20-पैसे 1968 के कमल के निशान वाले सिक्के के बारे मे जानकारी

20 Paise 1968 Lotus Mark Coin Price and Details 

20 Paise 1968 Lotus Mark Coin Price and Details


20 Paise 1968-Lotus के Mark वाले Coin. यह एक Standard circulation Coin हैं. जिसको 1968 से 1971 कै वर्ष मे Release यानी जारी किया गया था! इसको बनाने कै लिए निकल ब्रास के Metal का Use किया जाता था ! इस Coin का Weight- 4.6 ग्राम होता हैं.और इसके Diameter का माप  22 M.M. के approx होता है. इस Sikke Ki Thickness 1.75 M.M.होती है. यह Round शेप का Coin है. ओर इसकी EDGE-Milled  होती हैं.
 इन Sikko को मुख्य रूप से कोलकाता मुंबई और हैदराबाद मिंट मे बनाया गया था .20 पैसे का पहला सिक्का सबसे पहले वर्ष 1968 में जारी हुआ था.और इससे पहले 20 पैसे ke सिक्के कभी चलन मे नहीं रहे थे. और इस Sikke पर हमारे राष्ट्रीय पुष्प कमल की आकृति को अंकित किया गया हं. 30 जून 2011 को हमारे देश मे 25 पैसे व उससे नीचे के मूल्य के सिक्के आम चलन में नहीं रहे यानी इन्हे Demonetized- कर दिया गया था.

20 पैसे 1968 कि जानकारी-20 Paise Coin Design and Details 


इस Coin की Design and Details सिक्के के एक तरफ बीच में कमल की आकृति बनी हुई है. और इसके नीचे वर्ष 1968 अंकित किया गया है. और इसके नीचे इस सिक्के को बनाए जाने वाले मिंट का निशान अंकित है. Sikke-  के किनारे की एक तरफ हिंदी में पैसे लिखा हुआ है और दूसरी तरफ English में Paise लिखा हुआ है. सिक्के के ऊपर के किनारे पर 20 का अंक अंकित है. इसके को पलटने पर दूसरी और मध्य में अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई है. और एक तरफ के किनारे पर हिंदी में भारत और दूसरी तरफ के किनारे पर English में INDIA लिखा हुआ है. इन सिक्के के अशोक स्तंभ की आकृति क नीचे सत्यमेव जयते नहीं लिखा गया था.

20 Paise Coin 1968 Price Details and Value ki jankari-20 पैसे कै सिक्के कि किमत-

एक information कै अनुसार सन् 1967 के 20 पैसे Ke पैटर्न कोइन को टोडीवाला  ऑक्शन कै एक नीलामी में 70000 रूपये  तक की कीमत मे बेचा गया था!ओर एक अनुमान कै अनुसार आज कैै समय में 20 पैसे के 1967 कै इस पैटर्न कॉइन की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए तक मानी जाती है़ंं. लेकिन इनसे अलग  20 पेसे के unc कंडीशन के सिक्के जो कोलकाता मिंट द्वारा जारी किए गए थे, वर्ष 1968 व 1969 मे उन सिक्कों की कीमत ₹100 रूपये तक हो सकती है.ओर इसके अलावा 20 पैसे कै साधारण सिक्कों की कीमत ₹5 - ₹20 तक हो सकती हैं.ओर ऐसे पुराने सिक्कों की कीमत उनकी किसी खास विशेषता उनकी रेयरनेस दुर्लभता कै कारण कम या ज्यादा भी हो सकती हैं.

10 Paise Coin 1966 Design Details and Price

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

सबसे अच्छा तरीका स्टाक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए कौनसा है,Best time for investment in stock market