5 Bast New jankari Pm Kisan Nidhi yojna की किस्त खाते में आई या नहीं कैसे चैक करें?



pm kisan yojna ki kissht kaise dekhen. how to check pm kisan samman nidhi शिकायत कहां करें हेल्पलाइन नंबर jankari


PM Kisan Samman Nidhi yojna: प्रधानमंत्री किसान निधि स्कीम की किस्त केंद्र सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्रीजी नरेन्द्र मोदीजी ने 9 अगस्त को अपने video conferencing के माध्यम से लगभग 9.75 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों  के खाते में  किसान निधि की किस्त (PM-KISAN Installment) के रुपए भेजे हैं। इसमें 19,509 करोड़ रुपये से ज्यादा का Transfer किया गया। इस किसान निधि स्कीम के लाभार्थी किसानों  के बैंक अकाउंट में भी  किस्त का पैसा पहुंचना शुरू हो गया है। अगर आप में से भी कोई पीएम किसान निधि योजना का लाभार्थी हैं, तो वह अपने खाते में किस्त को चेक करने के लिए निम्न तरीका अपना सकता है !


पीएम किसान निधि योजना के पैसे को खाते में कैसे पता करें!

पीएम योजना की वेबसाइट पर जानकारी कैसे भरे

1. सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री किसान pm kisan निधि की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा!


2.इसके लिए पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।


3.यहां पर दाईं तरफ 'Farmers Corner' का ऑप्शन मिलेगा।


4.अब यहां ‘Beneficiary Status' check  बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात। अब यहां नया पेज खुल जाएगा।


5.इज पेज पर आप अपने आधार नंबर, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करें।

6.आपने जिस कीसी विकल्प का चुना है किया है, उसकी पुरी जानकारी यहां पर भंरे । इसके पश्चात 'Get Data' के बटन पर क्लिक करें।

7.इस पर  क्लिक करतें ही  लाभार्थी किसान के सभी किस्तों का विवरण स्टेटस सामने स्क्रीन पर आ जाएगा। जिससे आप जान सकते हैं की कौन-सी किस्त, कब आपके खाते में भेजी गई और किस बैंक खाते में क्रेडिट हुई थी।


पीएम किसान निधि योजना की किस्त खाते में जमा नहीं होने पर कहां पर शिकायत दर्ज करें?


Pm kisan yojna की  किस्त धीरे-धीरे सभी लाभार्थी किसानों के खातों में भेजी जा रही है। परन्तु किसी कारण वश अगर कुछ दिनों में यह किस्त आपके बैंक खाते में जमा नहीं होती है, तो उसके बाद आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। पी.एम. किसान सम्मान योजना से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने एवम् इस योजना के विषय में कोई भी समस्या होने पर  शिकायत करने के हेतु  हेल्पलाइन नंबर एव ईमेल आईडी उपलब्ध  है। 


Pm Kisan Nidhi Yojana- FAQ


Question 1.पीएम किसान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर क्या है?


Answer.पहला Kisan helpline number- 155261 है! 

 

Question 2.Pm Kisan Yojana toll free number   bataen kaun se Hain.


 Answer.पीएम किसान यो टोल फ्री नंबर 18001155266                   है!


Question 3. पी.एम. किसान स्कीम के लैंडलाइन नंबर कौनसा है! 

Answer.Kisan yojna ka landline number   -011-23381092, 011-24300606  है। 


Question 4.PM KISAN YOJNA  हेल्पलाइन नंबर कौन सा है 


Answer. नंबर 0120-6025109 है!


Question 5. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ईमेल एड्रेस कौन सा है!


Answer. ई-मेल आई.डी. pmkisan-ict@gov.in है!



Pm Kisan Nidhi Yojana में गलती कैसे चेक करें?


Pm Kisan yojna का पैसा अगर खाते में नहीं पहुंचता है, तो इसकी वजह कुछ चूक हो सकती हैं, जो जानबूझकर नहीं की गईं लेकिन फायदा पाने में आड़े आ रही हैं। पीएम किसान योजना के लाभार्थी तक पैसा न पहुंचने की एक वजह यह हो सकती है कि आधार नंबर की गलत जानकारी फीड हो गई हो या फिर उन्होंने आधार की जानकारी दी ही ना हो। कुछ अन्य कारणों से आधार कार्ड पर नाम एव पता गलत होना, आधार और बैंक अकाउंट नाम में अंतर होना, बैंक अकाउंट की गलत जानकारी या आधार ऑथेंटिकेशन का फेल होना आदि शामिल हैं। इसके अलावा गांव के नाम में गलती भी एक वजह हो सकती है। इसलिए किस्त पाने के लिए सभी अपने डिटेल्स को तुरंत सही से चेक करें और अगर कोई गलती है तो उसे ठीक करा लें।


किसान निधि योजना में आनलाईन गलती का सुधार कैसे करें?

