अफगानिस्तान काबुल की ताजा खबर तालिबान आज क्या करने जा रहा है कौन है,तालिबान का अगला कदम
Afghanistan Taliban news Kabul today's condition news Taliban next step in Afghanistan
पिछले 10 दिनों में अफगानिस्तान में जो त्रासदी मची हुई है,पूरी दुनिया के लिए यह परेशानी का सबब बन गई है, इंसानों में भय और डर के कारण ऐसी भयानक स्थिति बनी है,कि हर कोई वहां से निकलना चाहता है, अब तक तालिबान ने काबुल में अपना कब्जा जमा लिया है,और अफगानिस्तान संसद को अपने कब्जे में ले लिया है ,तालिबान कहने को तो यह कहता है कि लोगों को उन से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन तालिबान का इतिहास कुछ और कहता है ,तालिबान ऐसा एक आतंकी संगठन है,जिसका कोई उसूल नहीं है, इस्लाम की बात करने वाले इन भयानक दरिंदों का कोई भी विश्वास नहीं करता,
इस्लाम की बात करने वाला तालिबान खुद इस्लाम की और उसके नियम कायदों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है, मासूमों पर हमले हो रहे हैं,बच्चे मारे जा रहे हैं, लोग अपने घरों को,अपनी संपत्तियों को छोड़कर भागे जा रहे हैं,इतना भयानक मंजर लोगों के दिलों दिमाग में बैठा है, कि वह इससे मरे जा रहे हैं!
तालिबान ने महिलाओं के बारे में क्या फरमान जारी किया है!
तालिबान अफ़गानिस्तान में महिलाओं पर क्रूरता और अत्याचार करेगा, महिलाओं के साथ यौन दुराचार होगा!
और कोई सुनवाई नहीं होगी यानी कि नियम और कायदों के विषय में सिर्फ और सिर्फ मनमर्जी होगी!
अफगानिस्तान के हालात पर अमेरिका की ताजा खबर
अमेरिका अपने सैनिकों को जब से वापस बुला रहा है, तब से अफगानिस्तान में स्थितियां दिन-ब-दिन बिगड़ती गई है,अमेरिका में अभी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अभी अपने बयान में कहा है कि, अफगानिस्तान में इस हालत का जिम्मेदार राष्ट्रपति अशरफ गनी है, जिन्होंने अपने देश के साथ विश्वास तोड़ा है, अफगानिस्तान के सैनिकों ने बिना लड़े ही अपने हथियार डाल दिए,उनके इस प्रकार के विचारधारा के कारण ही अमेरिका को अपने सैनिक वापस बुलाने पड़े,हालांकि फिलहाल अमेरिका ने अपने 1000 पैराट्रूपर्स को अफगानिस्तान भेजने का निर्णय लिया है,अभी फिलहाल अफगानिस्तान में 6000 के लगभग अमेरिकी पैराट्रूपर्स पर सैनिक मौजूद हैं, जिन के कारण उन्होंने एयरपोर्ट पर अपना कब्जा कायम रखा हुआ है! और वहां से अपने लोगों को निकालने का प्रयास जारी है!
तालिबान की आज की ताजा खबर
तालिबान जल्द से जल्द देश में पूरी तरीके से सारी व्यवस्थाओं को और सारी संस्थाओं को अपने कब्जे में पूरी तरीके से ले रहा है,अफगानिस्तान के सैनिकों ने तालीबान के सामने सरेंडर कर दिया है,और अब जल्द ही Afghanistan के विषय में सारे निर्णय ही तालिबान ही करेगा फिर वह चाहे कोई भी निर्णय हो!
Taliban अपने हर कदम को फूंक-फूंक कर रख रहा है, वह नहीं चाहता कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उसके खिलाफ एकजुट हो, व किसी प्रकार से अंतरराष्ट्रीय समुदाय उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करें!
अफगानिस्तान मे भारत को क्या नुकसान होगा!
भारत ने अफगानिस्तान में अपने संबंधों को सुधारने के लिए और Afghanistan को सहायता के लिए अनेक प्रकार से कोशिश की है,एक अंदाजे के मुताबिक Afghanistan में भारत में 2100 करोड रुपए के लगभग निवेश किया है,जो कि फिलहाल अभी खतरे में लग रहा है,हाल ही अभी सुनने को मिल रहा है कि, भारत ने अपनै Afghanistan में रहने वाले भारतीय नागरिकों से कहां है कि, वो जल्द से जल्द Afghanistan को छोड़ दें!
Comments
Post a Comment