पीएम पोषण योजना क्या है!

 


Pm poshan Yojana kya hai


सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल में पोषण के तौर पर खिलाए जाने वाले खाना पहले मिड डे मील के नाम से जाना जाता था! अब इस योजना का नाम पीएम पोषण योजना कर दिया गया है!


जी हां दोस्तों जिस मिड डे मील योजना के अंतर्गत राज्यों के सरकारी स्कूलों में दोपहर का खाना और फ्रूट व दूध वगैरह बच्चों को पौष्टिक आहार के तौर पर दिए जाने की जो योजना चल रही थी, अब उस योजना में सुधार करते हुए केंद्र सरकार द्वारा इसका नाम परिवर्तित करके Pm poshan Yojna रखा गया है ,इस yojna के अंतर्गत पहले की तरह बच्चों को पोषण हेतु भोजन तो करवाया ही जाएगा, इसके अलावा इसमें काफी कुछ सुधार होने की भी संभावनाएं लगती है!


भारत में क्यों आवश्यक है, बच्चों के लिए पोषण योजना!

हमारे देश में बहुत से ऐसे मध्यम व गरीब परिवारों के बच्चे हैं, जिनको घर की आर्थिक स्थिति व अन्य कारण से भी पूरा पोषक तत्वों से भरपूर खाना नहीं मिल पाता, जिसके कारण बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास सही से नहीं हो पाता, इसके लिए सरकार ने निर्णय करते हुए, स्कूलों में बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जिन भी पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है , उस पोषाहार को मिड डे मील के नाम से खिलाया जाने लगा!


केंद्र सरकार करेगी मिड डे मील योजना में सुधार और अब से प्रधानमंत्री पोषण Yojana के नाम से जाना जाएगा इसको!


हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में जो भी योजनाएं चल रही हैं,उन योजनाओं में सुधार करने के लिए बहुत सारे प्रयास किए हैं, और योजनाओं में और अधिक बेहतर रूप से काम किया जाए,इसके लिए नए प्रयास भी किए हैं, मिड डे मील Yojana के अंतर्गत बहुत सारी अनियमितताएं हमें समाचार पत्रों व अन्य न्यूज़ के माध्यम से भी प्राप्त होती रही है, देश में आने वाली पीढ़ी के बच्चे पोषक तत्वों को आवश्यक रूप से प्राप्त करें, इसकी सुनिश्चितता के लिए पूरी तरीके से प्रयासरत हैं, इस Yojana में सुधार इसलिए आवश्यक है कि, बच्चे भारत का भविष्य हैं और उनमें शारीरिक और मानसिक विकास बहुत ही ज्यादा आवश्यक है, इसी के मद्देनजर इस योजना के स्वरूप में सुधार किए जाएंगे!


Pm poshan Yojana bacchon ke liye best Yojana sabit hogi!


केंद्र सरकार द्वारा इस sarkari Yojana के विषय में काफी विचार विमर्श किया गया, जिसमें इस Yojana को किस प्रकार से  और अधिक बेहतर बना सकते हैं, इसका किस प्रकार से सभी बच्चों को लाभ मिल सके, इसके लिए कुछ नए नियम भी लागू किए जा सकते हैं, पोषण के मामले में यह Yojana बच्चों के लिए केंद्र सरकार की बेस्ट योजना साबित होगी!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

सबसे अच्छा तरीका स्टाक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए कौनसा है,Best time for investment in stock market