5 रुपये 1996 के सिक्के की डिजाइन व कीमत के बारे में जानकारी!
5 Rupees 1996 Coin Price
यहां प्रस्तुत 5 Rupees के सिक्के को वर्ष 1996 मे जारी किया गया था, ऐसे 5 रुपये के सिक्कों को वर्ष 1992 से लेकर 2004 के समय में जारी किया गया था! ये Coins स्टैंडर्ड सरकुलेशन कोईन होते हैं, जिनको मुख्य तौर पर मिंट के द्वारा कॉपर एवं निकल के मिश्रण वाले धातु से बनाया गया है! इन सिक्कों का वजन 9 ग्राम होता है, इनका डायमीटर का साइज 23 एम.एम. होता है! इनकी थिकनेस 3 M.M. होती है, आकार ( SHAPE) में ये सिक्के गोलाकार(Round) होते हैं, इनकी EDGE- सिक्योरिटी होती है! इन सिक्कों मे से कुछ को मॉस्को मिंट द्वारा भी बनाया गया था! जिसका की मिंट मार्क MMD होता है! इसके अलावा इन सिक्कों को भारत की महत्वपूर्ण टकसाल में ही अधिकतर बनाया गया था!
5 rupees Coin1996 ke design detail ke bare mein jankari Hindi me.
इस 5 रूपये के सिक्के की एक तरफ की साइड पर इसके मध्य में 5 का अंक बनाया गया है, इसके नीचे अंग्रेजी भाषा में RUPEES लिखा गया है! इसके नीचे इसका मिंटींग वर्ष 1996 अंकित किया गया है! एव इसके नीचे इसका मिनट मार्क भी अंकित किया हुआ है! सिक्के के दोनों तरफ के किनारों पर सुंदरतम फूलों की आकृति को दर्शाया है! जो इस सिक्के को बहुत ही आकर्षक बनाते हैं! सिक्के के ऊपरी तरफ रुपये को हिंदी भाषा में लिखा है! इस कोईन को पलटने पर दूसरी और अशोक स्तंभ की आकृति को दर्शाया है! एवं इसके नीचे सत्यमेव जयते का वाक्य अंकित किया है! Sikke के किनारे के एक तरफ भारत को हिंदी भाषा में और INDIA को अंग्रेजी भाषा में लिखा है!
5 रुपये 1996 के सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी! (5 Rupees 1996 Coin Price)
इस प्रकार के 5 रुपये के सिक्कों की वैल्यू तभी अधिक आपको मिल सकती है, जब कोई सिक्का किसी मिंट द्वारा बहुत ही कम मात्रा में बनाया गया हो, या उसमे कोई ऐसी दुर्लभ विशेषता हो, तभी आपको इसकी कीमत बहुत अच्छी मिल सकती है! अन्यथा ऐसे 5 रुपये के सिक्कों को यू.एन.सी. कंडीशन में अगर कोई कॉइन कलेक्टर खरीदना चाहे तो, 5 से लेकर 10 रुपये तक की कीमत में इसको बैचा जा सकता है!
सिक्कों की सही कीमत का मूल्यांकन अगर आप करना चाहते हैं तो, आप किसी अच्छे कॉइन एग्जिबिशन में पार्ट लें, क्योंकि जहां पर बहुत सारे सिक्कों के संग्रह कर्ता होते हैं, वहीं पर आपको बहुत अच्छे नॉलेज इस विषय के बारे में मिल सकती है,अन्यथा आप सिर्फ अपने ही सवालों के बीच घिरे रह जाते हैं! आपको कोई संतोषजनक सही उत्तर नहीं मिल पाता, जिससे कि आप संतुष्ट हो!
Comments
Post a Comment