शेयर बाजार में फ्री में डिमैट खाता कैसे खुलवाएं,India ka Best demat account kaun sa hai.

 


Share kharidne aur bechne ke liye sabse achcha demat account kaun se company ka hai.


दोस्तों भारत में वैसे तो बहुत से broker हैं,जिनके माध्यम से आप stock market में investment करने के लिए और trading करने के लिए demat account खुलवा सकते हैं,लेकिन सभी broker की service एक जैसी नहीं होती है, जिनमें कुछ ऐसे ब्रोकर भी होते हैं, जो आपको ऐसे पैकेज उपलब्ध करवाते हैं, जिनकी आपको आवश्यकता नहीं होती और आपको अनावश्यक सेवाओं के लिए भी चार्ज देना पड़ता है, ऐसे stock broker के बारे में जानेंगे जो मेरे दृष्टिकोण में एक बेहतर ब्रोकर है, जिससे कि आप भी अगर ऐसे ही विषय के बारे में सोच रहे हैं कि, भारत में sabse achcha demat account broker  कौन सा है, तो  आपको इस पोस्ट में इसका जवाब मिल सकता है!



दोस्तों पहले तो आपको यह डिसाइड करना होगा कि, आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना चाहते हैं, या निवेश करना चाहते हैं,क्योंकि बहुत सारे ऐसे प्लान होते हैं, जिनमें delivery पर यानि जो share आप लंबी अवधि तक होल्ड करना चाहते हैं, उन पर brokerage charge नहीं लगता कुछ ऐसे प्लान होते हैं, जिनमें इंट्राडे पर चार्ज( intraday brokerage charge) कम लगता है, यानी अलग-अलग तरह के प्लान होते हैं, तो इसके लिए आप सबसे पहले ही सुनिश्चित कर लें कि, आप किस प्रकार से शेयर बाजार में काम करना चाहते हैं!



अगर आप निवेश के लिए और साथ ही सीधे शेयर में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए- बिना future and option इत्यादि सेवा के लिए demat account खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है, Angel broking (Angel one) इस में आप बहुत सारी ऐसी अकाउंट फैसिलिटी प्राप्त करेंगे, जिसके माध्यम से आप का investment करना बहुत सरल तरीके से संभव हो सकेगा, यानी आप बिल्कुल ही आसान तरीके से डिलीवरी में स्टॉक खरीद सकेंगे ,इसके साथ ही अगर आप कभी भी चाहे किसी stock के अंदर इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए तो भी आप इसके माध्यम से बहुत कम ब्रोकरेज चार्जेस में intraday ट्रेडिंग कर सकते हैं!


भारत में Angel broking (Angel one) एक विश्वसनीय ब्रांड है, जिसमें असीमित ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं, एवं बहुत सी ऐसी भी जानकारी समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाती है,जिससे कि आपके निवेश का सही मार्गदर्शन आपको प्राप्त हो सके, इसके माध्यम से आप स्टॉक मार्केट में निवेश करेंगे तो आपको इस brokerage हाउस के बारे में अविश्वास जैसी चिंता नहीं करनी पड़ेगी!



कुछ ऐसे ही भी ब्रोकरेज हाउस इंडिया में समय-समय पर सामने आते हैं, जिनमें फ्रॉड और अनियमितताएं देखी जाती है, जिसके कारण लोगों के द्वारा किए गए निवेश के बारे में उन्हें शंका बनी रहती है, लेकिन ये स्टॉक ब्रोकर कंपनी बहुत लंबे समय से stock market में ग्राहकों का भरोसा जीतने में कायम रही है!



आप भी अगर शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो, इसके लिए आप एंजल ब्रोकिंग में अपना डिमैट account खुलवाना चाहिए, इसमें ग्राहकों की जो भी शिकायतें होती है, समस्या होती है, उनको लेकर काफी गंभीरता से उनकी समस्या का समाधान किया जाता है,व demat अकाउंट में जो भी आवश्यक service ग्राहकों को दी नहीं जानी चाहिए, वह भी उपलब्ध करवाई जाती है,यह लेख में आपको साधारण भाषा में लिख रहा हूं कि है कि, आप मेरी बात को अच्छी प्रकार समझ सके! टेक्निकल व विस्तारपुर्ण जानकारी के लिए आप Angel broking के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!



नोट :-स्टॉक मार्केट में कोई भी निवेश करने से पहले आप जरूर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह करें, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करने के साथ इसमें वित्तीय जोखिम होता है, जिसके करण आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है!


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।