1/2 रूपया-आधा रुपया 1954 का सिक्का व आधा रुपया किमत के बारे मे जानकारी

1/2 HALF RUPEE Coin 1954 Aadha Rupya Design Details and HALF RUPEE Coin Price 
1/2 HALF RUPEE Coin 1954 Aadha Rupya Design Details and HALF RUPEE Coin Price


यह 1/2 HALF RUPEE Coin Standard circulation Coin हैं. और इस प्रकार के Coin वर्ष 1950 से 1956 के समय अंतराल में जारी किए गए थे. इन Sikko को बनाने के लिए Nickel-Metal का उपयोग किया जाता था. और इस Sikke का वजन 7.78 ग्राम होता है. और इसका डायमीटर 24 एम.एम. होता हैं.तथा इसकी Thickness 1.75M.M.होती हैं. यह आकार में Round शेप का Sikka होता हैं.उस समय इस प्रकार के सिक्कों को मुख्य रूप से Mumbai Mint व Kolkata Mint मे बनाए जाते थे. इस प्रकार के आधा रूपया के सिक्कों को भारत में आम बोलचाल में आठ आना कहा जाता था.और इसके पश्चात वर्ष 1964 के बाद के समय में इन सिक्को को 50 पैसे कहा जाने लगा था.


1/2 HALF RUPEE Coin 1954 Aadha Rupya Design Details

1/2 HALF RUPEE Coin 1954 Aadha Rupya Design Details and HALF RUPEE Coin Price

इसके एक तरफ की Side पर Center में 1/2 (एक बटा दो) अंकों में अंकित किया गया हैं. और इसकी दोनों तरफ बराबर में किनारों की तरफ गेहूं की बालियां बनी हुई है. इसके नीचे English में RUPEE लिखा हुआ है. और इसके नीचे  मिंटिंग YEAR 1954 अंकित है. इस सिक्के की ऊपरी तरफ "आधा रुपया" हिंदी में लिखा हुआ है.

इस सिक्के को पलटने पर दूसरी ओर इस के बीच में अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई है. और उसके नीचे star का मार्ग बना हुआ है. इसके किनारो की तरफ से चारों ओर GOVERNMENT OF INDIA इंग्लिश में लिखा हुआ है.

1/2 HALF RUPEE Coin 1954 Aadha Rupya  Coin Price- आधा रूपया सिक्के कि कीमत



आधा रूपया के सिक्कों मै जो सिक्के वर्ष 1950 मे कोलकाता मिंट में बनाए गए हैं. वह Rare माने जाते हैं. जिनकी UNC Conditions मै कीमत 1000 से 1500 तक मानी जाती है. और इसी प्रकार कै वर्ष 1955 मै जो Coin मुंबई Mint मे जारी हुए थे.वह भी Valuable Coins होते है. इन Sikko की UNC Conditions मे Price 1500 से 2000 रुपये तक हो सकती है.या मानी जाती है.

इसके अलावा वर्ष 1956 में वर्ष 1951 में और वर्ष 1956 मै जो आधा रूपया  कै Sikke जारी किए गए थे. वह सिक्के ज्यादा कीमत कै नहीं होते. या यूं कहें कि वह Rare-Coin की श्रेणी मै नहीं आते हैं .जिनकी अगर आप कीमत की बात करें. तो यह सिक्के 10 से 15 रूपये तक की कीमत मे बेचे जा सकते हैं.या बिक सकते हैं.

सामान्य श्रेणी कै आम चलन के सिक्कों की कीमत ज्यादा नहीं होती है. क्योंकि यह आमतौर पर संग्रह कर्ताओं कि पास बहुत मात्रा मे पाए जाते हैं.सिक्कों की कीमत कै बारे मे जो भी जानकारी हमारी पोस्ट में हमारी वेबसाइट पर आती है. वह इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों  कै आधार पर होती है. जो कि Sikko की रेयरनेस. अन्य कारणों से कम या ज्यादा भी हो सकती हे. अतः पाठक अपने विवेक से काम लें.

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

अपनी पत्नी के लिए ‌बेस्ट makeup product select करने के 10 टिप्स

सबसे अच्छा तरीका स्टाक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए कौनसा है,Best time for investment in stock market