फ्री में अपनी वेबसाइट कैसे बनाते हैं!


अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं,Apni website kaise banaen free mein.

आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है,ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आज बड़े बड़े बिजनेस खड़े होते जा रहे हैं,छोटी से छोटी कंपनी भी आज अपनी वेबसाइट बनाने की तैयारी में लगी हुई है, इसलिए आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप फ्री में अपनी वेबसाइट कैसे बनाते हैं,



Aap अपनी वेबसाइट गूगल के प्लेटफार्म ब्लॉगर के माध्यम से फ्री में बना सकते हैं! लेकिन अगर आपकी कोई बड़ी कंपनी है,और लंबे समय के लिए अपनी वेबसाइट को रखना चाहते हैं तो, आपको एक डोमेन नेम अपने फर्म के नाम से जरूर लेना चाहिए, ताकि इससे आपके ब्रांड वैल्यू बढ़ती जाए और जैसे-जैसे आपके वेबसाइट का नाम आपका डोमेन पुराना होगा इसकी धीरे-धीरे वैल्यू बढ़ती जाएगी और लंबे समय में आपको इससे बहुत ज्यादा मुनाफा होगा लेकिन पहले बात करेंगे कि, फ्री में आप कैसे वेबसाइट बनाए!


सबसे पहले  अपने क्रोम ब्राउज़र में blogspot.com टाइप करें और उसके पश्चात आप blogger के इंटरफेस पर पहुंच जाएंगे, इसके बाद आप क्रिएट ए न्यू ब्लॉग पर क्लिक करें, जिसमें आप अपने ब्लॉक का टाइटल लिखें ,यानी जिस सब्जेक्ट पर जिस काम के लिए आप website  बना (create) रहे हैं! उसका नाम लिखें, इसके पश्चात इसके नीचे aaap अपने subdomain का नाम चयन करें, इसमें aap अपने फर्म का नाम, अपनी कंपनी का नाम या अपनी पसंद का कोई यूआरएल सेलेक्ट करें! 


इसके पश्चात आप blogger में दी गई, थीम में से कोई भी एक टेंपलेट का चुनाव अपनी पसंद के अनुसार कर लें, जो भी  आपको पसंद आए, उसके बाद उसे अप्लाई करके सेव कर दे, अब आप पहुंच जाएंगे आपके ब्लॉगर के डेस बोर्ड में ,जहां आप अपने वेबसाइट पर जो भी जानकारी उपलब्ध करवाना चाहते हैं, वहां aap न्यू पोस्ट के माध्यम से लिख सकते हैं, इसके अलावा  यहां पर अपनी website के लिए page create कर सकते हैं, फिर भी आप अपनी कंपनी पॉलिसी के बारे में, about US contact us disclaimer term and condition इत्यादि पेज भी बना सकते हैं,जिसे aap लिखने के पश्चात साइड में दिए गए पब्लिश के बटन को दबाकर इस जानकारी को सबके लिए सार्वजनिक कर सकते हैं !



यह तो हुआ सबसे आसान और सरल तरीका, लेकिन aap इस बारे में अगर वास्तविक website से गंभीर हैं और aap सचमुच एक बेहतरीन website बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए app हमारे टीम से संपर्क करें, जो आपको एक प्रोफेशनल ,गुड लुकिंग और आपकी brang को बनाने वाली वेबसाइट क्रिएट कर देंगे!


Worldpress website कैसे बनाये (create )करें !

Worldpress में aap अच्छी website बनाने के लिए सबसे पहले एक प्रोफेशनल और अपनी ब्रांड को प्रजेंट करने वाला डोमेन नेम सेलेक्ट कर ले aap डोमेन नेम के लिए गोडैडी पर चल रहे ऑफर का फायदा उठाकर वहां से डोमेन नेम खरीद ले,इसके बाद आपको आवश्यकता होगी -एक अच्छी होस्टिंग की होस्टिंग एक ऐसी व्यवस्था होती है जिसमें 24 घंटे आपकी वेबसाइट(website) लाइव चलती रहती है, जिसके लिए आपको कुछ रुपए हर महीने भी aap दे सकते हैं और 1 साल या 5 साल के लिए भी aap दे सकते हैं, लेकिन हर महीने aap छोटा अमाउंट भी दे सकते हैं और अगर aap लंबे समय के लिए webhosting खरीदते हैं तो आपको एक साथ पूरे रुपए देने होंगे लेकिन अगर aap नई website बना रहे हैं तो आप एक one month का ही webhosting plan लीजिए, ताकि आप पर एक्स्ट्रा बजट का बोझ ना पड़े!


Website बनाने के लिए कुछ होस्टिंग कंपनियां आपको यहां पर बताई जा रही है,उनमें से aap अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं, यहां क्रम के अनुसार दी गई लिस्ट में हमारी पसंद के अनुसार क्रम दिया गया है!


  • hostinger.in
  • Bluehost.com
  • Hostgator.com
  • Siteground.com
  • Godaddy.com
  • Digitalocean.com


उपरोक्त सभी hosting companies भारत में जानी पहचानी है, जिससे आप आस्वस्त होकर एक अच्छी वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं, अगर आपका यूजर बेस कम है, तो saap एक सस्ते प्लान के साथ शुरू कीजिए और जैसे-जैसे आपका यूजर बेस बढ़ता जाए, लोग आपकी website पर अधिक आने लगे तो ,आप एक अच्छा pro वर्जन का hosting plan खरीद ले!


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

सबसे अच्छा तरीका स्टाक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए कौनसा है,Best time for investment in stock market