यह कहानी पढ़ें जीवन के बाद अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को निभाना चाहे तो टर्म इंश्योरेंस के फायदे जान लें! SBI Term Insurance Policy Accidental Policy

 

Pofnews.com



आज हर व्यक्ति को लिए टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी
 क्यों लेनी चाहिए!

एक्सीडेंटल इंश्योरेंस होटल इंश्योरेंस के लिए इस घटना का जिक्र आवश्यक है! एक सब्जियों का ट्रक चलाने वाला ड्राइवर हंसराज जिसकी उम्र 25 वर्ष थी, उसकी कम उम्र में शादी होने के कारण उसकी 3 बेटियां थी, और वह अपना घर जैसे तैसे चला रहा था! एक रोज एक रात उसके ट्रक की दुर्घटना हो गई,उसके साथ एक और लड़का प्रवीण भी मारा गया,प्रवीण की शादी नहीं हुई थी, लेकिन हंसराज का पुरा परिवार इस दुर्घटना से पूरी तरह टूट गया था! मेरे लिए इस घटना में सोचने वाली बात यह थी, कि कैसे अब उसकी पत्नी जिएगी, कैसे उसका रोज का खाना खर्चा चलेगा, कैसे उन बच्चियों की पढ़ाई होगी और कैसे उनकी शादी होगी, कैसे हंसराज की पत्नी अपना बाकी जीवन गुजारेगी, परंतु अगर हंसराज ने या उसके कंपनी के मालिक ने अगर उसका term insurance करवाया होता तो, उसके मरने के बाद उसके परिवार को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता,


Term insurance nahin hone se kya nuksan ho sakte hain aur fayde ke bare mein jankari sab jante Hain

Pofnews.com


SBI का ACCIDENTAL INSURANCE या यूं कहें कि एसबीआई का TERM INSURANCE PLAN जैसे इंश्योरेंस का एक साल का insurance premium का सालाना खर्चा 1000 रूपये तक लगभग होता है,जिसके एवज में 20 लाख तक का कवर insurance cover,  accidental claim का मिलता है,यानी जो भी इंश्योरेंस करवाता है! अगर उसकी किसी natural दुर्घटना में मृत्यु हो जाए तो,उसके बाद उसके परिवार को claim amount की राशि बीस लाख रुपए मिलती है, 


हर इंश्योरेंस में यह क्लेम की policy premium amount के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है,हंसराज की मृत्यु के साथ प्रवीण भी मारा गया था, लेकिन प्रवीण जैसे युवा को जिन पर परिवार की जिम्मेदारियां नहीं है, इसलिए वह इसे नजरअंदाज कर देते हैं,परंतु ऐसे युवा लोगों को अपने जीवन के उचित समय पर या जल्दी एक्सीडेंटल टर्म इंश्योरेंस प्लान का बीमा करवाना चाहिए,

Pofnews.com


क्योंकि उनको बहुत कम सालाना प्रीमियम राशि में टर्म इंश्योरेंस मिल जाता है,और जो लोग अपने  व्यवसायिक कार्यो में वर्कर रखते हैं,तो उन्हें एसबीआई बैंक के बीमा योजना1000 कि सालाना राशि में 20 लाख तक का कवर मिलने वाली insurance policyमिल जाएगी! यदि हंसराज ने बीमा कराया होता तो, क्लेम के रूप में उसे उसकी पत्नी उसके बच्चों के प्रति वह अपनी जिम्मेदारियों को अपने बाद भी निभाने के लिए कार्य कर सकता था, या यूं कहें कि वह अपनी जिम्मेदारी अपने मरने के बाद भी निभा सकता था।


Term insurance और accidental insurance बहुत जरूरी है, क्योंकि सभी लोगों के परिवार साधन संपन्न नहीं होते और जो लोग सामान्य श्रेणी या मध्यम श्रेणी के हैं,उन्हें तो आजकल के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उनकी मासिक कमाई तो उतनी ही है,लेकिन महंगाई के कारण आज हर वस्तु और सुविधा की कीमत बढ़ गई है, 


इन सब में खासकर हर इंसान के जीवन में कुछ विशेष कार्य होते हैं, जिनमें मुख्य रुप से अपने माता-पिता की सेवा,अपने बच्चों की education अपने परिवार के लिए घर और बच्चों की शादी इत्यादि लेकिन जिंदगी में कब क्या होगा यह अनिश्चितताओं से भरा है, न जाने कल क्या होगा यह कोई इंसान नहीं जानता। 

Pofnews.com


आप भी इस term insurance या accidental insurance को नजरअंदाज कभी भी ना करें जल्द ही अपनी सुविधा अनुसार yearly insurance amount जो आप आसानी से दे सके, इसके लिए आप 2000000 लाख के क्लेम वाला टर्म इंश्योरेंस, 50 लाख के क्लेम का टर्म इंश्योरेंस या 1 करोड़ के क्लेम वाला टर्म इंश्योरेंस भी ले सकते हैं,


 इसका जो प्रीमियम होता है ,उसका प्रतिदिन का खर्चा बहुत ही कम होता है ,यानी 20 या 30 रूपये के लगभग माने तो भी आप 900 रूपये महीने के insurance premium अनुसार 10000 से 11000 रुपए सालाना प्रीमियम में अच्छी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं, insurance बीमा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक आवश्यक विषय है,जिसे हम सबको समझना चाहिए,


आशा करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से आप टर्म इंश्योरेंस को गंभीरता से लेंगे!


Comments

Popular posts from this blog

My image collection free

मानव आँखों के इन खोज: वह 50 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे Human Eye: 50 Fascinating Facts You Didn't Know

गटर से निकला 21 लाख का सोना, पुलिस भी हैरान!