कहां बेचे जाते है पुराने सिक्के, 2 विशेष तरीके !
Purane Sikke kahan Bechain jaate Hain
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि पुराने सिक्के कहां बेचे जाते हैं,भारत में जैसे-जैसे इंटरनेट के द्वारा जानकारियां लोगों तक पहुंच रही है!, इन्हीं जानकारी में से एक सब्जेक्ट है, पुराने सिक्कों का जिसके बारे में लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है, और इसी वजह से पुराने सिक्के बेचने और खरीदने का एक नया सिस्टम बनने लगा है, लोग इसमें रूचि लेने लगे हैं , एवं इस क्षेत्र में नए लोग भी आने लगे हैं, पहले यह काम काफी बोरिंग लगता था, लेकिन अब हर और इसकी डिमांड होने पर बहुत से लोग इससे जुड़ रहे हैं, देश में काफी ऐसे लोग हैं, जिनके पास उनके बुजुर्गों ने पुराने सिक्कों को और पुराने नोटों को अपने पास सहेज कर रखा है ,ऐसे पुराने सिक्कों को बेचने के लिए खरीदार की तलाश लोग कर रहे हैं, लेकिन कोई भी काम आप करें,उसमें जानकारी का पूरा ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि आधी जानकारी से आप अपना समय बर्बाद करते हैं ,क्योंकि आपको इसमें आगे चलकर रिजल्ट नहीं मिलता !
ऐसा इसलिए है कि, पुराने सिक्कों और पुराने नोटों के बारे में बेचने और खरीदने की जो भी खबरें आई हैं, वह काफी कम है, लेकिन हर तरफ उनके बारे में बढ़ा चढ़ा कर बताया जाता है, लेकिन हकीकत कुछ और होती है, क्योंकि बहुत कम ऐसे PURANE SIKKE और नोट होते हैं, जो वाकई में दुर्लभता की श्रेणी में आते हैं, क्योंकि उसी चीज की कीमत बाजार में आपको मिलेगी जो ,अपने आप में इकलौती हो एवं विशेषता रखती हो, ऐसे किसी भी PURANE नोट किसी भी पुराने सिक्के को बेचने के लिए वेबसाइट अगर आप तलाश रहे हैं, तो विश्वसनीय वेबसाइट का चयन ऑफ करें, क्योंकि इन दिनों कुछ फेक वेबसाइट भी बन चुकी है, जिससे काफी लोग फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं!
ऐसे लोगों को जब आप संपर्क करते हैं तो, वह आपसे किसी रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में या किसी अन्य रूप में आप से कुछ पैसे जमा करवा लेते हैं, और उसके बाद उनका कोई रिस्पांस नहीं रहता, ऐसा कोई भी फ्रॉड आपके साथ नहीं हो, इसलिए आप जिस किसी भी व्यक्ति से या किसी वेबसाइट से संपर्क कर रहे हैं तो, उससे पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि, वह विश्वसनीय और वास्तविक हो!
Purane Sikke kahan Bechain jaate Hain. इसके लिए 2 तरीके निम्न है!
पुराने सिक्के कहां बेचे जाते हैं-इसके लिए पहला विकल्प आपके लिए है!
आप अनेक प्रकार की क्लासिफाइड वेबसाइट पर जाकर अपने सिक्कों का विज्ञापन पोस्ट करें, क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है, ऐसा करने पर आपके पास जो सिक्के होते हैं,उनके बारे में आपको जानकारी हो या ना हो अगर उनमें किसी प्रकार की कोई विशेषता होगी तो,कोई कॉइन कलेक्टर या उनमें कोई रुचि रखने वाला आपसे संपर्क कर सकता है, जिससे आप अपने हिसाब से रीजनेबल प्राइस पर उन्हें दे सकते हैं, ध्यान रखें कि आप ऐसा विज्ञापन दें, तो उनमें आप कीमत सोच समझकर डालें या उसे ऑक्शन के तौर पर बेचें जिससे कि खरीदार उसमें रुचि लें!
पुराने सिक्के कहां बेचे जाते हैं-विकल्प नंबर दो!
इसके लिए सबसे बेहतरीन रास्ता है, आप कोईन एग्जीबिशन में हिस्सा लिजीए, देखिए दोस्तों AAP हमेशा याद रखें कि, जहां पर किसी विशेष चीज का मार्केट होता है, वहां पर जगह-जगह से लोग उस चीज को खरीदने आते हैं, सिक्कों के बारे में ऐसी ही एक जगह होती है, कोईन एग्जीबिशन जिसमें दूर-दूर से सिक्कों के संग्रह में रूचि लेने वाले, पुराने सिक्कों को खरीदने वाले, यूनिक आइटम को खरीदने वाले लोग ऐसे कॉइन एग्जिबिशन में आते हैं !
वहां जाकर आपको अपनी रुचि की कम्युनिटी के लोग मिलेंगे,जिनसे आप बहुत सारी अच्छी जानकारियां PURANE SIKKO के बारे में, यूनिक आइटम्स के बारे में जान पाएंगे एवम् वास्तविक जानकारी आपको प्राप्त होगी कि, सिक्कों की कीमत वास्तविक रूप से कितनी है!जिसके बाद AAP सही निर्णय कर पाएंगे, मैं व्यक्तिगत रूप से AAP से यही कहूंगा कि, जो कोईन एग्जीबिशन में सिक्कों को बेचने का रास्ता है, वही एक बेहतरीन और जेनुइन तरीका है!
आशा करता हूं कि,आपके समक्ष में अपनी बात को सही तरीके से प्रस्तुत कर पाया हूं ,अगर आपके भी इस विषय में कोई विचार हैं तो, आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं, और अपने purane sikko और पुराने नोटों को बेचने के लिए AAP इस वेबसाइट जानकारी और फोटो गेस्ट पोस्ट के माध्यम से दे सकते हैं, जिनमें AAP को स्वीकृति के रूप में यह भी बताना होगा कि, जो आप पोस्ट लिख रहे हैं, जानकारी दे रहे हैं, अगर हम उसे ब्लॉग पोस्ट के रूप में प्रकाशित करते हैं तो, इसमें आपको कोई आपत्ति नहीं होगी, तो मिलते हैं -अगली पोस्ट में !! धन्यवाद!!
Comments
Post a Comment