Lovlina Borgohain pita kaun hai
कौन है लवलीना के पिता टेकेन, जिनको अपनी बेटी पर गर्व है!
लवलीना के पिता टिकेन कहते हैं, कि मेरे कोई पुत्र नहीं है तो, इसका मुझे कोई अफसोस नहीं है, मेरी तीन बेटियां हैं, और उन्होंने बेटे से ज्यादा फर्ज निभाया है, लवलीना की दो बड़ी बहने जिनका नाम लीचा व लीमा है! इन दोनों ने भी खेल प्रशिक्षण लिया है,एंव इनके ही खेल से प्रभावित हुई, इन्हीं की प्रेरणा से खेल में भाग लेना प्रारंभ किया!
मगर कुछ समय पश्चात लवलीना के खेल कौशल पर नजर पड़ी कोच पदमु बोरो की, जिन्होंने इनके हुनर और ताकत को पहचान लिया और उन्हें उनके खेल से हटाकर पूरी तरह से बॉक्सिंग में लगा दिया", इन्होंने इनसे जी जान लगाकर मेहनत करवाई , बड़े बड़े मुकाबलों के लिए प्रेरित करते रहे, उनके प्रशिक्षण और खुद की खेल के प्रति समर्पण की भावना ने ही आज लवलीना को इतना मजबूत बनाया है !
Lovlina ने अपनी मां के इलाज के लिए बहुत प्रयास किए हैं, एवम् उसने अपने चैंपियनशिप से मिले पुरस्कार राशि को अपनी मां के इलाज में लगाया, उसकी मां का अभी पिछले वर्ष किडनी का ऑपरेशन हुआ,क्योंकि उनकी किडनी खराब हो चुकी थी और डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन करवाने के लिए कहा था , जिसमें 25 लाख रुपए का अनुमानित खर्च आया है,परंतु Lovlina ने अपने परिवार के प्रति हमेशा अपने फर्ज को पुरी शिद्दत को निभाया है, "मेरे लिए वह बेटे से बढ़कर है!"
लवलीना अपने संस्कारों को नहीं भुली!
Lovlina को अपनी मां से बहुत लगाव है, वह अपने हर मैच से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलती,अभी पिछला मैच सुबह जल्दी था, तो Lovlina बोरगोहेन सुबह 5:00 बजे के लगभग फोन करके, उसने मां से बातचीत की एवम् अपने मैच के लिए आशीर्वाद लिया और उसके बाद ही अपनी फाइट शुरू की!
Lovlina और लीचा, लीमा तीनों बहने अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरीके से समझती है!
Comments
Post a Comment