ये 5 रुपये का सिक्का सिविल एविएशन 1911 से 2011-5 Rupees civil aviation coin
5 Rupees civil aviation coin
यह 5 रुपये का सिक्का वर्ष 1911 से 2011 तक सिविल एविएशन को हमारे देश में 100 वर्ष पूरे होने पर जारी किया गया था, यह एक Circulating commemorative कोईन है, एवम इसको 2011 में जारी किया गया था, इसके निर्माण में मुख्य धातु निकल ब्रास का उपयोग किया गया है,इस सिक्के का वजन 6 ग्राम होता है, एव इसकी थिकनेस 2 एम.एम. की होती है, इसका डायमीटर/व्यास 23 M.M. होता है,यह शेप में -एक गोलाकार का सिक्का है,जिसकी Edge-Reeded होती है!
5 रुपये सिविल एविएशन के सिक्के के बनावट के बारे में जानकारी-2011-5 Rupees civil aviation coin(1911-2011)
सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है, इसके लिए सत्यमेव जयते लिखा है, इसके नीचे रुपए का सांकेतिक निशान एवं 5 का अंक अंकित किया गया है, सिक्के के किनारे की तरफ हिंदी भाषा में भारत लिखा गया है, एव दूसरी तरफ के किनारे पर INDIA अंग्रेजी भाषा में लिखा है!
सिक्के को पलटने पर इसके दूसरी साइड पर उड़ते हुए हवाई जहाज चित्र बनाया गया है, जिसके नीचे 100 का अंक अंकित किया है, इसके नीचे civil aviation India1911-2011 अंग्रेजी भाषा में अंकित किया गया है, एव इसके नीचे इसका मीटिंग मार्ग बनाया हुआ है, सिक्के की ऊपरी तरफ भारतीय नागर विमानन शताब्दी वर्ष अंकित किया है!
5 रुपये सिविल एविएशन के सिक्के के कीमत के बारे में जानकारी-2011-5 Rupees civil aviation coin Price(1911-2011)
वर्ष 2011 में जारी होने के कारण यह सिक्का एक सामान्य केटेगरी का है, जो हमें हमारे आम लेनदेन में देखने को मिल जाता है, इस Coin की price- Unc कंडीशन में फिलहाल 10 से 15 रुपये तक हो सकती है! लेकिन यह सिक्का और इसकी कीमत खरीददार की आवश्यकता पर निर्भर करती है, इस Coin को अपने संग्रह में शामिल करें, क्योंकि यह एक यादगार सिक्का है! और अगर इसमें कोई आपके पास डिफेक्टिव कोईन हो तो उसकी बहुत अच्छी कीमत भी आपको मिल सकती है!
Comments
Post a Comment