1 रुपये का 1979 सिक्के के बारे में जानकारी!



1 Rupee Coin 1979 -

इस प्रकार के 1रुपये के सिक्कों को वर्ष 1975 से लेकर वर्ष 1982 तक जारी किया गया था! इससे पहले भी यह सिक्के जारी किए गए थे, वर्ष 1962 से लेकर 1970 में लेकिन तब उन सिक्कों का वजन 10 ग्राम होता था, वह इनसे आकार में मोटे होते थे, वह भी कॉमन सरकुलेशन कोईन थे, लेकिन यहां दर्शाये गये इस सिक्के का वजन 8 ग्राम होता है, इस सिक्के को बनाने के लिए कॉपर निकल के धातु amcका उपयोग किया जाता है, इसका डायमीटर 28 एम.एम. होता है, एंव इसकी थिकनेस 2 M.M. होती है! यह आकार में राउंड(गोल आकार का) होता है इसकी EDGE- सिक्योरिटी ऐज होती है! इस प्रकार के सिक्के काफी चर्चा में रहे हैं, एवम् समय समय पर  बहुत से लोगों में इनकी कीमत के बारे में अपवाद  रहा है!




1 Rupee Coin  1979/Design information


इसके के एक तरफ बिल्कुल बीच में 1 का अंक बनाया गया है, और इसके दोनों तरफ के किनारों पर गेहूं की बालियां बनाई गई है,सिक के ऊपरी तरफ हिंदी भाषा में रुपया लिखा हुआ है,और एक के अंक के नीचे अंग्रेजी भाषा में RUPEE लिखा हुआ है, इसके नीचे इसको बनाए जाने का MINT वर्ष 1979 लिखा हुआ है! सिक्के को पलटने पर इसके पीछे बीच में बड़ी अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है, एव सिक्के के एक तरफ के किनारे पर भारत और दूसरी तरफ के किनारे पर INDIA लिखा हुआ है, एवम् सिक्के के दोनों तरफ़ किनारों पर आकर्षक डिजाइन बनाई गई है !


1 रुपये का सिक्का सन् 1979 मे बने इस सिक्के की किस्मत के बारे में जानकारी!


इन सिक्कों में वो सिक्के के स्केयरमाने जाते हैं, यानी कीमती माने जाते हैं! वह पहला सिक्का है ,वर्ष 1962 में बना हुआ सिक्का, इस सिक्के की यू.एन.सी. कीमत 200 से 250 रुपये तक  हो सकती है, और अगर कुछ कंडीशन थोड़ी बहुत सही ना हो तो कीमत 80 से लेकर रुपये100 तक हो सकती है, इसके अलावा वर्ष 1971 से लेकर  लेकर 1974 तक बनाए गए सिर्फ, प्रुफ सेट Sikke बनाए गए थे, ये माना जाता हैं,एव इनमें से सिंगल सेट की कीमत 3000 से लेकर 5000 रुपये तक हो सकती है, इसके अलावा जो सिक्के 


वर्ष 1970 में जारी किए गए थे,उन सिक्कों की कीमत 4500 लेकर ₹6000 तक हो सकती है! और आप को दर्शाया जा रहा है, यहां पर जो सिक्का जो मुख्य सामान्य कौईन है,एव इसकी कीमत 15 से 20 तक हो सकती है, 


दोस्तों इंटरनेट बहुत सारी वीडियो में पुराने सिक्कों की कीमत और पुराने नोटों की कीमत लाखों रुपए जाती है! लेकिन आप किसी प्रकार की भ्रांति और फ्राड में ना आए, और आप भी सही जानकारी प्राप्त करें एवम् किसी को भी अपने पुराने Sikke और नोट उसकी रियल पहचान,सही जानकारी के बिना नहीं भेजें, इसके बारे में अभी रिजर्व बैंक ने भी सभी लोगों को आगाह किया है!

Comments

Popular posts from this blog

My image collection free

मानव आँखों के इन खोज: वह 50 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे Human Eye: 50 Fascinating Facts You Didn't Know

गटर से निकला 21 लाख का सोना, पुलिस भी हैरान!