Who is Lovlina Borgohain's mother
कौन है,लवलीना बोरगोहेन की मां, जिससे ये इतना प्यार करती है!
वर्ष 2020 में दुनिया भर में कोरोनावायरस के कारण बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और ऐसे ही मुसीबत का पहाड़ टूटा Lovlina Borgohain पर, क्योंकि वह खुद तो कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुकी थी एवं वह अपने स्वास्थ्य के लिए तो संघर्ष कर ही रहीं थीं! परन्तु इसके साथ उनकी मां जिनका नाम मामोनी बोरगोहेन को भी किडनी की दिक्कत हो चुकी थी,दोनों तरफ परेशानियों से घिर जाने से काफी दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ा,
इस वजह से Lovlina Borgohain ने अपनी मां का इलाज करवाने हेतु काफी ज्यादा मशक्कत की, क्योंकि उनकी मां की किडनी पूरी तरीके से खराब हो चुकी थी, एवम् डॉक्टर ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन के लिए कह दिया था, तो इस पर लवलीना ने ही किडनी के लिए डॉलर की तलाश शुरू की और उन्होंने डोनर को तलाश कर लिया ,इसके बाद उसने अपने पुरस्कार राशि में से मिले रुपयों से अपनी मां का इलाज करवाया,
इन सब में लवलीना का पिछला साल गुजरा, मगर इन दोनों दिक्कतों को पार करके लवलीना फाइटर स्पिरिट की तरह अपनी तैयारी को जारी रखा एवम् अपने खेल पर पूरा फोकस किया, टोक्यो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए!
रियल जिंदगी में भी साहस से सामना करती है,लवलीना बोरगोहेन
लवलीना मैं एक फाइटर के सभी गुण मौजूद हैं, वह अपनी रियल जिंदगी में भी चाहे जो भी समस्या हो, उनका वह जमकर सामना करती है,आपको शायद ही मालूम होगा कि लवलीना ने कभी भी सुविधाओं के अभाव को अपने आप पर हावी नहीं होने दिया, जो सपना देख कर आज तक मेहनत की आज वो जिंदगी वे जी रही है! Lovlina Borgohain के जीवन में अनेकों ऐसे मौके आए जब उनके सामने परेशानियां थी, मगर उन्होंने अपनी मेहनत से उनका मुकाबला करके उन्हें हरा दिया!
प्रसिद्ध मुक्केबाज मोहम्मद अली को अपना आदर्श मानने वाली अपने फाइटर अंदाज से ही, वह आज इतनी जुझारू है कि, वह अपना हौसला कभी नहीं हारती है!
Comments
Post a Comment