बच्चो ने पुलिस से कहा कर लेंगे आत्महत्या. अगर नहीं मिला पिता को इंसाफ.

प्रतीकात्मक चित्र
उत्तर प्रदेश मे अलीगढ़ केथाना टप्पल इलाके में पिता की आत्महत्या के
बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस
प्रशासन के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
दोनों बच्चों ने वीडियो जारी कर बताया कि
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जब वह
पुलिस थाने पहुंचे तो उन्हें दुत्कार कर भगा
दिया गया। उन्हें एसएसपी से भी नहीं मिलने
दिया गया। इस पर दोनों ने पुलिस प्रशासन को
अल्टिमेटम दिया था, कि अगर 72 घंटे में

आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे
आत्महत्या कर लेंगे। बच्चों का वीडियो सोशल
- मीडिया पर आने के बाद हड़कंप मच गया।
मामला अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के ग्राम
पंचायत हजियापुर के माजरा बलुआपुर का है।
- यहां गांधी स्मारक इंटर कॉलेज भरतपुर बझेड़ा
में कृष्ण दत्त शमां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे।
शर्मा ने बीते दिनों जहरीला पदार्थ खा लिया,
जिसके बाद इलाज के दौरान कैलाश अस्पताल
में उनकी मौत हो गई। मरने से पहले मृतक ने
प्रतीकात्मक चित्र

एक लाइव वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल ओर
बाबू पर आरोप लगाया था। टप्पल थाने में
परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक
कृष्ण दत्त शर्मा सोमवार को कॉलेज गए थे।
वेतन भुगतान के लिए उपस्थिति दर्ज करने के
नाम पर प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल बाबू धर्मवीर ने
दो लाख रूपये मांगे थे। रुपया न होने की बात
कहने के बाद उनके साथ मारपीट की गई थी।
इससे क्षुब्ध होकर घर पहुंचने के बाद शाम को
कृष्ण दत्त शर्मा ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

एसपी ने इस सन्दर्भ मे , केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी मिलने पर परिवार वाले पहले जट्टारी
और फिर जेवर ने निजी कैलाश अस्पताल ले
गए जहां रात 10 बजे कृष्ण दत्त शर्मा की मौत
हो गईं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा
ने बताया कि थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी
चौकी अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो एक
स्कूल के अंदर कार्यरत था। जहां मृतक का
एक वायरल वीडियो के साथ सुसाइड नोट भी
मिला था।

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

'पुष्पा 2' में खतरनाक होगा नये विलेन का रोल Allu Arjun,Fahadh Faasil Fight in Pushpa 2 की ये जानकारी उड़ा देगी होश।