1 रुपये 2009 के सिक्के की डिजाइन के बारे में जानकारी!

 


 1 RUPEE 2009 Coin Price &Design detail in Hindi

यहां पर दर्शाया गया गया 1 RUPEE का Coin वर्ष 2009  मे जारी किया गया था! मुख्यत: इन सिक्कों को वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2011 तक की अवधि में जारी किया गया था,इस प्रकार के सिक्के को बनाने के लिए टकसाल द्वारा stainless-steel के धातु का उपयोग किया गया है, यह सिक्के स्टैंडर्ड सरकुलेशन कौन होते हैं, और इनका वजन 4.8 ग्राम होता है, इनका व्यास 25 m.m. के साइज का होता है,  इनकी थिकनेस का साइज 1.47 एम.एम. होता है! आकृति में यह सिक्के राउंड यानी गोलाकार के होते हैं! इन सिक्कों की ऐज प्लेन होती है, एवम् भारत के मुख्य टकसाल कोलकाता हैदराबाद नोएडा मुंबई में इन सिक्कों को बनाया गया था!




1 रुपये 2009 के सिक्के की डिजाइन के बारे में जानकारी(1 RUPEE 2009 Coin Design detail)


सिक्के की एक तरफ की साइड पर एक तरफ किनारे की ओर एक का अंक बनाया गया है, इसके नीचे हिंदी भाषा में रुपया लिखा गया है,इसके नीचे अंग्रेजी भाषा में RUPEE लिखा हुआ है! इसके सामने वाले किनारे पर एक अंगूठे को उठाए हुए हाथ का साइन वाली आकृति को बनाया गया है! इस सिक्के को पलटने पर दूसरी और इसके मध्य में दो रेखाओं के बीच अशोक स्तंभ की आकृति को दर्शाया हुआ है,और इसके नीचे सत्यमेव जयते अंकित किया गया है, एवं इसके नीचे इस कोईन का मिंटींग वर्ष 2009 अंकित किया हुआ है, sikke के ऊपरी तरफ के किनारे पर भारत को हिंदी में और INDIA को अंग्रेजी में लिखा  है!



1 रुपये 2009 के सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी(1 RUPEE 2009 Coin Price)


इस प्रकार का एक रुपए का सिक्का हम अपने साधारण आम लेनदेन में आसानी से देख सकते हैं, इसी कारण यह सिक्के सामान्य कैटेगरी की होते हैं, लेकिन अगर आपके पास कोई ऐसा unique डिफेक्ट वाला सिक्का हो व इसका ये डिफेक्ट  दुर्लभ हो तो ऐसे सिक्के की आपको अच्छी कीमत मिल सकती है, यहां दर्शाया गया सिक्का यूएनसी कंडीशन में 2 से लेकर 4 रुपये तक बिक सकता है,लेकिन अधिकतर इन सिक्कों की कीमत 1 रुपये ही है, क्योंकि यह ज्यादा पुराना सिक्का नहीं है,



आप सभी को यह ज्ञात होगा कि, हमने अपने पिछले कई पोस्ट में यह बताया है कि, सिक्कों की वैल्यू और उनकी कीमत उनकी दुर्लभता यानी कि रेयरनेस पर डिपेंड करती है, तो आप हमेशा ऐसे सिक्कों का चुनाव करें, जो वाकई में कीमती हो, क्योंकि सामान्य कोइंस अकसर बहुत अधिक ज्यादा कीमत की नहीं होते हैं!



पुराने सिक्कों और पुराने नोटों को बेचने के लिए बायर से कैसे संपर्क करें और पुराने सिक्के कहां पर बेचे इसके लिए आप बहुत ही सावधानी पूर्वक विश्वसनीय लोगों से ही संपर्क करें, क्योंकि आरबीआई ने अपनी नोटिफिकेशन में बताया है कि, सभी लोगों को इस प्रकार की अंतरण में सतर्क रहना चाहिए!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

सबसे अच्छा तरीका स्टाक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए कौनसा है,Best time for investment in stock market