किसान के  रिकॉर्ड का सुधार या तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) केंद्र पर जाकर के करा सकते हैं। अन्यथा आप PM KISAN Nidhi Yojana ki Official Website  ऑफिशियल वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in पर भी विजिट जा सकते हैं। इस kisan website पर इसके बाद मे 'फार्मर्स' कॉर्नर में beneficiary status" बटन पर click करना होगा। इसके पश्चात् यहां पर आधार नंबर,फोन नंबर एवं अकाउंट नंबर का विकल्प दिखाई देगा। वहां इस वेबसाइट पेज पर आप देख सकते हैं,कि आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी व सूचना सही है या नहीं है। आधार न.दर्ज नहीं है तो,उसे आप दर्ज करें, इसमें त्रुटि है तो सही आधार कार्ड नंबर सबमिट करें ।

इसी प्रकार से आप अन्य जानकारियों की डिटेल को भी पूरी तरीके से जांच लें इसमें अगर किसी प्रकार से आपकी जानकारी मैं कोई गलती है तो उसे सुधार करके नीचे दिया गया कैप्चा कोड डालकर फिर से से सबमिट कर दे, आपका आवेदन किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट के अनुपलब्ध होने पर रुका हुआ है तो आप वह डॉक्यूमेंट जिसे आधार कार्ड बैंक खाता पासबुक या मोबाइल नंबर तो उसे आप ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते हैं खाता संख्या अगर गलत दर्ज हो गई है तो आप अपनी कृषि विभाग के कार्यालय में एवं लेखपाल से भी इस विषय में संपर्क कर सकते हैं जो कि आप को इस संबंध में उचित मार्गदर्शन करेंगे! 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान स्कीम में क्या परिवर्तन/चेंज (बदलाव) हुए हैं!

जब यह Kisan Samman Nidhi Yojana प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लांच की गई थी तो इसका लाभ सिर्फ 2 हेक्टर तक की जोत वाले सीमांत किसानों वह छोटे किसानों तक ही सीमित था परंतु बाद में  1 जून 2019 को किसान सम्मान निधि योजना का संशोधन किया गया एवं इसका विस्तार सभी Kisan परिवारों तक किया गया और सभी किसानों को इस में सम्मिलित किया गया भले ही उनके खेती की जमीन का क्षेत्रफल कितना ही  हो! अर्थात तब से कितने ही हेक्टर जमीन जोत वाला किसान इस  योजना मैं लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है, योजना के अंतर्गत लाभ 6000 रुपये प्रतिवर्ष प्रति किसानपरिवार को मिलेंगे जो कि 2000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाएंगे!


PM Kisan yojna के तहत अब इन्हीं किसान परिवारों को वित्तीय लाभ उपलब्ध हो रहा है, जिन के नाम से खेत की जमीन है। या नी अब पहले जैसे  पुश्तैनी भुमी में हिस्सेदारी का हक रखने वालों को PM Kisan स्कीम का लाभ नहीं मिल पाएगा, हालांकि इसका असर Kisan yojna से जुड़े पुराने लाभार्थियों पर नहीं होगा।


अगर सिंगल जोत वाली, जमीन में कई Kisan परिवारों के नाम हैं, तो ऐसे में योजना की गाइड लाइन के अंतर्गत ऐसे प्रति पात्र किसान परिवार को अलग-अलग से 6000 रुपये का लाभ उपलब्ध प्राप्त होगा! फिर चाहे खेती की वो जमीन गांव में हो या शहर में हो, लाभ मिलेगा, एक बात और सावधानी से ध्यान कर लें, कि पी.एम. किसाननिधी योजना का लाभ प्राप्त लेने के लिए अब आधार नंबर Aadhaar Number-आवश्यक रूप से अनिवार्य किया गया है।


 किसान सम्मान निधि योजना (PM  yojna) से संबंधित किसी भी जानकारी व सुचना को प्राप्त करने के लिए या किसी असुविधा परेशानी होने की स्थिति में शिकायत करने के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी उपलब्ध करवाए गए हैं!

    


Comments

Popular posts from this blog

My image collection free

मानव आँखों के इन खोज: वह 50 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे Human Eye: 50 Fascinating Facts You Didn't Know

गटर से निकला 21 लाख का सोना, पुलिस भी हैरान!