हथियार लहराते हुए फेसबुक पर पोस्ट डालना बड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार-Police action on Facebook post

  फेसबुक पोस्ट पर पुलिस की कार्यवाही


प्रतीकात्मक चित्र-

यह घटना राजस्थान की है!

हाथों मे हथियारों व उकसावे वाले कमेंट्स के साथ खुद की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने बाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने सख्ती से निपटने को तैयारी कर ली है। पिछले कुछ दिनों से आ रही शिकायतों के बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश में जिला पुलिस 

सेल टीम ने ऐसे कुछ लोगों और उनकी धरफ्कड़ प्रारंभ कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस गांव  में फेसबुक पर हथियारों के साथ प्रदर्शन करती हुई अपनी फोटो अपलोड करने बाले युवक मुकुल किशोर (परिवर्तित नाम) को पकड़कर उसका मोबाईल को जांच किया  तो 

उसकी फेसबुक आईडी में पिस्तौल हाथ में लिए हुवे निशाना तानते हुए ,खुद को फोटो के साथ स्टेट्स पर डालते हुवे वायरल की हुई पायी गई है, मुकुल किशोर ने अपने स्टेटस में लिखा था, जब जिगर और हृथियार दोनों एक साथ हो तो लोग डरते नहीं कांपते भी है, हमसे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इस संबंध में अभी कार्यवाही जारी है,

इस घटना से उन सभी लोगों को यह जान लेना चाहिए कि ऐसे पोस्ट फेसबुक पर डालना समाज के लिए नकारात्मक प्रभाव डालने वाले होते हैं, और इस प्रकार की पोस्ट से उन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है,


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।