर उनमें से कुछ लोग कमेंट में अभद्र भाषा का भी कुछ लोग उपयोग करते हैं! जो कि किसी के लिए भी सही नहीं है!
आशा करते हैं ,आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ,
धन्यवाद!
Comments
Post a Comment