Loveleena borgohain medal news



लवलीना बोरगोहेन की जीत और ओलंपिक मेडल जानकारी!

 Loveleena borgohain के Olympic में Medal जीतने के कारनामे की news ने पूरी दुनिया में बहुत सी लड़कियों में बॉक्सिंग के प्रति आकर्षण को बढ़ाया है! ओलंपिक में इनका कारनामा इतना बड़ा है, कि भारत को अभी तक इस पूरे Olympic टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मेडल हासिल हुए हैं, जिसमें लवनीला का मेडल भी शामिल है, देखना अब यह है, कि क्या लवलीना अपने कांस्य पदक को सिल्वर या गोल्ड में बदल पाती है!

यह भी पढ़ें:-कौन है लवलीना सामान्य परिवार की बेटी के बारे में जानिए खास बातें

लवलीना ने इसके लिए टोक्यो ओलंपिक के मैच में चीनी ताइपे बॉक्सर को 4-1 से शिकस्त दी है, इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी बहुत ही सूझबूझ के साथ लड़ी, चीनी खिलाड़ी चेन नेन से पहले भी लवलीना का मुकाबला हो चुका था,और यह बात लवलिना को पता थी, कि किस प्रकार अपने प्रतिद्वंदी को मात देनी है! इसके लिए इन्होंने बहुत ही समझदारी,धैर्य के साथ अपने मुक्के सही तरीके से टाइम कीये , अपने इस मुकाबले में चेन नेन को खुद पर हावी नहीं होने दिया एवं जैसे ही अवसर मिला बोरगोहेन ने स्कोर किया!


इस मैच से भारत उनसे एक Olympic medal तो पक्का कर चुका है! जिसकी news ने पूरी दुनिया के भारतवासियों को गर्व का अहसास कराया है! परंतु वह कहते हैं ना,कि सोना तो सोना होता है, इसी कारण देश के सभी लोग लवलीना से अब बहुत बड़ी आशाएं लगा चुके हैं, और उम्मीद करते हैं कि इन्हें स्वर्ण पदक वाली जीत भी हासिल हो!


इनकी पिता को इनकी जीत पर बहुत ज्यादा खुशी है! और वह बताते हैं कि वह पिछला मैच किन्ही कारणों से देख नहीं पाए थे,लोगों में उनकी बेटी के प्रति जो सम्मान की भावना है, उनसे वह काफी भावुक हो चुके हैं, वह कहते हैं कि, अगले मैच को व जरूर देखेंगे- क्योंकि आज उनकी बेटी पूरे भारत की बेटी हो चुकी है,एवम् भारत का गौरव इनकी बेटी ने विश्व पटल पर बढ़ाया है! यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है!

Comments

Popular posts from this blog

My image collection free

मानव आँखों के इन खोज: वह 50 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे Human Eye: 50 Fascinating Facts You Didn't Know

गटर से निकला 21 लाख का सोना, पुलिस भी हैरान!