5 विशेषताएं ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ओला के स्कूटर की कीमत कितनी है।ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कैसे करें। इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है।
5 best Top specification of Ola Electric scooter
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बहुत सी कंपनियां अपने इन्हीं को लॉन्च कर रही है इसी सेक्टर में दिग्गज कंपनी ओला भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का 15 अगस्त पर लांच करने जा रही है तो चलिए पता करते हैं क्या कुछ इसमें खास होने वाला है
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग ola electric scooter online booking
इंडिया में अभी लोग एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं उस स्कूटर का नाम है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, यह ola का पहला electric scooter है ,इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है ,कंपनी इसके लिए फिलहाल सिर्फ 499 रुपये मे कस्टमर से बुकिंग ले रही है, और लाखों लोगों ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग करवा ली है, तो आप भी किसी electric scooter को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो यह वीडियो आप पुरा जरूर देखें, इसके अलावा भी आप electric scooter पर जो सब्सिडी मिल रही है, उसके बारे में भी इस वीडियो में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे!
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल और इनमें कौन सी मोटर लगी है?
Ola अपने electric scooter को दो मॉडल ने जारी कर रही है ! पहला मॉडल है ओला s1,जो किसका बेस मॉडल होगा और दूसरा मॉडल्स का होगा ओला s1 pro जो इसका पावरफुल मोड होगा,ओला के s1 मॉडल मे कस्टमर को मिलेगी 2 केवी पावर की मोटर वहीं इसके प्रो मॉडल में मिलेगी 4 केवी पावर की मोटर!
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्जिंग होने में कितना टाइम लेता है, और एक बार फुल चार्जिंग में कितने किलोमीटर चलता है?
अब बात करते हैं, इसके चार्जिंग टाइम और टॉप स्पीड के बारे में,कंपनी के अनुसार ola electric scooter को आप एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चला सकेंगे, इसे अगर आप घर पर चार्ज करेंगे तो फुल चार्जिंग में यह लगभग 5 घंटे का टाइम लेगा, और अगर आप इसे किसी चार्जिंग स्टेशन पर हाइपर चार्जर द्वारा चार्ज करवाएंगे तो लगभग 40 मिनट के टाइम में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो सकेगी!
Ola electric scooter speed कितनी होती है ?
स्पीड की बात करें, तो इसकी बैटरी केपेसिटी के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है!
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं (5 specification)क्या है?
1.ओला स्कूटर को कुल 10 कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है जिनमें से खास कलर है -ब्लैक पिंक येलो ब्लू और व्हाइट,
2.इसमें आपको मिलेगा 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्पले, जिसमें आपको नेवीगेशन सपोर्ट में मिलेगा,
इसके अलावा इसमें होगा 4G सपोर्ट, जिससे कि आप कॉल कर सकते हैं,साथ ही यूट्यूब स्ट्रीमिंग का भी फायदा उठा सकते हैं!
3.इसमें मिलेगा आपको रिवर्स मोड जिससे कि आप इसको आसानी से रिवर्स ले सकते हैं !
4.इसमें होगा फाइंड माय स्कूटर ऑप्शन जिसमें आप अपने scooter की लोकेशन पता कर सकेंगे कि आपका electric scooter अभी कौन सी जगह है!
5.इसके साथ ही अगर इस scooter में किसी प्रकार की कोई मिस्टेक होगी तो आप को एलर्ट मिल सकेगा जिससे कि आप इसे टाइम पर सर्विस स्टेशन ले जाकर इसे समय पर ठीक करा सकेंगे!
इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है?Ola Electric Scooter price and subsidy?
अब बात करते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलने मिलने वाली सब्सिडी के बारे में,इस साल जून में फेम FAME II स्कीम में मिलने वाले फायदे को रिवाइज्ड कर दिया है जिसमें अब से कस्टमर को पर किलो वाट ₹15000 सब्सिडी के रूप में देने की बात हो रही है उदाहरण के तौर पर ola electric स्कुटर के बेस मॉडल पर ₹30000 और उसके टॉप मॉडल पर ₹50000 से अधिक सब्सिडी का लाभ मिलने की संभावना है लेकिन इसके लिए आपको यह भी जानना चाहिए कि सब्सिडी का फायदा इफेक्टिव प्राइस ₹100000 से अधिक होने पर मिलता है और इस कंडीशन में अगर ola electric scooter की प्राइस ₹150000 से कम होती है तो यह electric scooter ग्राहकों को ₹100000 से कुछ कम या इसके लगभग मिल सकेगा!
Electric scooter में राज्य government द्वारा भी subsidy लाभ मिलने की संभावना है!
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बुकिंग के बारे में जानकारी? How Ola electric scoter bike online booking
आप भी बुक करना चाहते हैं अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर तो आप इसके लिए 499 में इसकी बुकिंग करवा सकते हैं अगर आपको अच्छा लगे तो उसकी आप डिलीवरी ले सकते हैं वरना पीछे छोड़ भी सकते हैं!
आशा करता हूं आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी तो इस सुचना को अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिए! ताकि आपके लिए हम और अच्छी जानकारी लाते रहे!
Comments
Post a Comment