Tokyo Olympic Javelin throw, Bhala fekne wale Bhartiya Khiladi Neeraj Chopra kaun hai
नीरज चोपड़ा कौन है ,व भाला फेंकने के बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में जानकारी!
नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ है, फिलहाल इनकी उम्र 23 वर्ष है, ये भारतीय ट्रैक एवम् फील्ड एथलीट व इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) हैं, ये मुख्य रूप से भाला फेंक खेल में विशेषज्ञ हैं,नीरज ने 88.07 मीटर दुरी तक भाला फेंककर खुद का ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा दीया है, चोपड़ा 2018 एशियाई खेलों के दौरान भारत के उद्घाटन कार्यक्रम में ध्वजवाहक के रूप में थे!
और अभी फिलहाल वह टोक्यो ओलंपिक के में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं नीरज चोपड़ा ने अपने जैवलीन थ्रो से एक ही प्रयास से फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, इन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही 86.65 मीटर तक फेंका भाला, इनके साथ पाकिस्तान के एथलीट नदीम अरशद ने भी भी क्वॉलिफाइ किया,
वैसे तो भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रतियोगी को तीन बार मौका दिया जाता है, और 3 बार में से जो भी उसका श्रेष्ठ प्रदर्शन हो, या यूं कहें कि 3 बार में अधिक दूरी तक भाला फेंका गया हो वही उसका श्रेष्ठ प्रदर्शन माना जाता है, वो ही क्वालीफाई करने का आधार होता है! नीरज ने पहले ही बार में जैवलीन थ्रो के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है, इसके लिए इन्होंने 86.65 मीटर दुरी तक का भाला फेंका जोकी क्वॉलिफिकेशन की मानक दुरी से काफी अधिक था।
इंडिया के लिए Tokyo Olympic में एक और मेडल मिलने की बड़ी उम्मीद है, नीरज चोपड़ा ने अपने प्रदर्शन से बुधवार को यह साबित कर दिखाया कि ऐसा दावा क्यों कर रहे हैं ! इन्होंने पूल ए क्वॉलिफाइंग राउंड के पहले ही प्रयास में सारी ताकत झोंक दी व 86.65 मीटर दुरी तक भाला फेंककर के फाइनल में अपने होने का आगाज कर चुके हैं।
विश्व जूनियर चैंपियन रहे नीरज ग्रुप ए के सभी 16 साथी खिलाड़ियों में सबसे ऊपर रहे हैं। उनका व्यक्तिगत एवम् सत्र का श्रेष्ठतम प्रदर्शन अभी तक 88.07 मीटर है, जो की इन्होंने 2021 के मार्च में पटियाला के इंडियन ग्रां प्री 3 में कायम की या था,
ओलंपिक में इन्होंने अपने खेल में मिलने वाले 3 प्रयासों में से सिर्फ एक बार भाला फेंकने का प्रयास किया उसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए!
टोक्यो ओलंपिक में अगला जैवलीन थ्रो मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा जिसका समय भारत में 4:30 बजे के लगभग होगा,इस खेल के कुल 32 खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटा गया है,जो कि है पूल A और पूल B इन्हीं दोनों ग्रुप्स के एथलीट में जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा,उन्हीं को फाइनल में जगह मिलेगी!
Group A से Rio Olympic में 4th स्थान पर रहे, एवं Tokyo Olympic में खिताब के प्रबल दावेदार कहे जा रहे, Germany के योहानेस वेटेर ने 85.65 मीटर एवम Finland के लेसी एटलेटालो ने 84.50 मीटर क्रमश: Second or Third position पर रहते हुए स्वत: Qualification हासिल करने में Successful रहे। World के Number one player वेटेर ने अपने तीसरे और लेसी ने अपनी पहली ही कोशिश में फाइनल में स्थान बनाया है।
इंडियन आर्मी के सूबेदार नीरज चोपड़ा की Tokyo Olympic की तैयारियां के दौरान 2019 में कोहनी पर चोट एवं बाद में कोरोनावायरस महामारी के वजह से प्रभावित हुई, परंतु इन्होंने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं होने दिया है, इनका जलवा पहले थ्रो में देखने लायक था, जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया!
Comments
Post a Comment